.

योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के खिलाफ टिप्पणी करना रैपर हार्ड कौर पड़ा भारी, मामला दर्ज

हार्ड कौर ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' की है.

IANS
| Edited By :
21 Jun 2019, 11:25:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ अपनी पोस्ट को लेकर रैपर हार्ड कौर पर राजद्रोह सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाराणसी में वकील शशांक शेखर द्वारा आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह),153 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 505 (उकसाने का इरादा), और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.

हार्ड कौर ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' की है. उन्होंने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह के ट्वीट से नाराज हुए WWE स्टार ब्राक लेसनर, भेजा कानूनी नोटिस

इस मामले में जांच अपराध शाखा की सर्विलांस सेल को सौंप दी गई है. हार्ड कौर का वास्तविक नाम तरण कौर ढिल्लन है. वह पंजाबी और हिंदी रैप गायिका हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं.