.

Pulwama Attack का हिसाब होकर रहेगा, राजस्‍थान के टोंक में बोले पीएम नरेंद्र माेदी

टोंक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का चुनाव क्षेत्र है और वह गुर्जर (Gujjar) बहुल इलाका माना जाता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Feb 2019, 04:13:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजस्‍थान (Rajasthan) के टोंक में रैली करने जा रहे हैं. टोंक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का चुनाव क्षेत्र है और वह गुर्जर (Gujjar) बहुल इलाका माना जाता है. टोंक (Tonk) से लोकसभा के दो क्षेत्र जुड़ते हैं, एक टोंक और दूसरा सवाई माधोपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विजय संकल्प रैली करेंगे. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर सुधांशु, संगठन महामंत्री वी.सतीश,गुलाबचंद कटारिया सहित कई दिग्गज बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. टोंक में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी नजर बनाई हुई है, लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लाइव अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ .....

15:10 (IST)

हमारी सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है, बड़ी बड़ी बातें करने वालों ने अपने वादे नहीं निभाएः पीएम मोदी 

15:09 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा- हम आतंक को कुचलना जानते हैं, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और हम मानवता के दुश्‍मनों के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

15:08 (IST)

वनस्‍थली में अटल इनोवेशन सेंटर बना है, जिसमें बेटियां रिसर्च से जुड़ी हुई हैंः पीएम मोदी 

15:07 (IST)

आपने साढ़े चार साल पहले यह सरकार बनाई और हमने गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है ः पीएम मोदी 

15:06 (IST)

क्‍या कोई सोच  सकता था कि एक रुपये महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर गरीबों को 2 लाख का बीमा मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ, क्‍योंकि मोदी है मुमकिन हैः पीएम मोदी 

15:05 (IST)

हम लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि मोदी है मुमकिन है ः पीएम मोदी 

15:04 (IST)

हमारे देश में गरीबों को घर देने की योजनाएं भी कई दशकों से चलती रही, एक-एक घर बनने में तीन साल लग जाते थे, देश के हर 2022 तक पक्‍का घर देने की दिशा में हम हर गति से आगे बढ़ रहे हैंः पीएम मोदी 

15:04 (IST)

यह काम इसलिए हुआ क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है, ऐसी सरकार आई है जो गरीब की रसोई से धुआं खत्‍म करने का काम हमने कर दिखाया, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन हैः पीएम मोदी 

15:03 (IST)

राजस्‍थान के फौजी भाइयों को याद होगा कि कैसे वन रैंक वन पेंशन के नाम पर झूठे दिलासे दिए गए, 500 करोड़ रुपये की बातें करके कहा गया कि यह लागू हो जाएगा, आज जवानों के नाम पर आंसू बहाने वालों को यह शोभा नहीं देताः पीएम मोदी 

15:01 (IST)

किसानों के हित में अब कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है, जो गायों की सुरक्षा के लिए सहायक सिद्ध होने वाला है, इसके लिए 500 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई हैः पीएम मोदी 

15:00 (IST)

राजस्‍थान के लगभग 50 लाख ऐसे किसान परिवार को इसका लाभ मिलेगा, जिसके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उसको लाभ मिलेगा, किसान को छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं पसारना होगाः पीएम नरेंद्र मोदी 

14:59 (IST)

किसान सम्‍मान निधि का पैसा अब हर साल मिलेगा, कांग्रेस की कर्जमाफी से तुलना करूं तो आने वाले दस साल में साढे़ सात लाख करोड़ रुपया किसानों के जेब में सीधा जाएगा. यह तो अभी शुरुआत हैः पीएम नरेंद्र मोदी 

14:58 (IST)

कर्जमाफी का लाभ 20 से 25 किसानों को ही मिलता है, हमने जो योजना बनाई, उससे देश के औसतन 100 में से 90 किसानों को लाभ मिलने वाला हैः पीएम मोदी 

14:58 (IST)

हमने किसानों से डेढ़ गुना एमएसपी देने का वादा किया था, जो पिछले साल ही दिया जा चुका है, अब हम किसान सम्‍मान निधि योजना लाए हैं, यह वैसी योजना नहीं है जो कांग्रेस हर दस साल पर लाती है, हर चुनाव से पहले कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता है: पीएम मोदी 

14:57 (IST)

पीएम मोदी ः किसानों को बरगलाने का इनका तरीका शुरू से ऐसा ही रहा है. उन्‍होंने जो किया उसका फल मिलेगा, हमारी सरकार जो वादा करती है उसे निभाती भी है. 

14:56 (IST)

पीएम मोदी ने कहा- उनके कैलेंडर में दस दिन तो पूरे होते ही नहीं हैं. क्‍या वादे के मुताबिक कर्जमाफी हुई क्‍या, दस दिन का वादा किया था. हमारे नेता गुलाब सिंह कटारिया बोल रहे थे- कांग्रेस में हिम्‍मत है तो आंकड़े जारी करे. बड़ी बड़ी बातें करने वालों ने अपना वादा निभाया क्‍या. 

14:54 (IST)

पीएम मोदीः मुझे उनलोगों पर अफसोस होता है जो भारत में रहते हुए पाकिस्‍तान की भाषा बोलते हैं, ये वहीं लोग हैं, जो पाकिस्‍तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वहीं लोग हैं जो मुंबई हमलों के गुनहगारों को जवाब देना भी नहीं जानते. इसी राजस्‍थान में इन्‍हीं लोगों ने कहा था- अगर सत्‍ता में आए तो दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे 

14:53 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं आतंक का दुनिया भर में दाना-पानी बंद करने में जुटा हूं

14:53 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नवाज शरीफ कहते थे, मैं पठान का बच्‍चा हूं, जो बोलता हूं वो करता हूं, मैं पीछे नहीं हटूंगा. 

14:38 (IST)

टोंक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीद जवानों को नमन किया और जवानों की इस बात के लिए प्रशंसा की कि 100 घंटे के भीतर ही हमलावरों को मार गिराया गया. 

14:37 (IST)

राजस्‍थान के टोंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.