.

'बाहुबली 2' ने बनाया नया रिकॉर्ड, हिंदी में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बनी

यह फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई। वहीं दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 May 2017, 01:52:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

पूरी दुनिया में करीब 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'बाहुबली 2' का क्रेज अभी भी बरकरार है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के 10वें दिन 300 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं मूवी ने एक और नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'बाहुबली 2 ने शनिवार को 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सबसे तेजी से (10 दिन में) 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म...।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद करण जौहर रखेंगे पार्टी, लेकिन प्रभास ने किया आने से इनकार

इसके अलावा तरण ने फिल्म 300 करोड़ में शामिल होने वाली अन्य फिल्मों की जानकारी भी दी। उन्होंने लिखा, '300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्में... पीके (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), दंगल (2016) और बाहुबली (2017)...।'

₹ 300 cr Club and its members...#PK [2014]#BajrangiBhaijaan [2015]#Sultan [2016]#Dangal [2016]#Baahubali2 [2017]
Nett. HINDI. India biz

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2017

ये भी पढ़ें: OMG! 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को मिले शादी के 6 हजार ऑफर, जानें क्यों ठुकरा दिए

तरण ने आगे ट्वीट किया, 'बाहुबली 2 की रिकॉर्डतोड़ कमाई... दूसरे दिन: 50 करोड़, तीसरे दिन: 100 करोड़, चौथे दिन: 150 करोड़, छटे दिन: 200 करोड़, आठवें दिन: 250 करोड़ और 10वें दिन 300 करोड़..।'

#Baahubali2 RECORDS...
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 6
₹ 250 cr: Day 8
₹ 300 cr: Day 10
Nett... HINDI

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2017

अमेरिका में भी बाहुबली ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं बाहुबली ने एक अमेरिका में भी रिकॉर्ड कायम किया है। यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। तरण आदर्श ने लिखा, 'बाहुबली 2 पहली इंडियन फिल्म बन गई है, जो नॉर्थ अमेरिका में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।' 

The UNTHINKABLE has happened: #Baahubali2 is the FIRST INDIAN FILM to cross ₹ 100 cr in NORTH AMERICA on Sat. ALL RECORDS SHATTERED @Rentrak

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2017

9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी फिल्म

प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई। वहीं दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई। 

अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं प्रभास

फिल्म 'बाहुबली' को 5 साल देने के बाद प्रभास और एसएस राजमौली अब छुट्टी के मूड में हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म 'बाहुबली' की रिकार्डतोड़ सफलता के बाद अब प्रभास एक महीने यूएस में छुट्टियां बिताने के बाद ही अपनी आने वाली फिल्मों को समय देंगे। वह जून के पहले हफ्ते में अपने घर वापस लौटेंगे।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)