.

बिहार में राजद ने भागलपुर और बांका सीट पर उतारे अपने ये प्रत्याशी, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2019, 04:07:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. बिहार में कांग्रेस और राजद महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा, भागलपुर से शैलेश कुमार और बांका सीट से जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया गया है. इस दौरान कांग्रेस नेता हरकू झा ने कहा, पार्टी किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीटों पर जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं झारखंड में महागठबंधन में दरार पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई है, क्योंकि झारखंड में राजद को एक सीट दी जा रही थी.

Harku Jha, Congress: The party will announce its candidates soon on Kishanganj, Katihar and Purnia seats. #Bihar #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/KpYqpFZ1EK

— ANI (@ANI) March 24, 2019