.

नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस अंदाज में दे रहे हैं बधाई, सहवाग ने कहा- जीत गया भारत

इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूरा देश एकजुट हुआ, लिहाजा पीएम मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे.

24 May 2019, 02:38:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 2014 से भी प्रचंड और ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई. जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का ग्राफ और भी ज्यादा विस्तृत हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली है. इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूरा देश एकजुट हुआ, लिहाजा पीएम मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का जिम्मा संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जीत पर देश के तमाम स्पोर्ट्स पर्सन्स ने भी उन्हें बधाई दी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पीएम को बधाई देते हुए लिखा, '' नरेंद्र मोदी जी बधाई. हमें विश्वास है कि भारत आपकी सोच के साथ विशाल ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, जय हिंद.''

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, '' नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 की जीत के लिए मेरी हार्दिक बधाई. नए भारत को चमकदार और ताकतवर बनाने के लिए पूरा देश आपके साथ है.

My heartiest congratulations to @narendramodi Ji & @BJP4India for winning the #LokSabhaElections2019.

The nation is with you in building a brighter and stronger New India 🇮🇳.

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 23, 2019

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पीएम मोदी की जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, '' भारत जीत गया. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया. इस विशाल जीत के नेता नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं. दूसरी पारी और भी शानदार हो और भारत बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने के दौर को जारी रखे, जय हिंद.''

India has won. The world’s largest democracy has given it’s mandate. Many congratulations to Shri @narendramodi ji on being the leader of this great victory. May the second innings be even better and India continue to progress and reach greater heights. Jai Hind #VijayiBharat pic.twitter.com/uQerPssTkH

— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2019

सुरेश रैना ने लिखा, '' दूसरी पारी की शानदार शुरुआत. नरेंद्र मोदी जी को शानदार जीत के लिए बधाई.''

A glorious start to yet another innings. Congratulations on the clean victory, @narendramodi ji.

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 23, 2019

फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, '' शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि आपके सक्षम नेतृत्व में देश प्रगति करेगा और अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक बढ़ेगा.''

Congratulations Prime Minister @narendramodi ji on the resounding victory . I sincerely hope and pray that under your able leadership the country will progress and grow to greater heights.

— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) May 23, 2019

टीम इंडिया के गब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीते गौतम गंभीर को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, '' देश के लोगों ने अपना जनादेश दिया है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई. दूसरी पारी के लिए और यहां एक और शानदार पारी की उम्मीद है.''

People of the country have given their mandate. Many congratulations to @narendramodi ji and @BJP4India for their second innings and here's hoping for another fantastic term ahead. 🙏

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 23, 2019

Congratulations @GautamGambhir Gauti Bhai, what a knock! You have done it again, but this time off the field. Here's to the perfect start to the new innings. 🏏

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 23, 2019