.

'पिंक' के एक साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर, फैंस ने उठाये सवाल

इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म 'पिंक' को एक साल पूरे हो गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2017, 12:16:52 AM (IST)

नई दिल्ली:

इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म 'पिंक' को एक साल पूरे हो गए। इस ख़ास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल हैंडल पर तस्वीर शेयर की जिसके कारण वे ट्रोल हो गए।

दरअसल शेयर की गई तस्वीर में कोई भी 'पिंक' फीमेल स्टार कास्ट शामिल नहीं थी। फोटो कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'पिंक की टीम... सब एक फ्रेम में ... सब स्वतंत्र ... नेशनल अवॉर्ड विनर्स।' 

तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और एंड्रिया तेरियांग ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म को और बेहतरीन बनाया था। तस्वीर में हीरोइन न होने पर यूजर्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, 'वे तीन लड़कियों नहीं दिख रहीं जो स्वतंत्र रूप से रहती है सर उनके साथ भी तस्वीर पोस्ट कीजिये।'

Can't see those three girls who lived independently, how they face society, how they face their morals. Pl repost with their pics too, sir

— rahul verma (@rahulverma08) September 16, 2017

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'महिलाओं पर बनी फिल्म लेकिन फ्रेम में कोई महिला नहीं है'

A film on women with no woman in the frame.

— Shusmita Khan (@ShusmitaKhan) September 16, 2017

PINK girls Missing in the picture.
Though a wonderful pic

— Arth Vaishnav •EF• (@ArthVaishnav) September 16, 2017

Sir the woman, about whom this is all about, missing #respect for them too

— Amit Chauhan (@Amipal2006) September 16, 2017

 गौरतलब है कि 2016 के 64वें राष्ट्रीय सिने पुरस्कारों में सोशल मुद्दों पर बनी अमिताभ बच्चन स्टाटर फिल्म पिंक को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।

साल 2016 में आई निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अमिताभ बच्चन स्टाटर इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया तारियांग ने निभाई थी।