.

सारा-सुशांत की 'केदारनाथ' को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत, याचिका खारिज

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्टारर केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म के निर्देशकों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Dec 2018, 02:53:16 PM (IST)

मुंबई:

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्टारर केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म के निर्देशकों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दी है। हाईकोर्ट ने मूवी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की और याचिका खारिज कर दी।

बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि CBFC फिर से फिल्म के सेंसर प्रमाणन की समीक्षा करे। उन्होंने आरोप लगाया था कि धार्मिक स्थल पर प्रेम कहानी का मूल्यांकन लोगों की धार्मिक भावना को आहत कर सकता है।

ये भी पढ़ें: इंडिया के बाद अब चाइना में घमाल मचाने चलीं बॉलीवुड की ये 3 फिल्में

जानकारी के मुताबिक, यह याचिका वकील रमेशचंद्र मिश्रा और वकील त्रिपाठी ने दायर की थी।

गौरतलब है कि 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

वहीं, 'राब्ता' फिल्म फ्लॉप होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं।

इस फिल्म की कहानी साल 2003 में केदारनाथ में हुई आपदा पर आधारित है। सारा ने हिंदू लड़की तो सुशांत ने मुस्लिम लड़के का किरदार निभाया है।