.

Mumbai North Central: लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, जीत की ओर पूनम महाजन

गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

23 May 2019, 06:46:36 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की VIP सीटों में से एक  के नतीजे गुरुवार को आ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्‍त (Priya Dutt) और बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम महाजन (Poonam Mahajan) के बीच कड़ा मुकाबला था. एग्‍जिट पोल (Exit Polls) के मुताबिक यहां सुनील दत्‍त की बेटी और संजय दत्‍त की बहन प्रिया दत्‍त पूनम महाजन पर भारी पड़ रहीं हैं. पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी हैं और उनकी हत्‍या हो चुकी है. यहां चौथे चरण में वोट डाले गए थे.

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या प्रिया दत्‍त अपनी हार का बदला ले पाएंगी या एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

16:55 (IST)

जीत की ओर पूनम महाजन

महाराष्ट-मुम्बई उत्‍तर मध्‍यपरिणामक्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 इम्रान मुस्तफा खान बहुजन समाज पार्टी 3799 0 3799 0.47
2 दत्त प्रिया सुनील इंडियन नेशनल कांग्रेस 321890 0 321890 39.49
3 पुनम महाजन भारतीय जनता पार्टी 439456 0 439456 53.92
12:09 (IST)

पूनम महाजन करीब 70000 वोटों से आगे

महाराष्ट-मुम्बई उत्‍तर मध्‍यपरिणामक्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 इम्रान मुस्तफा खान बीएसपी 1225 0 1225 0.44
2 दत्त प्रिया सुनील आईएनसी 92012 0 92012 33
3 पूनम महाजन बीजेपी 166926 0 166926 59.87
4 अब्दुर रेहमान अंजारिया वबा 12085 0 12085 4.33
10:22 (IST)

पूनम महाजन करीब 11000 वोटों से आगे

Maharashtra-Mumbai North centralResultsO.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1 IMRAN MUSTAFA KHAN BSP 417 0 417 0.62
2 DUTT PRIYA SUNIL INC 22022 0 22022 32.78
3 POONAM MAHAJAN BJP 39098 0 39098 58.19
4 ABDUR REHMAN ANJARIA VBA 3910 0 3910 5.82
08:04 (IST)

पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

06:48 (IST)

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो सकती है

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो जाती है. सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती पहले होगी. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

06:45 (IST)

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. सबकुछ सही पाए जाने के बाद हीआगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.