.

Nainital lok sabha election result 2019: पूर्व सीएम हरीश रावत को BJP के अजय भट्ट ने हराया

बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर कब्जा कर लिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2019, 12:13:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से एक वीआईपी सीट नैनीताल भी है. बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर कब्जा कर लिया है. यहां बीजेपी उम्मीदवार अजय भट्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत को हरा कर अपनी जीत दर्ज की है. यहां से बीएसपी प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. उत्तराखंड से दूसरी वीआईपी सीट हरिद्वार है, यहां बीजेपी के रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस के अम्बरीष कुमार को हरा कर अपनी जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें-पहली बार लालू प्रसाद की पार्टी का बिहार में सूपड़ा साफ, बीजेपी-लोजपा सभी सीटों पर जीते

बता दें वर्ष 1977 में अस्तित्व में आई इस संसदीय सीट से अब तक पांच-पांच बार बीजेपी और कांग्रेस, दो बार भारतीय लोकदल और एक बार समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया. उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यहां हुए तीन लोकसभा चुनाव में एक-एक बार सपा, कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव जीता.

वर्तमान में यहां से भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. उनसे पहले 2004 में सपा के राजेंद्र बाड़ी और 2009 में कांग्रेस के हरीश रावत यहां से सांसद रहे. 2001 की जनगणना के हिसाब से हुए परिसीमन के बाद वर्ष 2011 में इस संसदीय क्षेत्र में देहरादून की तीन विधानसभाओं को जोड़ा गया था.