.

पंजाब के मंत्री ने दिया विवादित बयान, जानें पीएम मोदी को क्यों कहा 'सर्कस का शेर'

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 May 2019, 09:18:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की सरगर्मियों के बीच नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में पंजाब सरकार के एक मंत्री और कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया. पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) पीएम मोदी को 'सर्कस का शेर' बताया.

पंजाब सरकार के मंत्री मनप्रीत सिंह ने मीडिया से कहा कि पंजाब के मंत्री मनप्रीत सिंह ने कहा, ये (पीएम नरेंद्र मोदी) अपने आप को हिन्दुस्तान का शेर कहते हैं. वाकई शेर होने पर शेर भी दो किस्म के होते हैं. एक जंगल का शेर होता है, एक सर्कस का शेर होता है. सो हमें तो ये सर्कस के शेर लगते हैं.

बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 23 मई को होगी. बता दें कि इससे पहले आज एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले बयान पर भी जोरदार हंगामा मचा.