.

गलवान शहीदों को बॉलीवुड सेलेब्स का सलाम, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार, महेश बाबू और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सहित कई अन्य हस्तियों ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

IANS
| Edited By :
17 Jun 2020, 06:47:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार, महेश बाबू और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सहित कई अन्य हस्तियों ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.अमिताभ बच्चन : "उन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया. भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को सलाम! जय हिन्द." अक्षय कुमार: "हैशटैगगलवानघाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

ऋतिक रोशन: "लद्दाख में जान जाने की जानकारी के बाद मेरा मन बहुत भारी है. हमारे रक्षा दल जमीन पर डटे हुए हैं. कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों को मेरी ओर से सर्वोच्च सम्मान. उनके परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना. दिवंगतों को शांति मिले."

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हुआ मुकदमा तो एकता कपूर बोलीं- शुक्रिया

अजय देवगन: "हर उस सैनिक को सलाम जिसने भारत के सीमा सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. जय जवान, जय भारत. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले बहादुरों. मेरी सहानुभुति आपके परिवारों के साथ है. हैशटैगगलवानघाटी."

महेश बाबू: "यह जानकर गहरा दुख हुआ कि हमारे सैनिक गलवान घाटी में शहीद हो गए. राष्ट्र के लिए आपका बलिदान हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी. हम आपकी बहादुरी और देशभक्ति को सलाम करते हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. जय हिन्द."

Salute every soldier who laid down his life protecting India’s border & honour. Jai Jawan, Jai Bharat 🙏RIP Brave Hearts 🙏🙏
My thoughts are with your families during this hour.#GalwanValley #IndianArmy

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 17, 2020

संजय दत्त: "गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के प्रति शोक. उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और भारतीय सेना को सलाम, जिन्होंने हमेशा देश को पहले रखा. हैशटैगजयहिंद"

It leaves me with a heavy heart to know of the lives lost in Ladakh & the unrest we are faced with. Our defence stands tall on ground. My highest respect to the martyred in the line of duty. Condolences & prayers for their families. May the departed & living find peace 🙏🏻

— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 16, 2020

तापसी पन्नू: "जैसा कि कोरोना हमसे लड़ने के लिए काफी नहीं था, अब हमें अपने बहादुर दिलों को भी खोना होगा! शहीद होने वाला हर सैनिक एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उन सैनिकों के परिवारों ने आने वाले लंबे समय के लिए अपनी शांति खो दी, ताकि हम सभी की नींद पूरी हो सके. ऋणी."

सोनाक्षी सिन्हा: "हम हमेशा आपके और उन सभी लोगों के ऋणी रहेंगे जो हमारे लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हैं. सर्वोच्च सम्मान के साथ, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना."

We will forever be indebted to you’ll and all those who fight for us putting their lives at stake. With utmost respect, deepest condolences to their families. #neverforget pic.twitter.com/la7IQHvJZf

— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 16, 2020

रकुलप्रीत सिंह: "क्या 2020 हमारा बस नुकसान करने के लिए है. हैशटैगगलवानघाटी में बहादुरों के शहीद होने की एक और खतरनाक खबर सामने आती है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. राष्ट्र आपको सलाम करता है, हैशटैगजयहिंद हैशटैगभारतीयसेना."

अभिषेक बच्चन: "गलवान घाटी में हमारे सैनिकों को सलाम और सम्मान. बलों के परिवारों और उनके भाइयों और बहनों के प्रति गहरी संवेदना. हैशटैगजयहिंद." हुमा कुरैशी: "हैशटैगगलवानघाटी में बहादुर जवानों के शहीद होने की खबर से दिल टूट गया है. हमारे जवानों के बलिदान के हम हमेशा ऋणी रहेंगे." काजल अग्रवाल: "हैशटैगगलवानघाटी में शहीद हुए हमारे भारतीय सैनिकों को एक बड़ी सलामी. ओम शांति. शहीद हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कृति सैनन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- RIP ना लिखो तो...

रितेश देशमुख: "मैं हर शहीद सैनिक को नमन करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. इन महान बेटों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. हमारे भाइयों. हैशटैगजयहिंदकीसेना." रोनित रॉय: "हैशटैगगलवानघाटी में उन सभी भारतीय सेना के जवानों को सलाम, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए जान गंवाई. उनके परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थना. अमर रहेगा वीर जवान! सलाम. जय हिन्द." हंसिका मोटवानी: "हमारे भारतीय सैनिकों को सलाम, जो हैशटैगगलवानघाटी में शहीद हुए. शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना." एशा देओल: "आपकी आत्मा को शांति मिले बहादुर जवानों."