.

योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर किया हमला, कहा- जो सुधरता नहीं उसे लतखोर कहते हैं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार में दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 May 2019, 06:35:52 AM (IST)

highlights

  • योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की
  • केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा जो सुधरता नहीं उसे लतखोर कहते हैं
  • कांग्रेस पर वार, शाहजादे फेल तो शाहजादी को उतारा, वह गाली सिखा रही हैं

नई दिल्ली:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार में दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए 'लतखोर' भी कह डाला. अरविंद केजरीवाल को धरना-प्रदर्शन का नेता कहते हुए योगी ने कहा, 'जब कोई नहीं सुधरता है तो उसे लतखोर कहा जाता है. हर व्यक्ति अपने तरीके से जवाब देता है और दिल्ली में वैसी हालत है.'

शहजादा हुआ फेल इसलिए शहजादी की हुई एंट्री

सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर भी जुबानी वार किया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जोरदार वार करते हुए योगी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से फेल हो चुकी है. साथ ही शहजादा भी हो चुका है, इसलिए शहजादा ने शहजादी को ले आया. वह अमेठी में निर्दोष बच्चों को गाली सिखा रही थी. सीएम योगी ने कहा कि प्लीज आपलोग इटली चले जाओ और वहां बच्चों को गाली सिखाना.'

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, 'न्याय' है गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक, प्रत्येक गरीब परिवार को मिलेगा 3.60 लाख रुपये

12 मई को दिल्ली में चुनाव

बता दें कि सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर और उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा के लिए वोट मांगे. उन्होंने मंडावली में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा के 5वें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. वहीं छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में सातों सीट पर 12 मई को मतदान होगा. सभी पार्टी जमकर चुनाव प्रचार कर रही है.