.

Loksabha Elections Results 2019: रायबरेली में वोटों की गिनती अंतिम चरण में

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे और उस वक्त से लेकर अभी तक केवल 3 ही बार यहां अन्य पार्टी ने चुनाव जीता है.

23 May 2019, 07:21:40 AM (IST)

रायबरेली:

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र देश के सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. अमेठी के साथ रायबरेली लोकसभा सीट भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे और उस वक्त से लेकर अभी तक केवल 3 ही बार यहां अन्य पार्टी ने चुनाव जीता है. 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2014 तक यहां लगातार कांग्रेस पार्टी ही जीतती आ रही है. रायबरेली की मौजूदा सांसद खुद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सोनिया गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सोनिया गांधी के खिलाफ अजय अग्रवाल को मैदान में उतारा था, जिसमें सोनिया गांधी ने एकतरफा बाजी मारी थी. लोकसभा चुनाव 2014 में पहले स्थान पर सोनिया गांधी और दूसरे स्थान पर अजय अग्रवाल रहे थे.

17:04 (IST)

रायबरेली में वोटों की गिनती अंतिम चरण में

रायबरेली में वोटों की गिनती अंतिम चरण में चल रही है. सोनिया गांधी 164511 वोटों से आगे

12:13 (IST)

सोनिया गांधी 37192 वोट से आगे

सोनिया गांधी 37192 वोट से आगे चल रही हैं. अब तक सोनिया गांधी को 127402 वोट और बीजेपी के दिनेश सिंह को 90210 वोट मिले.

11:46 (IST)

रायबरेली में सोनिया गांधी 27769 वोटों से आगे

रायबरेली में सोनिया गांधी 27769 वोटों से आगे चल रही हैं.

सोनिया गांधी (कांग्रेस)- 100383 वोट दिनेश सिंह (बीजेपी)- 72614 वोट

09:56 (IST)

रायबरेली में सोनिया गांधी 10155 वोटों से आगे

रायबरेली में सोनिया गांधी अपने प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह से 10155 वोटों से आगे

09:29 (IST)

रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पीछे

रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पीछे, बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह आगे

 

 

08:50 (IST)

रायबरेली में सोनिया गांधी 2878 वोट से आगे

रायबरेली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बीजेपी प्रत्याशी से 2878 वोट से आगे चल रही हैं.

08:31 (IST)

रायबरेली में मतगणना शुरू

रायबरेली: सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना शुरू हो चुकी है. आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में मतगणना चल रही है. सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा मतगणना स्थल पहुंचे.

08:11 (IST)

रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

लोकसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी, रुझानों में NDA 16 और UPA 4 सीटों पर आगे

08:02 (IST)

लोकसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है.

06:12 (IST)

कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं. कुछ ही समय में वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार और रायबरेली से कौन पहुंचेगा संसद.