.

देश के 25 लाख चौकीदारों से PM मोदी ने किया संवाद, 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी का यह 'मैं भी चौकीदार' (#MainBhiChowkidar) अभियान के अंतर्गत की गई पहल का एक हिस्सा था.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2019, 05:51:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार शाम को ऑडियो के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित किया. पीएम मोदी का यह 'मैं भी चौकीदार' (#MainBhiChowkidar) अभियान के अंतर्गत की गई पहल का एक हिस्सा था. पीएम मोदी ने देशभर के 25 लाख चौकीदारों से बात करते हुए कहा कि 'विपक्ष का चौकीदार चोर है' का नारा देश के लिए नुकसानदेह है. पीएम मोदी ने होली की शुभकामनाओं के साथ अपने बातचीत की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज चौकीदार ईमानदारी से काम करने का पर्याय बन चुका है. आप सब जहां काम करते हैं. वहां आपका नाम भी नहीं जानते हैं लोग, लेकिन आप किसी की परवाह किए बगैर अपने काम को पूरा करते रहते हैं.  

  1. पीएम मोदी ने देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा, मेरा काम भी आप लोगों की तरह 24 घंटे चौंकन्ना रहना है.
  2. पांच साल में हमने इतने कदम उठाए हैं कि विकास शुरू हो चुका है: पीएम मोदी
  3. सभी चौकीदार अपने देश के चौकीदार (मोदी) के साथ हैं: पीएम मोदी
  4. चौकीदार शब्द देशभक्ति से भरा हुआ है, सेना का जवान भी देश का चौकीदार है: पीएम मोदी
  5. कुल लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पिछले कुछ महीनों में गालीगलौज शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने चौकीदारों को जोड़ दिया, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं
  6. मुझे सीधे गाली देने की हिम्मत नहीं हुई तो चौकीदारों को निशाना बना लिया: पीएम मोदी
  7. पाकिस्तान में बम गिरने पर लोगों को तकलीफ यहां होती है: पीएम मोदी
  8. पांच साल में हमने इतने कदम उठाए हैं कि विकास शुरू हो चुका है: पीएम मोदी
  9. आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है: पीएम मोदी
  10. मैंने विरोधियों की गाली को गहना बना लिआ है और गर्व के साथ अपनी निष्ठा के साथ काम करता हूं:पीएम मोदी