.

Kamal Haasan ने बताई देश की सुंदरता, बोले- अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं लेकिन...

कमल हासन (Kamal Haasan) की मच अवेटेड फिल्म विक्रम जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2022, 06:44:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

फेमस एक्टर, डांसर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर कमल हासन (Kamal Haasan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कमल हासन (Kamal Haasan) की मच अवेटेड फिल्म विक्रम जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कमल हासन की फिल्म विक्रम को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. आज एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन (Kamal Haasan) ने भारतीय सिनेमा पर बात की. जिसमें कमल हासन के कहा कि हमारा देश अद्वितीय है जहां हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं लेकिन एकजुट हैं.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के दोस्तों के लिए सैफ अली खान बने ड्राइवर, देखें Video

कमल हासन (Kamal Haasan) ने कहा, 'पड़ोसन एक अखिल भारतीय फिल्म है... आप मुगल-ए-आज़म को क्या कहते हैं? यह मेरे लिए एक अखिल भारतीय फिल्म है... हमारा देश अद्वितीय है. अमेरिका के विपरीत, हम बहुत अलग हैं. हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं लेकिन एकजुट हैं. यही इस देश की सुंदरता है.'

कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहद फाजिल लीड किरदारों में नजर आएंगे. बता दें कि कमल हासन ने तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड और बांग्ला फिल्मों काम किया है. अब तक कमल हासन 4 नेशनल अवॉर्ड और 19 फिल्मफेयर अपने नाम कर चुके हैं.