.

जानें राहुल गांधी किससे रखना चाहते हैं जीवनभर का रिश्ता

केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज धोती-कुर्ता पहनकर थिरुनेली मंदिर पहुंचे.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2019, 12:46:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज धोती-कुर्ता पहनकर थिरुनेली मंदिर पहुंचे. उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आपके सामने मन की बात करने के लिए नहीं आया हूं.

वायनाड में राहुल गांधी के मंदिर दर्शन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, पिछली बार भी उन्होंने यहां आने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह नहीं आ पाए थे. यहीं पर पापनासिनी नदी में राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं. उन्होंने आगे कहा, राहुल ने पुजारी के निर्देशों के अनुसार अपनी दादी, पिता, पूर्वजों और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए पूजा की.

Congress General Secretary KC Venugopal on Rahul Gandhi's temple visit in Wayanad: As per pujari's directions he has performed all rituals for his grandmother, father, forefathers & victims of Pulwama incident. https://t.co/fuHgHC6gJN

— ANI (@ANI) April 17, 2019

राहुल गांधी ने वायनाड में लोगों से कहा, मैं यहां एक राजनेता के रूप में नहीं आया हूं जो आपको ये बताने जा रहा है कि मुझे क्या करना है या मुझे क्या लगता है. मैं यहां आपको अपनी 'मन की बात' नहीं बता रहा हूं. मैं यहां यह समझने के लिए आया हूं कि आपके दिल और आत्मा में क्या है. उन्होंने आगे कहा. मैं पीएम की तरह नहीं हूं. मैं यहां नहीं आऊंगा और आपसे झूठ बोलूंगा, क्योंकि मैं आपकी बुद्धिमत्ता, ज्ञान और समझ का सम्मान करता हूं. मैं आपके साथ कुछ महीनों का रिश्ता नहीं रखना चाहता, मैं आपके साथ जीवन भर का रिश्ता रखना चाहता हूं.

Congress Pres Rahul Gandhi in Wayanad, Kerala: I'm not like PM of India, I'll not come here & lie to you because I respect your intelligence, wisdom & understanding. I don't want to have a relationship of couple of months with you, I want to have a life long relationship with you pic.twitter.com/lZRB5XjD0Z

— ANI (@ANI) April 17, 2019

राहुल गांधी ने वायनाड के अलावा तीन संसदीय क्षेत्रों कन्नूर, कासरगोड और वाडकारा की समन्वय बैठक में हिस्सा लिया. बता दें, इस बार राहुल दो लोकसभा सीटों उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड के बाद राहुल गांधी आज कोझिकोड, वांडोर और पालाक्कड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.