.

कर्नाटक में गरजे पीएम मोदी, कहा- जेडीएस और कांग्रेस परिवार के लिए करते हैं काम

कर्नाटक के कोप्पल में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर वार किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Apr 2019, 04:31:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

कर्नाटक के कोप्पल में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा, 'एचडी देवगौड़ा जी के बेटे ने कहा कि केंद्र में अगर फिर सरकार बन गई तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. 2014 के चुनाव में स्वयं देवगौड़ा जी ने कहा था कि अगर मोदी जी पीएम बनेंगे तो मैं संन्यास ले लूंगा. उन्होंने लिया क्या? बेटा संन्यास लेगा क्या?

लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'मोदी ने आगे कहा कि यहां के सीएम ने कहा कि जिनको दो टाइम का खाना नहीं मिलता है वो सेना में जाते हैं. क्या ये हमारे वीर सैनिकों का अपमान है कि नहीं है? क्या इसे वोट मानोगे क्या? अरे डूब मरो देश की सेना का अपमान करने करने वालों?

इसे भी पढ़ें: रूस ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज से नवाजा

कांग्रेस-जेडीएस पर वार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जेडीएस-कांग्रेस दोनों ही पार्टी जनता से जितनी कटी हुई है उतने ही सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार से जुड़ी हुई है. इनके लिए आपकी आवश्यकताएं, इसकी उनको परवाह नहीं. उनकी प्राथमिकता है खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और उनका मिशन क्या है? कमिशन