.

मुलायम परिवार और बीजेपी के वरुण गांधी, जया प्रदा, संतोष गंगवार जैसे दिग्‍गजों की किस्‍मत EVM में लॉक

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदाताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य EVM में लॉक कर दिया.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Apr 2019, 08:02:03 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदाताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य EVM में लॉक कर दिया. राज्य में तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों एटा, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये मंगलवार को पांच बजे तक 56.71 मतदाता वोट डाल चुके थे. लोकसभा चुनाव 2014 में इनमें से सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गयी थीं.

तीसरे चरण में 96,20,644 पुरुषों और 81,89,378 महिलाओं समेत कुल 1,78,10,946 मतदाता थे. इस चरण में 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो चुका है. इस चरण के लिये कुल 12128 मतदान केन्द्र तथा 20120 मतदेय स्थल बनाये गये थे. इनमें से 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील थे. 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 56.71% रहा। #DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #GoCall #GotInked pic.twitter.com/WxPdp6cdHt

— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) April 23, 2019

इन दिग्‍गजों का भाग्‍य EVM में लॉक
तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ-साथ आजम खान (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों का भाग्‍य EVM में लॉक हो चुके हैं. तीसरे चरण में 10 सीटों पर मुख्य मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच था.         

सीट    2014 में वोट% 2019 में वोट%
मुरादाबाद 63.66 64.11
रामपुर 59.27 60.00
संभल 62.43 61.80
फिरोजाबाद 67.49 58.80
मैनपुरी 60.46 57.80
एटा 58.72 59.90
बदायूं 58.09 57.50
आंवला 60.22 59.18
बरेली 61.18 61.49
पीलीभीत 62.86 64.60