.

Udhampur Election Result 2019 Live Updates: BJP उम्मीदबार डॉ जितेंद्र सिंह चल रहे आगे

गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 08:15:33 AM (IST)

नई दिल्ली:

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर प्रदेश का एक नगर है. यह उधमपुर जिले का मुख्यालय भी है. यह जम्मू-कश्मीर के 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है. लोकसभा चुनाव 2019 में  बीजेपी की तरफ से डॉ जितेंद्र सिंह कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह और जेकेएनपीपी ने हर्ष देव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं साल 2014 की बात करें तो बीजेपी के जितेन्द्र सिंह ने पहले नंबर पर जीत हाासिल की थी. इसी क्रम में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद दूसरे स्थान पर तो जेकेपीडीपी के मोहम्मद अरशद मलिक तीसरे स्थान पर रहे थे.

11:28 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार डॉ जितेंद्र सिंह चल रहे आगे

ऊधमपुर में बीजेपी उम्मीदवार डॉ जितेंद्र सिंह आगे चल रहे  हैं.

06:38 (IST)

बीजेपी और अकाली दल में है टक्कर

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. इन 13 सीटों में बीजेपी 3 और अकाली दल 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और आप सभी 13 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 6 सीट, कांग्रेस को 3 और आम आदमी पार्टी को 4 सीट मिली थीं. 

06:24 (IST)

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं जिनपर आज होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का सिकंदर कौन होगा. इसका पता कुछ ही देर में चल जाएगा.  सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी मतगणना लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.