.

PM Narendra Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने कहा- कमियां हममें भी कम नहीं, लेकिन हमारी नीयत है साफ

पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर में सोमवार की सुबह 10 बजे कार्यकर्ता सम्मान समारोह को करेंगे संबोधित

News Nation Bureau
| Edited By :
27 May 2019, 02:43:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

पीएम मोदी 27 मई सोमवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज पहली बार पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हैं. इस बीच पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंच कर सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया. इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के वक्त अमित शाह और प्रदेश सीएम योगी भी मौजूद रहे. 

 

13:27 (IST)

हम दो बातों को साथ लेकर चहते हैं. एक हमारी विशाल विसासत को, और दूसरा आधुनिक विजन को. हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है: पीएम मोदी

13:27 (IST)

अपना स्कूटर तो हम दिन में चार बार साफ करते हैं.. लेकिन सरकारी बस में अकेले हों बगल वाली सीट में  कोई हो नहीं और नींद आ ना रही हो तो-- सीट में से जब तक उंगली डाल कर गड्ढा न कर दें हमें चैंन नहीं पड़ता- पीएम मोदी

13:23 (IST)

इस देश का नागरिक अगर अपने कर्तव्यों का पालन करे तो क्या कहना- पीएम मोदी

13:22 (IST)

कुंभ की छवि हमने बदली- पीएम मोदी

13:22 (IST)

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

13:22 (IST)

जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति है, जैसे दो शक्ति हैं रीति और रणनीति, जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम, जैसे दो शक्ति हैं, वर्क एंड वर्कर, वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं: पीएम मोदी

13:21 (IST)

आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं: पीएम मोदी

13:21 (IST)

कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. ये हमारे सामने बड़ा संकट है. दूसरा संकट है कि हमारे देश में राजनीति छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह भाजपा का नाम लेते है अस्पृश्यता का माहौल बनाया गया है: पीएम मोदी

13:20 (IST)

हम कल्चर को जितना महत्व देते हैं उतना ही हम 21वीं शदी के विकास को महत्व देते हैं-पीएम

13:19 (IST)

26 जनवरी को विजय चौक के अंदर परेड होती है उसमें पहली बार सभी ने भगवान राम के अलग-अलग रूप भी देखे- पीएम

13:18 (IST)

अयोध्या में दीवाली मनाना इतने सालों तक किसने रोका था भाई- पीएम मोदी

13:17 (IST)

हमारे महापुरुषों ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है जिसको हमें लेकर के चलना है - पीएम मोदी

13:14 (IST)

हमारे लोकतंत्र को वोट बैंक की राजनीति ने कुचल दिया है- पीएम मोदी

13:13 (IST)

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं . आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

13:13 (IST)

सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो कार्य प्लस कार्यकर्ता वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

13:12 (IST)

ये जो करिश्मा दिख रहा है वो कार्य का भी है और कार्य के साथ कार्यकर्ता का भी है: पीएम नरेन्द्र मोदी

13:12 (IST)

क्या दिल्ली के मीडिया में त्रिपुरा के विपक्ष की कभी चर्चा हुई थी- पीएम मोदी

13:11 (IST)

बहुत हो चुका आओ दोस्तों आओ नए सिरे सोचना शुरू करें.. कमियां हमें भी होंगी पर हमारी नीयत साफ है.- पीएम

 

13:09 (IST)

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

13:07 (IST)

देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है. इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है: पीएम मोदी

13:06 (IST)

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

13:04 (IST)

सरकार ने काम किए.. घर बनाए, बिजली पहुंचाई, शौचालए बनवाए---लेकिन यह कार्यकर्ता है इसने विश्वास दिखाया है- पीएम मोदी

13:03 (IST)

कार्य प्लस कार्यकर्ता, यह ऐसी ताकत है जो करिश्मा करता है. पीएम मोदी

13:02 (IST)

आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो, 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

13:01 (IST)

इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा,-पीएम  मोदी

13:01 (IST)

मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

13:01 (IST)

मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला. उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी

13:00 (IST)

इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं: पीएम मोदी

13:00 (IST)

यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी

13:00 (IST)

आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो, 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

12:57 (IST)

इस बार अंकगणित ने कैमिस्ट्री को पराजित किया है -पीएम मोदी

12:57 (IST)

गुणा भाग के परे भी एक कैमिस्ट्री होती है.---- पीएम मोदी

12:56 (IST)

शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: पीएम मोदी

12:55 (IST)

इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

12:55 (IST)

इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

12:54 (IST)

उत्तर प्रदेश के 14 -17 और 2019 इन तीन चुनावों ने भारत की बदलती राजनीति का उदाहरण दिया है- पीएम मोदी

12:53 (IST)

2014- 2017 -2019 ये हैट्रिक छोटी नहीं है- पीएम मोदी

12:52 (IST)

 आज मैं भले काशी से बोल रहा हूं  लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश अनेक-अनेक आभारी है- पीएम मोदी

12:51 (IST)

यहां की  बेटियों ने जो स्कूटी रैली निकाली उसकी बहुत चर्चा हुई - पीएम मोदी

12:51 (IST)

चुनाव में कोई कमी न रह जाए, हर घर में इसलिए हमारे कार्यकर्ता  40 से 45 डिग्री के तापमान में घर-घर गए....पीएम मोदी

12:49 (IST)

मैं काशी के संगठन से जुड़े हुए लोगों का, हर समर्थक का इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि इस चुनाव को उन्होंने इस चुन ाव को जय और पराजय से नहीं तोला - पीएम मोदी

12:48 (IST)

मैं जब कार्यकर्तों से मिला था तो मैंने कहा था कि इस चुनाव को हर एक घर का मोदी लड़ेगा- पीएम मोदी

12:47 (IST)

चुनाव में प्रशासन को बहुत कठिनाईंयां रहती हैं... साथ ही मीडिया को भी काफी तकलीफ होती हैं मेैं दोनों का अभिनंदन करता हूं- पीएम 

12:46 (IST)

इस चुनाव  में अलग- अलग दलों के साथी मैदान में थे.. में उनका भी अभिनंदन करता हूं - पीएम मोदी

12:45 (IST)

चुनाव को कार्यकर्ताओं ने एक लोक-उत्सव बना दिया था- पीएम मोदी

12:44 (IST)

 मैं निश्चिंत था इसलिए में बड़े मौज के साथ कैदारनाथ बाबा के चरणों में बैठ गया था- पीएम मोदी

12:44 (IST)

शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव और नतीजों के समय इतना निश्चिंत होता है जितना मैं था- पीएम मोदी

 

12:42 (IST)

देश ने भले मुझे पीएम बनाया लेकिन आपके लिए में कार्य़कर्ता हूं- पीएम मोदी

12:41 (IST)

कार्यकर्ता का संतोष यही हमारा जीवन मंत्र है- पीएम मोदी

12:41 (IST)

भारत  का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जो काशी के मार्ग पर काशी का मिजाज जब प्रकट हो रहा था .. उसे देख न रहा हो..  देश का हर मतदाता उसे देख रहा था - पीएम मोदी

12:37 (IST)

हर -हर माहेदव के जयकारे से पीएम मोदी ने आरंभ किया अपना संंबोधन

12:35 (IST)

बाबा की नगरी है काशी मौजीला स्वभाव है.. यहां योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं.. में काशी की जनता को इस भरोसा के लिए हाथ जोड़कर आभार प्रकट करता हूं- अमित शाह

12:33 (IST)

आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है. मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने. जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश की सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था : अमित शाह

12:32 (IST)

उत्तर प्रदेश फिर एक बार बीजेपी का गढ है-  अमित शाह

12:32 (IST)

सभी लोग हिसाब लगाते थे कि मोदी सरकार को गठबंधन के कारण यूपी से जीत नहीं मिलेगी- अमित शाह

 

12:31 (IST)

कभी कहते थे उत्तर प्रदेश में जात-पात के आधार पर चुनाव जीते जा सकते हैं,- अमित शाह

12:30 (IST)

योगी जी के सारे कामों को आप देख लें - और बीजेपी के चुनाव संकल्प पत्र को उठाकर देख ले दोनों समान हैं- अमित शाह

12:26 (IST)

हम सब जानते हैं कि पीएम की व्यस्तता क्या होती है और वह भी पीएम मोदी जैसे व्यक्ति की - अमित शाह

12:24 (IST)

पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम बने थे तो सारे विश्व ने स्वीकारा कि भारत के सबसे सफल सीएम मोदी जी हैं-अमित शाह

12:23 (IST)

आज में आपको बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम बने तो उससे पहले उन्होंने पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़ा था- अमित शाह

12:17 (IST)

चुनाव के दौरान मैंने देखा हमारी पार्टी के हर-एक कार्यकर्ता ने इसे अपना चुनाव माना- सीएम योगी

12:04 (IST)

हस्तकला संकुल में पीएम मोदी करेंगे लोगों को संबोधित

11:17 (IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर आए पीएम नेरेंद्र मोदी.

11:22 (IST)

पीएम मोदी ने शिवलिंग पर चढ़ाया बेल पत्र.

11:04 (IST)

काशी विश्वनाथ में पीएम मोदी की पूजा में अमित शाह के और सीएम योगी भी मौजूद.

10:57 (IST)

काशी विश्वनाथ ने शिवलिंग पर चढ़ाया गंगा जल

10:54 (IST)

पीएम मोदी की पूजा अर्चना में साथ में अमित शाह भी हैं शामिल

10:53 (IST)

काशी विश्वनाथ में शुरू की पीएम मोदी पूजा अर्चना

10:51 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगढ में पहुंचे

10:39 (IST)

काशी की गलियों से गुजर रहा है पीएम मोदी का काफिला.

10:38 (IST)

सड़क पर पीएम मोदी के काफले के दोनों तरफ लोगों की कतारें..

 

 

10:32 (IST)

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकला पीएम मोदी का काफिला

10:10 (IST)

नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ से पहले लेंगे बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद

10:08 (IST)

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं.

10:06 (IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर के दृश्य जहां पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रार्थना करेंगे.

10:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.