.

Madhepura:बुरी तरह हारे शरद यादव, पप्‍पू भी फेल, जेडीयू ने मारी बाजी

जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव ने मधेपुरा सीट से बाजी मारी. वे एक लाख से अधिक वोटों से जीते. शरद यादव और पप्पू यादव दिनेशचंद्र यादव के आगे टिक नहीं पाए. पप्पू यादव अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे. पिछले चुनाव 2014 की बात करें तो यहां से आरजेडी प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 368,937 के वोट से जीते थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 May 2019, 04:20:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव ने मधेपुरा सीट से बाजी मारी. वे एक लाख से अधिक वोटों से जीते. शरद यादव और पप्पू यादव दिनेशचंद्र यादव के आगे टिक नहीं पाए. पप्पू यादव अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे.  पिछले चुनाव 2014 की बात करें तो यहां से आरजेडी प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 368,937 के वोट से जीते थे. उन्होंने जेडीयू के शरद यादव को हराया था. शरद यादव को 312,728 वोट मिले थे. यहां कुल 1,725,693 मतदाता थे. लेकिन इस बार समीकरण बदल गया है. पप्पू यादव आरजेडी छोड़कर अपनी पार्टी बना ली. वहीं जेडीयू का साथ छोड़कर शरद यादव ने भी अपनी पार्टी बनाई. लेकिन वो आरजेडी की टिकट पर यहां से लड़ रहे हैं. मधेपुरा में तीसरे चरण में इस बार वोटिंग हुई. इस बार यहां पर 59.14 प्रतिशत वोटिंग हुई.