.

पाकिस्तानी कलाकारों पर ये क्या बोल गए सैफ?

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध को लेकर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है। जहां एक ओर अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान इनके पक्ष में खड़े हुए नजर आए, वहीं अनुपम खेर ने इनका विरोध जताते दिखे।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2016, 11:43:19 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध को लेकर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है। जहां एक ओर अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान इनके पक्ष में खड़े हुए नजर आए, वहीं अनुपम खेर ने इनका विरोध जताते दिखे।


सैफ अली खान ने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री सीमा पार से आई प्रतिभाओं का स्वागत करती है, लेकिन यह सरकार का फैसला होगा कि यहां किसे काम करने की अनुमति है।बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शुमार सैफ मनसे द्वारा भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर खुलकर बोलने वाली हस्ती बन गए हैं।

आपको बता दें कि उरी हमले के बाद पिछले सप्ताह मनसे ने फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी। और कहा था अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी उनकी फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे।

GQ Men of the year awards की पूर्व संध्या पर 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि हम कलाकार हैं, हमें प्यार और शांति के बारें में बात करनी चाहिए। यह फैसला करना सरकार का काम है कि यहां कौन काम करेगा और कौन नहीं ।