.

राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर भड़के ऋषि कपूर, ट्विटर पर निकाली भड़ास

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। बॉलीवुड से लेकर राजीनीतिक जगत तक 'वंशवाद' का मुद्दा गर्माया हुआ है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Sep 2017, 04:40:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

अभिनेता ऋषि कपूर आए दिन अपने ट्वीट और बड़बोलेपन को लेकर अकसर चर्चाओं में रहते है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। बॉलीवुड से लेकर राजीनीतिक जगत तक वंशवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है।

इसी के चलते एक्टर ऋषि कपूर ने कांग्रेस जे उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। हाल ही में राहुल गांधी ने अमेरिका के बर्कले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने 'वंशवाद' पर एक बयान दिया।

अपने बयान में उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स का भी नाम लिया था। इस बात पर ऋषि कपूर भड़क गए और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किये। राहुल गांधी ने अखिलेश यादव , बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और मुकेश व अनिल अंबानी का ज़िक्र करते हुए कहा, 'भारत इसी तरह चलता है।'

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय सिनेमा के इतिहास के 106 सालों में कपूरों ने 90 सालों से अपना सहयोग दिया है और हर पीढ़ी को जनता ने उनकी खूबियों के आधार पर चुना है।

और पढ़ें: डॉमिनोज पिज्जा के ऑरिगेनो पैकेट में मिले रेंगते हुए छोटे कीड़े, फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो

एक अन्य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'ईश्‍वर की कृपा से हम 4 पीढ़‍ियों से हैं, पृथ्‍वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर और रणबीर कपूर। वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें।'

By God's grace we are in 4 generations.Prithviraj Kapoor.Raj Kapoor.Randhir Kapoor.Ranbir Kapoor-Males.Besides all others. You see otherwise

— Rishi Kapoor (@chintskap) September 12, 2017

एक और ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा, 'आपको अपने काम और मेहनत से लोगों की इज्‍जत कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्‍ती और गुंडागर्दी से।'

So don't bullshit people on "Dynasty" You have to earn people's respect and love through hard work not zabardasti and gundagardi.

— Rishi Kapoor (@chintskap) September 12, 2017

और पढ़ें: बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, अब संभाल रही करोड़ों की कंपनी