.

कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी पर किया वार, कहा-आप सीधे हो जाएं

बीजेपी छोड़ने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार किया.उन्होंने कहा कि इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Apr 2019, 08:08:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरेंगे. बीजेपी छोड़ने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी वार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माननीय आउटगोइंग सरजी (पीएम मोदी), अपने भाषणों के बाद अपनी वाहवाही कराने के लिए चैनलों और प्रायोजित जनता के पीछे पैसे खर्च करना बंद कीजिए. आपके भाषण में हमेशा से तथ्यों की कमी रही है.

अपने दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न ने कहा, 'इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं. आपके द्वारा किए जाने वाले ईवीएम गड़बड़ी और आपके घमंड के बावजूद मैं आपका हितैषी हूं. अब इस ऐन मौके पर मैं आपसे एक निवेदन करना चाहूंगा कि आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें.'

these days and have gone to the extent of becoming highly repetitive and irritating.
Sirji, I still remain your well wisher despite your EVM misuse and in-spite of all your arrogance. My humble suggestion for you at this eleventh hour would be to become straight and go straight.

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 2, 2019

पीएम मोदी को सलाह देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पेड न्यूज चैनल पर ना जाए औ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रवीश कुमार और प्रसून वाजपेयी जैसे पत्रकारों से रूबरू हो. इन पत्रकारों को खरीदा नहीं जा सकता और वह आपसे राष्ट्र की रुचि से जुड़े सही सवाल पूछेगें. ऐसे प्रेस के पास जाना चाहिए जो चमचे ना हो और जिन्हें चुप नहीं कराया जा सकता.

Don’t hire or go for paid channels. Instead go for a real and genuine Press Conference with people like Raveesh Kumar, Prasun Vajpayee etc. who can’t be bought can question you in the larger interest of the nation.
Go for the Press who are not sycophants & can’t be silenced

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 2, 2019

बता दें कि बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.