.

'दबंग' और 'वॉन्टेड' जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग्स लिखने वाले लेखक जलीस शेरवानी का निधन

उत्तर प्रदेश मे कासगंज के रहने वाले जलीस फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Aug 2018, 11:07:30 PM (IST)

मुंबई:

लंबी बीमारी से जूझ रहे मशहूर लेखक जलीस शेरवानी का बुधवार को निधन हो गया है। उन्होंने सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग्स और गाने लिखे थे।

शेरवानी 'प्रतिघात', 'नटवरलाल', 'संग्राम', 'एक था राजा' और 'माफिया' जैसी फिल्मों को लिखने वाले और 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों के गाने से भी मशहूर हुए थे।

ये भी पढ़ें: कैटरीना ने बताया, किस वजह से साइन की सलमान की 'भारत' 

आखिरी बार उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने लिखे। इससे पहले वह सलमान खान की फिल्मों 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', 'वांटेड' और 'हैलो ब्रदर' के भी गाने लिख चुके हैं।

सलमान खान की फिल्म 'बागी: ए रेबल फॉर लव' के संवाद भी जलीस शेरवानी ने लिखे थे।

उत्तर प्रदेश मे कासगंज के रहने वाले जलीस फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

ये भी पढ़ें: भारतीय घरों में किचन के कपड़े सबसे गंदे: रिसर्च