.

Lok Sabha Election 2019 : पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार (वीके) सिंह के बारे में एक नजर

विदेश राज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने सीरिया-इराक जैसे देशों में मुश्किल समय में भारतीयों को निकालने में काफी अहम भूमिका निभाई थी

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2019, 02:08:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

जनरल विजय कुमार (वीके) सिंह का जन्म 10 मई 1951 में हुआ था. वीके सिंह भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष थे. वर्तमान में गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वीके सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से हराया था. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने विदेश राज्य मंत्री की शपथ ली. विदेश राज्य मंत्री बनने से पहले नॉर्थ ईस्ट मामलों के राज्य मंत्री रह चुके हैं. वीके सिंह को बीजेपी ने फिर से इसी लोकसभा सीट पर फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल विजय कुमार (वीके) सिंह के संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के बारे में

जनरल वीके सिंह का राजनीतिक इतिहास

जनरल वीके सिंह 1 मार्च 2014 को बीजेपी में शामिल हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अभिनेता से राजनेता बने कांग्रेस प्रत्य़ाशी राज बब्बर को भारी मतों से हराया था. मोदी सरकार में उन्हें विदेश राज्य मंत्री बनाया गया. विदेश राज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने सीरिया-इराक जैसे देशों में मुश्किल समय में भारतीयों को निकालने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने फिर से जनरल वीके सिंह को टिकट दी है. वह फिर से इसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर नहीं लड़ रहे हैं. राज बब्बर को इस बार मुरादाबाद से मौका दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं फिल्म अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के बारे में

गाजियाबाद लोकसभा सीट का निर्माण 2008 में हुआ था. इस लोकसभा सीट पर सिर्फ दो बार ही चुनाव हुआ है. पहला चुनाव 2009 में और दूसरा चुनाव 2014 में हुआ था. 2009 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव लड़ा था. उन्होंने जीत दर्ज कर गाजियाबाद के सांसद बने. 2014 को लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट मिला. उसने लखनऊ में भी कमल खिलाया और मोदी सरकार के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री की शपथ ली. 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट जनरल वीके सिंह के नाम पर आई. वीके सिंह ने भी यहां से जीत दर्ज की. वीके सिंह ने फिल्म अभिनेता और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से हराया था.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में

वीके सिंह का जीवन परिचय

विजय कुमार सिंह हरियाणा के भिवानी ज़िले के बपोरा नामक गांव से हैं. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे और उनके दादा जूनियर कमीशन अधिकारी थे. उसने बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की है. वीके सिंह 31 मई 2012 को थल-सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हो गए.