.

Lok sabha election 2019: पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूंछा कि क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या किसानों को कोई मदद मिली?

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Mar 2019, 05:06:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूंछा कि क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या किसानों को कोई मदद मिली? राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी जी झूठ बोल रहे हैं और दूसरी तरफ आपके मुख्यमंत्री जी झूंठ बोल रहे हैं और कुछ भी जमीन पर नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी ने दिल्‍ली में मेरी रैली रद्द करवाई: अरविंद केजरीवाल राहुल ने किए लोगों से दावे राहुल गांधी ने कहा, भारत में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मैं आपकी जरूरतों को पूरा करूंगा. मैं आपकी मदद करूंगा. ये पुराना रिश्ता है दिल का रिश्ता है ये राजनैतिक रिश्ता नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, आपको शिक्षा और स्वास्थ नहीं मिलता है. सरकारी विवि, सरकारी अस्पताल खुलवाएंगे. हमारी सरकार पैसा शिक्षा और स्वास्थ में डालेगी. हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि कम आदमनी वाले लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा, छोटे दुकानदार भी नष्ट हो गए. हमारी सरकार आने के बाद गब्बर सिंह टैक्ट को बदलकर साधारण टैक्स लागू करूंगा. सरकारी पदों को कांग्रेस भरेगी. राहुल ने कहा, मोदी ने आम लोगों का पैसा अमीरों को दिया. 5 साल में चौकीदार चोर बन गया है. किसानों के घर पर चौकीदार नहीं होते हैं.