.

बीजेपी से बड़ा झटका लगने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश

लोकसभा चुनाव में हार के बाद ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2019, 06:36:40 AM (IST)

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप जारी नहीं रखना चाहती. मैं अब मुख्यमंत्री नहीं रहूंगी. ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे की पेशकश कर दी है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ममता बनर्जी ने यह कदम उठाई हैं. वहीं बीजेपी ने इस चुनाव में बंगाल में बड़ी सेंध लगाई है. 42 में से 18 सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. इस हार की वजह से ममता बनर्जी बौखला गई है. 

लोकसभा चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 2104 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार संख्या घटकर सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. वहीं बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की. वाम दल तीसरे स्थान पर आया. बीजेपी का जानाधार बढ़ने से हैरान तृणमूल कांग्रेस खेमा बंट गया है. हालांकि, टीएससी का वोट प्रतिशत इस बार बढ़ा है. उसे 2014 के 39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 43 प्रतिशत वोट मिले हैं.