.

15 अप्रैल की चुनावी हलचल की हर खबर के लिए Cick करें

कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Apr 2019, 11:55:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया संयुक्त रूप से 15 अप्रैल सोमवार को रैली करेंगे. वे उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहपुर सिकरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से इसबार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर चुनाव लड़ रहे हैं. वे अलीगढ़ और नगिना लोकसभा सीट में भी सोमवार को रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार से लगातार दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर जा रही हैं. प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी अमेठी सोमवार की शाम को आएंगी. उधर राहुल गांधी गुजरात के भावनगर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में कांग्रेस लोकसभा की सातों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. मायावती सोमवार को अलीगढ़ में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली में भाग लेंगी.

22:00 (IST)

चुनाव आयोग के फैसले को मायावती ने कहा इतिहास का काल दिन

चुनाव आयोग ने बसपा प्रमुख मायावती की मंगलवार सुवह 6 बजे से अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रतिबंध पर रोक लगा दी है. जिस पर बसपा सुप्रीमों ने हमला बोलते हुए कहा, कि चुनाव आयोग का फैसला एक तरफा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, मुझे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है. इस दिन को चुनाव आयोग के इतिहास में एक काले दिन के रूप में जाना जाएगा.

17:06 (IST)

आजम खान के बयान पर अखिलेश यादव ने दी सफाई

आजम खान के बयान पर सफाई देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब ने कहा, कुछ लोग आरएसएस के कपड़े पहनते हैं, उन्होंने किसी और के बारे में कहा था. हम समाजवादी लोग हैं कभी हम महिलाओं के प्रति और बेटियों के प्रति गलत भाषा इस्तेमाल नहीं कर सकते.

16:51 (IST)

आजम खान ने जयप्रदा से अभद्र टिप्पणीं करने के बाद अब मीडिया कर्मियों से की बदजुबानी

16:38 (IST)

केंद्रीय मंत्री और अमेठी के सांसद उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान रुक कर गन्ने के रस पीते दिखीं 

 

16:33 (IST)

तेलंगाना: निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अरविंद धर्मपुरी ने चुनाव आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की है.

16:27 (IST)

कर्नाटक : दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के सांसद मिथुन राय और नलिन कुमार क्रमशः मंगलुरुलोक सभा चुनाव 2019 में प्रचार कर रहे हैं

12:36 (IST)

जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा, आज़म खान पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, मुलायम अब कुछ नहीं हैं, लेकिन अखिलेश को इस पर एक्‍शन लेने की जरूरत है. तेजस्‍वी यादव को लेकर उन्‍होंने कहा, वे अभी बच्चे हैं, छोटी उम्र में ही अकूत दौलत उनके पास पहुंच चुकी है. 

12:14 (IST)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज वाराणसी जाएंगे, वाराणसी के राजातालाब में विजय लक्ष्य किसान सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित, शाम 4 बजे होगी जनसभा

12:13 (IST)

कांग्रेस आज दिखाएगी न्याय रथ को हरी झंडी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे न्याय रथ को हरी झंडी, गरीबों को 72000 देने के वादे को जन जन तक पहुंचाएगा न्याय रथ

11:17 (IST)

चुनाव आयोग ने डीडी से पूछा, BJP को 160 घंटे-कांग्रेस को 80 घंटे क्‍यों?चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह दूरदर्शन को आदेश देकर राजनीतिक दलों की कवरेज में भेदभाव करने से मना करें. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि दूरदर्शन ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को लाइव दिखाया था.

10:56 (IST)

आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''आजम खान को चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए. अगर यह आदमी चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्‍या होगा? तब महिलाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं बचेगी.  आखिर हम कहां जा रहे हैं. 

09:34 (IST)

सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश किया. 

08:47 (IST)

मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत के बिगड़े बोल, कहा- हम कानून मानने वाले नहीं. भाड़ में गई आचार संहिता, उसे हम देख लेंगे. वे मुंबई से सटे मीरा-भायंदर इलाके में रामनवमी के एक कार्यक्रम में उत्तर भारतीयों को संबोधित कर रहे थे.

08:45 (IST)

SBSP के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने BJP का प्रस्ताव ठुकराया, घोसी सीट से BJP ने कमल निशान पर चुनाव लड़ने का दिया था प्रस्ताव, मुख्यमंत्री और और JP नड्डा के साथ बैठक में मिला प्रस्ताव,ओमप्रकाश अब इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री से समय मांग रहे हैं, नहीं मिला है CM से टाइम

08:41 (IST)

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, वे जबलपुर और सीधी में सभा करेंगे, जबलपुर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हैं लोकसभा प्रत्याशी, सीधी से बीजेपी सांसद रीति पाठक को बनाया गया है प्रत्याशी

08:39 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल 12 बजे लखनऊ से करेंगे नामांकन, सुबह 9:30 बजे BJP कार्यालय पहुंचेंगे राजनाथ, 10:30 बजे पार्टी कार्यालय से शुरू होगा रोड show,राजनाथ सिंह के साथ मोहनलाल गंज से BJP उम्मीदवार कौशल किशोर भी करेंगे नामांकन

08:30 (IST)

शिवराज सिंह चौहान करेंगे अमित शाह के लिए प्रचार, अमित शाह की लोकसभा सीट गांधीनगर में करेंगे सभा को संबोधित, 16 अप्रेल को गांधीनगर में सभा को संबोधित करेंगे शिवराज

07:50 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती आज अलीगढ़ और अमरोहा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी, अलीगढ़ में सासनी गेट माहेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान भुजपुरा और अमरोहा के जोया में करेंगी रैली

07:36 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक को बैन करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई. 

07:35 (IST)

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, 'चौकीदार चोर है' टिप्‍पणी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने दायर की है याचिका

07:34 (IST)

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज ओडिशा में रैली करेंगे