.

'केसरी' का नया पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बताई फिल्म की कहानी

अगर पोस्टर के बारे में बात करें तो इस पोस्टर में 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हुए हैं. वहीं अक्षय नारंगी रंग की पगड़ी में नजर आ रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jan 2019, 09:36:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. सारागढ़ी में अफगानों के साथ सिख रेजिमेंट की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हुई थी. फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

केसरी के नए पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि यह फिल्म आने वाले 21 मार्च को रिलीज होगी. अक्षय ने लिखा, 'हैपी रिपब्लिक डे. यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कबसे लड़ रहे हैं. 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

अगर पोस्टर के बारे में बात करें तो इस पोस्टर में 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हुए हैं. वहीं अक्षय नारंगी रंग की पगड़ी में नजर आ रहे हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा भी नजर आएंगी. यह पहली बार है जब परिणीति, अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. 'केसरी' के निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म में अक्षय सैन्य कमांडर हवलदार ईशर सिंह के किरदार में हैं जिन्होंने हजारों अफगानी आक्रमणकर्ताओं के खिलाफ युद्ध लड़े थे. फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज हो रही है.