.

जादू की झप्पी देने आ रहे हैं जादूगर Jitendra उर्फ जीतू भैया

वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory) से मशहूर हुए जीतू भैया (Jitendra Kumar) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं. एक्टर 'पंचायत' के सीजन 2 (Panchayat Season 2) के बाद अब जादूगर (Jeetu Bhaiya in Jaadugar) बनकर पर्दे पर करामात दिखाने वाले हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Jun 2022, 12:32:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory) से मशहूर हुए जीतू भैया (Jitendra Kumar) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं. क्योंकि अब ये स्टार बन गए हैं और लोगों को इनकी फिल्मों और सीरीज का इंतजार रहता है. हाल ही में रिलीज हुई 'पंचायत' के सीजन 2 (Panchayat Season 2) में सचिव जी बनकर जीतू भैया (Jeetu Bhaiya) ने जो कमाल की एक्टिंग की, वो शानदार रही. जिसके बाद अब एक्टर जादूगर (Jeetu Bhaiya in Jaadugar) बनकर पर्दे पर करामात दिखाने वाले हैं. जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर भी कर रहे हैं. 

हाल ही में फिल्म (Jaadugar poster) का एक पोस्टर शेयर किया गया है. जिसमें जीतू भैया को नीचे बैठे देखा जा सकता है और उनके पीछे एक फ्रेम दिख रहा है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फ्रेम में दिख रहा शख्स कुर्सी के पीछे खड़ा है और हाथ फैलाए हुए हैं. वहीं, सामने की तरफ फिल्म का नाम 'जादूगर' बड़े अक्षरों में लिखा है. बता दें कि ये पोस्टर नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'जीतेंद्र कुमार जादूगर में दिखेंगे, ये याद दिलाते हुए आपको जादू की झप्पी भेज रहे हैं. अपने कैलेंडर्स में नोट कर लें. 15 जुलाई (Jaadugar release date) जादू से भरी होने वाली है.' बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Jaadugar on Netflix) पर ही रिलीज की जाएगी. 

आपको बता दें कि इस फिल्म 'जादूगर' में जीतेंद्र उर्फी जीतू भैया के साथ जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) और आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) लीड रोल (Jaadugar starcast) में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को समीर सक्सेना डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि बिस्वपति सरकार ने इसे लिखा है. इस फिल्म के लिए तो फैंस एक्साइटेड हैं ही. लेकिन अगर जीतू भैया की उन फिल्मों की बात करें, जिनसे उन्हें आज ये मुकाम हासिल हुआ है. तो उनमें 'चमन बहार', 'लव गोल्स', 'टीवीएफ बैचलर्स' का नाम भी शामिल है.