.

LokSabha Elections2019: चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने पुडुचेरी के पूर्व सीएम रंगास्वामी के घर की ली तलाशी

चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने बुधवार को पुदुचेरी में अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस प्रमुख और पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के आवासीय परिसर में जांच की.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2019, 04:58:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग सभी राजनीतिक पार्टियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. इसी के चलते चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने बुधवार को पुदुचेरी में अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस प्रमुख और पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी के आवासीय परिसर की जांच की.


बता दें चुनाव आयोग दिन-प्रतिदिन सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड अधिकारी ने शिवमोग्गा हेलीपैड पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा का सामान की भी जांच की. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही बीएस येदियुरप्पा का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने वाला था तभी चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंची और हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक कर सामान की जांच करना शुरू कर दिया.