.

Lok Sabha Elections 2019: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 42 प्रत्याशियों की सूची जारी की

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Mar 2019, 06:19:04 PM (IST)

नई दिल्ली:

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पश्चिम बंगाल के लिए जारी इस लिस्ट में ममता बनर्जी ने 17 महिलाओं को टिकट दिया है.
टीएमसी प्रत्याशियों की लिस्ट-

  • जलपाईगुड़ी- बिजॉय चंद्र बर्मन
  • दार्जिलिंग- अमर सिंह राई
  • रायगंज-कन्हाइया लाल अग्रवाल
  • बालुरघाट-अर्पिता घोष
  • मालदा उत्तर- मौसम बेनजीर नूर
  • मालदा दक्षिण- मोअज्जम हुसैन
  • जंगीपुर-खलीलुर्रहमान
  • बहरमपुर-अपूर्वा सरकार
  • मुर्शिदाबाद-अबू ताहिर खान
  • कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
  • रानाघाट-रूपाली बिश्वास
  • बनगांव- ममताबाला ठाकुर
  • बैरकपुर-दिनेश त्रिवेदी
  • दमदम-सौगत राय
  • बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
  • बसीरहाट-नुसरत जहां
  • जयनगर-प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर-चौधरी मोहन जटुआ
  • डायमंड हार्बर-अभिषेक बंद्योपाध्याय
  • कूचबिहार-परेश चंद्र अधकारी
  • अलीपुरद्वार-दशरथ तिरके
  • मालदा- दक्षिण मोअज्जम हुसैन
  • बर्दवान पूर्व-सुनील मंडल
  • बर्दवान दुर्गापुर- मुमताज संघमित्रा
  • आसनसोल-मुनमुन सेन
  • बोलपुर-असित माल
  • बीरभूम-शताब्दी रॉय
  • जादवपुर-मिमी चक्रवर्ती
  • हावड़ा-प्रसून बंद्योपाध्याय
  • उलबेड़िया-शाजदा अहमद
  • श्रीरामपुर- कल्याण बंद्योपाध्याय
  • हुगली-रत्न दे नाग
  • आरामबाग- अपरूपा पोद्दार
  • तमलुक- दिव्येंदू अधकारी
  • कांथी-शिशिर अधिकारी
  • घटाल-दीपक अधकारी (देव)
  • झाड़ग्राम-बीरभाह सोरेन
  • मेदिनीपुर- मानस भुइयां
  • पुरुलिया-मृगांक महतो
  • बांकुड़ा-सुब्रत मुखर्जी
  • बिष्णुपुर-श्यामल सांतरा
  • कोलकाता दक्षिण-माला रॉय
  • कलकत्ता उत्तर- सुदीप बंद्योपाध्याय

बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा ममता बनर्जी की पार्टी बिहार में दो सीट, झारखंड में तीन सीट, असम में छह सीट, ओडिशा में 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, बोलीं- राष्‍ट्रीय हित से समझौता करके हो रही राजनीति

गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद अनुपम हाजरा ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. किसी जमाने में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे बोलपुर से तृणमूल सांसद को हाल ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.