.

रूस-यूक्रेन वॉर पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन, जावेद अख्तर ने उठाया सवाल

यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को जंग के लिए राइफलें दी हैं. रूस और यूक्रेन के बीच की वॉर पर बॉलीवुड का भी रिएक्शन आया है

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Feb 2022, 10:33:51 AM (IST)

नई दिल्ली:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश के बाद यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी फोर्सेस ने कई रूसी सैनिकों और 30 रूसी टैंक 7 जासूसी एयरक्राफ्ट को भी तबाह कर दिया है. आज यूक्रेन की राजधानी कीव में सुबह कई धमाके सुने गए. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को जंग के लिए राइफलें दी हैं. रूस और यूक्रेन के बीच की वॉर पर बॉलीवुड का भी रिएक्शन आया है.

दिग्गज गीतकार एंव लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा, 'यदि रूसी/यूक्रेनी संघर्ष निष्पक्षता और न्याय की भावना पैदा करता है, उनमें कमजोरों की रक्षा करने की मानवीय इच्छा है, तो सभी पश्चिमी शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोटों और यमन जैसे छोटे देश पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरह से उदासीन क्यों हैं.'

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, Ukraine में कर रही थीं शूटिंग

एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा ने लिखा, 'सैनिकों का हर विलय/वापसी जो किसी देश को अंधेरे युग/नए डेटा गोपनीयता नियमों में वापस धकेलती है, अब जो कुछ भी होगा वह 'आगे लोकतंत्र' और 'राष्ट्रीय हित' में होगा। (यदि लोग इसके लिए नहीं लड़ते हैं) स्वतंत्रता, हम फिर से महिमामंडित होंगे.'

Every annexation/withdrawal of troops that push a country back into the Dark Ages/new data privacy rules, everything that’ll happen now will happen to ‘further democracy’ and in ‘national interest’.
(If people don’t fight for freedom, we’ll be glorified serfs again ☺️badhai) pic.twitter.com/WETvjQQdhZ

— RichaChadha (@RichaChadha) February 24, 2022

बता दें कि यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है, इसके साथ ही यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए राइफलें दी हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं और वहां रूसी सेना दाखिल हो गई है.