.

#MeToo: चेतन भगत ने इरा त्रिवेदी के आरोपों को बताया झूठा, कहा- गलत आरोपों से आंदोलन को खराब न करें

चेतन ने लिखा कि 'इरा त्रिवेदी द्वारा मेरे खिलाफ लगाये गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और वह इस बात को अच्छी तरह जानती हैं. मेरा और मेरी फैमली का मानसिक उत्पीड़न बंद कीजिए. प्लीज उत्पीड़न के गलत इल्जाम लगा कर एक आंदोलन को खराब न करें.'

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Oct 2018, 07:02:23 PM (IST)

New Delhi:

लेखक चेतन भगत पर लेखिका इरा त्रिवेदी द्वारा सोमवार को लगये गए आरोपों पर भगत ने जवाब दिया है. चेतन ने इरा का साल 2013 का एक ईमेल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. मेल के साथ उन्होंने लिखा है कि साल 2013 का इरा का यह मेल अपने आप में सबकुछ कहता है कि मेरे खिलाफ लगाये गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं.

चेतन ने लिखा कि 'इरा त्रिवेदी द्वारा मेरे खिलाफ लगाये गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं और वह इस बात को अच्छी तरह जानती हैं. मेरा और मेरी फैमली का मानसिक उत्पीड़न बंद कीजिए. प्लीज उत्पीड़न के गलत इल्जाम लगा कर एक आंदोलन को खराब न करें.'

महिला का नाम ईरा त्रिवेदी है और उन्होंने इस मेल के आखिर में मिस यू और किस यू लिखा है. चेतन ने कहा कि 2013 में भेजे गए इस मेल से सब साफ हो चुका है. इससे यह साबित हो जाता है कि 2010 की घटना को लेकर जो आरोप लगाए गए वह झूठे थे.

बता दें कि चेतन भगन पर उनकी महिला साथी के आरोप लगाये जाने के बाद अब प्रसिद्ध लेखिका इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत पर उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इरा ने आउटलुक मैगजीन में लिखे कॉलम में चेतन पर आरोप लगाया है कि जयपुर लिटलेचर फेस्टिवल के दौरान चेतन की वजह से वह बहुत असहज महसूस कर चुकी हैं.

और पढ़ें: #MeToo निष्ठा जैन के आरोप से विनोद दुआ ने किया इनकार, जल्द रखेंगे पक्ष