.

कांग्रेस-AAP गठबंधन पर तूतू-मैं मैं, राहुल-केजरीवाल ट्विटर पर भिड़े, एक-दूसरे पर लगाया आरोप

राहुल गांधी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया, जिसका सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Apr 2019, 08:21:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को लेकर अब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया, जिसका सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया है. अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है.मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं.'

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.

वहीं राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा,'आप दिल्ली से परे 18 सीटों पर गठबंधन का सुझाव दे रही है. आइए हम पहले दिल्ली में एक साथ आएं. राहुल जी ने कहा कि हमारे दरवाजे खुले हैं, यह किया जाना चाहिए .... एक राज्य में जो भी फैसला होता है उसे दूसरे राज्यों में उसी तरह दोहराया नहीं जा सकता.'

PC Chacko, Congress Delhi In-charge: AAP is suggesting alliance on 18 seats beyond Delhi. Let us come together in Delhi first. Rahul ji said our doors are open, it should be done.... Whatever decision is reached in one state cannot be replicated in the same way in other states. pic.twitter.com/oXVSR9URsu

— ANI (@ANI) April 15, 2019

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता है तो फिर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान नहीं होगी. साथ ही राहुल गांधी ने लिखा कि कांग्रेस AAP को 4 सीटें देना चाहती है, लेकिन सीएम केजरीवाल ने एक और यू टर्न ले लिया! आगे राहुल गांधी ने कहा कि हमारा दरवाजा अभी भी खुला है...लेकिन समय बीत रहा है.