.

बॉलीवुड फिल्म रिव्यू: इन ट्वीट्स में जानें कैसी है 'पिंक' मूवी

फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन दिल्ली पहुंचे। उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Sep 2016, 12:25:51 PM (IST)

मुंबई:

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और तापसी स्टारर 'पिंक' शुक्रवार को रिलीज होगी। बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने शुजीत सरकार निर्देशित फिल्म की खूब तारीफ की है। बता दें कि बिग बी ने मूवी की खास स्क्रीनिंग रखी थी, जिसे देखने के बाद सभी कलाकारों की जमकर सराहना हुई। वहीं, फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन दिल्ली पहुंचे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि "पुराने साथियों और दोस्तों से मिलकर अच्छा लगा..।"

बॉलीवुड के गलियारों में 'पिंक' और फिल्म के किरदारों की सराहना हुई। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कहा कि ये फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए। ये समाज का एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाती है। मूवी बेहद शानदार है। वहीं, एक्ट्रेस तापसी का कहना है कि यामी गौतम, नेहा धूपिया और सुनिधि चौहान समेत कई कलाकारों ने फिल्म की तारीफ की है। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

Wow Just saw PINK ! The most RELEVANT film of this year. 5 Stars to all in this film & 500 Stars to @SrBachchan👍 pic.twitter.com/Kf0gPJrt9U

— Preity zinta (@realpreityzinta) September 12, 2016

So glad that films like #Pink r being made! Amazing performances, relevant content & so well paced. @ShoojitSircar @SrBachchan @taapsee 👏🏻👌🏻

— Kriti Sanon (@kritisanon) September 13, 2016

A MUST WATCH... #PINK .. Thank u @ShoojitSircar @SrBachchan #speechless

— Yami Gautam (@yamigautam) September 12, 2016

#Pink is yet another sparkling performance in Sr Bachchan's illustrious career... He is in terrific form... Final word: DON'T MISS IT! 👍👍👍👍

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 13, 2016

जूनियर बच्चन ने भी की तारीफ

अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद ट्वीट किया था। उन्होंने 'पिंक' को एक पावरफुल फिल्म बताया।

One of the most powerful films I've ever seen. #PINK

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 9, 2016

ये है फिल्म की कहानी-कलाकार

'पिंक' की कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं। फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया टैरियांग ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये सभी दिल्ली में पुरुषों के समूह की छेड़खानी का शिकार बनती हैं। वहीं, पीयूष मिश्रा, अंगद बेदी और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं। इसे शुजीत सरकार और रश्मि शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन अनिरुद्ध रॉय चौधरी का है।