.

स्तनपान कराने की तस्वीर पर केरल HC के फैसले से खुश हैं गिलू जोसेफ

मलयालम पत्रिका 'गृहलक्ष्मी' के फरवरी अंक के कवर पेज पर स्तनपान कराती मॉडल गिलू जोसेफ केरल हाई कोर्ट के फैसले से खुश हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jun 2018, 05:09:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

मलयालम पत्रिका 'गृहलक्ष्मी' के फरवरी अंक के कवर पेज पर स्तनपान कराती मॉडल गिलू जोसेफ केरल हाई कोर्ट के फैसले से खुश हैं।

जोसेफ ने कहा, ' मैं फैसले से बेहद खुश हूं क्योंकि हम एक ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां कला को हमेशा सही नजरिये से नहीं देखा जाता। व्यक्तिगत तौर पर मैं एक शरीर से ज्यादा हूं।'

बता दें कि स्तनपान कराती मॉडल की तस्वीर छापने के लिए केरल हाईकोर्ट में एक वकील विनोद मैथ्यू ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पत्रिका और मॉडल के खिलाफ याचिका दायर की थी।

हालांकि हाई कोर्ट ने इस मामले में 21 जून को फैसला सुनाते हुए कहा था कि कवर पेज पर छपी स्तनपान कराती फोटों में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिस पर आपत्ति जताई जाए। कोर्ट ने कहा कि अश्लीलता देखने वालों की आंखों में होती है।

गौरतलब है कि 2018 परवरी में 'गृहलक्ष्मी' पत्रिका के मलयालम अंक के कवर पर अविवाहित मॉडल गिलु जोसेफ की बच्चे को स्तनपान कराती एक तस्वीर लगी थी। जिस पर राज्य और सोशल मीडिया में विवाद हो गया था। हालांकि पत्रिका का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर भी स्तनपान कराने को जनता के बीच सामान्य बनाना था।

इसे भी पढ़ें: UPPCS Mains की रद्द हुई परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, 7 जुलाई को होगा हिंदी और निबंध का पेपर