.

पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी अरमान कोहली गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड की पिटाई के बाद थे फरार

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस प्रतिभागी अरमान कोहली को पुलिस ने अपनी लिव इन पार्टनर नीरू वाधवा के साथ मार-पीट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jun 2018, 08:50:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस प्रतिभागी अरमान कोहली को पुलिस ने अपनी लिव इन पार्टनर नीरू वाधवा के साथ मार-पीट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पिछले काफी समय से कोहली अपनी लिव इन पार्टनर को पीटने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार अरमान अपने दोस्त बाबा के लोनावाला वाले फार्महाउस में छुपे हुए थे।

पुलिस अरमान गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। अरमान पर 5 जून को नीरू के साथ मारपीट के मामले में IPC की धारा 323, 326, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़ें: लालू परिवार पर कसा शिकंजा, पटना में बन रहे मॉल को ED ने किया सील

गौरतलब है कि नीरू रंधावा अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। नीरू पिछले तीन साल से अरमान के साथ रिलेशन में थी और दोनों लिव इन में रह रहे थे।

एक इंटरव्यू में अरमान कोहली को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने रिवील किया था कि अरमान शराब के आदी हो चुके हैं। वो दिन भर में हद से ज्यादा शराब पीते हैं और इसलिए उन्हें अपनी सेहत और करतूत का बिलकुल भी होश नहीं रहता है।

और पढ़ें:  जब मां श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हो गईं जाह्नवी कपूर