.

आमिर खान से लेकर अभय देओल तक, जानें 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद पर किसने क्या कहा!

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है, जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Oct 2016, 10:15:21 PM (IST)

मुंबई:

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर हो रहे विवाद में अब कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का नाम जुड़ गया है। इस विवाद पर गुरुवार को जोया अख्तर ने कहा कि फिल्म और फिल्ममेकर्स को इस तरह से टारगेट करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, आमिर खान ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। इमरान खान ने डर की वजह से कुछ भी बोलने से मना कर दिया तो वहीं, अभय देओल ने विरोध का समर्थन किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कहा, 'एक फिल्म की रिलीज़ से अगर आतंकवाद खत्म हो जाता तो हम बहुत सारी फिल्में पहले भी बैन कर सकते थे।'  

ज़ोया अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में यह कहा, 'उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, कोई कानून नहीं तोड़ा। उन्हें सरकार वीज़ा देती है। वह कानूनी तौर पर यहां काम करते हैं।'

It is very unfortunate that a film, and a filmmaker gets targeted like that: Director Zoya Akhtar on #ADHM controversy pic.twitter.com/36QtszoKcA

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

He didn't do anything wrong, he has not broken the law. Visas are being granted by Govt, its legal for people to work here: Zoya #ADHM pic.twitter.com/Bab6zkO9Az

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

डायरेक्टर जोया ने आगे कहा, 'उन्होंने फिल्म की शूटिंग तब की थी, जब हालात शांत थे। आज फिल्म की रिलीज़ के वक्त सभी को तंग किया जा रहा है?'

He shot the film at a time when the situation was pleasant. Today at the time of film's release he is being bullied: Zoya Akhtar #ADHM pic.twitter.com/BHwPv7WzH7

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

वहीं, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस विवाद से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'आप इस बारे में मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) से बात करें। बता दें कि MAMI ने इस साल किसी भी पाकिस्तानी फिल्म का प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है।'   

You should ask MAMI (Mumbai Academy of the Moving Image) about this: Aamir Khan on MAMI to not exhibit any Pak film in this year's edition pic.twitter.com/EhcVCHYXBt

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

कल्कि कोचलीन ने पाक फिल्मों के प्रदर्शन न करने के फैसले पर कहा, 'किसी भी तरह की सेंसरशिप और पूरी दुनिया में फिल्मों को देखने में सक्षम न होना दुख की बात है।'

Censorship of any kind, or not being able to see films from all over world is very sad:Kalki Koechlin,Actor on MAMI to not exhibit Pak films pic.twitter.com/uqsK0BFGf8

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

अभय देओल ने विवाद पर कहा, 'अगर पाकिस्तान से संबंधित कोई भी प्रतिबंध लगाने से हमारे जवानों को मदद मिलती है तो मैं उसका समर्थन करता हूं।'

#WATCH: "If you want to ban anything to do with Pak,then go the distance. Don't just ban filmmakers", says Abhay Deol on #ADHM controversy pic.twitter.com/OiGMTRUwu8

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

वहीं, इमरान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मैं अगर कुछ बोलूंगा तो लोग मेरा घर जला देंगे। मैं लोगों के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहता हूं, इसलिए अपने विचारों को खुद तक ही रखूंगा।'

"I don't want to get beaten up or threatened, will keep my opinion to myself" says Actor Imran Khan on #ADHM controversy pic.twitter.com/6EjUtNCSKX

— ANI (@ANI_news) October 20, 2016

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है, जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस सहित कई संगठनों ने फिल्म नहीं रिलीज होने की धमकी दी है। एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वे फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे और उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगे, जहां फिल्म चल रही होगी।