.

रामपुर महागठबंधन रैली में जमकर बरसे मायावती-अखिलेश, कहा-महागठबंधन की होगी ऐतिहासिक जीत

पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर में एक और संयुक्त रैली की. इस दौरान उन्होंन बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Apr 2019, 03:05:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर में एक और संयुक्त रैली की. बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के समर्थन में रामपुर की जनता से वोट मांगे. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजम खान के लिए वोट मांगते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'वो हमें महमिलावट कहते हैं, लेकिन ये महामिलावट नहीं महापरिवर्तन लाएगा. वो कहते हैं कि नया देश बनाएंगे, हम कहते हैं कि देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए.'

देश में बढ़ती बेरोजगारी पर अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं है. इस चुनाव में UP में BJP का खाता नहीं खुलने वाला है,. केंद्र और UP की सरकार ने हर वर्ग को दुखी किया है.'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, 'अखिलेश यादव ने कहा- BJP के फैसलों से उद्योगपतियों को फायदा हुआ, छोटा व्यापारी बर्बाद हो गया, काला धन लाने वालों ने देश का पैसा लूटने वालों को भगा दिया. उन्होंने नोट बंदी की अब उनकी वोट बंदी होगी.'

उन्होंने ये भी कहा, ' बीजेपी अब भयंकर जुमला पार्टी बन गई है, ये डराकर और नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं. चाय वाला बनके आये थे, चाय में कोई स्वाद नहीं है, अब चौकीदार बन गए हैं, अब उनकी चौकी छीननी है. वो कहने के लिए देश के प्रधानमंत्री हैं, हकीकत में वो सिर्फ 1 फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री हैं. ये चुनाव न्याय और अन्याय के बीच का चुनाव है.'

पूर्व सीएम ने कहा, 'सरकार ने सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन के जरिये आज़म खान को परेशान किया है, तमाम परेशानी का बदला 23 तारीख को वोटों की बारिश करके बदला लेना है.'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने कहा, 'सरकार ने सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन के जरिये आज़म खान को परेशान किया है, तमाम परेशानी का बदला 23 तारीख को वोटों की बारिश करके बदला लेना है.'