.

त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर मतदान स्थगित, जानें क्यों

त्रिपुरा ईस्ट संसदीय सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार देर रात की गई. यहां मतदान दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होना था.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Apr 2019, 11:06:38 PM (IST)

नई दिल्ली:

त्रिपुरा ईस्ट संसदीय सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार देर रात की गई. यहां मतदान दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होना था. सुरक्षा कारणों से चुनाव को स्थगित किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि अब इस सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा.

पूर्वोत्तर के इस राज्य की दूसरी लोकसभा सीट -त्रिपुरा वेस्ट- के लिए मतदान 11 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: दूसरा चरणः पूर्व PM एचडी देवगौड़ा, तीन पूर्व CM और 5 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण में 91 सीटों पर पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे. अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में 97 लोकसभा सीटों का चुनाव होगा. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, तीन पूर्व CM और पांच केंद्रीय मंत्रियों के अलावा आठ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी सियासी साख बचाने की चुनौती होगी. इसके अलावा इस दूसरे दौर के चुनाव में कई अन्य दिग्गजों की भी अग्नि परीक्षा होगी.