.

Loksabha Election LIVE Updates : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर की पार्टी से बगावत

तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का किया ऐलान

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Mar 2019, 09:34:23 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर पार्टी से बगावत कर दी है. शनिवार की शाम तेज प्रताप के बंगले के बाहर जहानाबाद के कार्यकर्ता पहुंचे. जिस चन्द्रप्रकाश के लिए ये टिकट मांग रहे थे, दरअसल तेज प्रताप ने भी उनके लिए पहले ही मोर्चा खोल रखा था. तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से विधायक सुरेंद्र यादव की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. जहानाबाद से आए आरजेडी कार्यकर्ताओं को तेजप्रताप ने चंद्रप्रकाश के नॉमिनेशन की तैयारी करने को कहा है.

यह भी पढ़ें - महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया शक्ति प्रदर्शन, बोलीं रीता जोशी प्रयागराज से भावनात्मक रिश्ता

चंद्रप्रकाश 24 अप्रैल को जहानाबाद से नामांकन करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि वे खुद नामांकन में मौजूद रहेंगे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुरेंद्र यादव पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, इसलिए इस बार चंद्रप्रकाश जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया था इसके बावजूद वहां सुरेंद्र यादव का नाम घोषित किया गया. जबकि जनता चन्द्रप्रकाश के साथ हैं.

16:07 (IST)

अमित शाह नामांकन करने पहुंचे. साथ मे अरुण जेटली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और ओम माथुर मौजूद हैं. मात्र एक गाड़ी लेकर पहुंचे हैं अमित शाह. राजनाथ सिंह के अलावा परिवार के लोग भी नामांकन में पहुंचे. 

12:30 (IST)

निषाद पार्टी से गठबंधन के दौरान योगी बोले, कमजोर नहीं हुई BJP2014 में 73 लोकसभा और 2017 में 325 विधानसभा सीटें जीती थीं. इस बार भी हम सबसे बड़े दल होंगे. BJP कमजोर नहीं हुई है. निषाद पार्टी समाजवादी पार्टी के गठबंधन से अलग हो गई. वो बेमेल गठबंधन था, तेल और पानी का कभी मेल नहीं होता.

11:59 (IST)

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा आज 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

11:58 (IST)

वीरेंद्र सिंह BJP में शामिल उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेशाध्‍यक्ष महेंद्रनाथ पांडे की मौजूदगी में SP एमएलसी वीरेंद्र सिंह BJP में शामिल हुए. 6 बार विधायक और राज्य मंत्री रहे हैं वीरेंद्र सिंह. वे शामली जिले के रहने वाले हैं.

11:50 (IST)

भारत कुछ भी अच्‍छा करे तो हम खुश होते हैं कि नहीं होते, लेकिन ये नामदारों और उनके दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं : पीएम मोदी 

11:49 (IST)

जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली देते हैं: पीएम मोदी 

11:48 (IST)

खुद बेल पर हैं, जमानत पर न होते तो कहां होते: पीएम मोदी 

11:47 (IST)

5 साल में मैं 30 बार अरुणाचल आया और वो लोग 30 साल में एक बार आते हैं: पीएम मोदी

11:46 (IST)

गरीबों के राशन के लिए इनलोगों ने क्‍या किया था, कौन खा गया था, इनकी ताकत इतनी है कि ये कहीं भी खा सकते हैं: पीएम मोदी 

11:45 (IST)

हम आपकी भलाई के लिए काम करते हैं और वो अपनी मलाई के लिए काम करते हैं : पीएम मोदी 

11:44 (IST)

मैं अरुणाचल के हर सुख-दुख में शामिल हूं : पीएम मोदी 

11:43 (IST)

अरुणाचल प्रदेश महज राज्‍य भर नहीं है, बल्‍कि देश की ढाल है. दुर्भाग्‍य से देश के नामदारों ने न तो परवाह की और न ही आशाओं को मूर्त रूप दिया. पहली बार अरुणाचल को इस चौकीदार ने रेल मैप पर पहुंचाया: पीएम मोदी 

11:42 (IST)

यहां प्रधानमंत्री 30 साल में एक बार आते थे और आपको ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो अब तक कई बार आ चुका. खुद को भाग्‍य विधाता समझने वाले लोग कितनी बार अरुणाचल प्रदेश आए हैं, इसी की तुलना करने से सब समझ आ जाएगा : पीएम मोदी 

11:39 (IST)

आपका साथ मिला तभी 100 करोड़ रुपये की राशि यहां के युवाओं को लोन के रूप में दिया जा सका: पीएम मोदी 

11:39 (IST)

आपका साथ मिला तभी हमारी सरकार अरुणाचल प्रदेश में 40 हजार लोगों को गैस कनेक्‍शन दे पाई, उनकी रसाेई से धुआं निकलना बंद हो गया, आपका साथ मिला एक लाख से अधिक टायलेट बनाए गए, आपका साथ मिला तभी अरुणाचल के करीब 3 लाख साथियों को पहली बार बैंक में खाते खुले : पीएम मोदी 

11:37 (IST)

तीन विधायकों का निर्विरोध चुनाव कर आपने अपना इरादा जता दिया है. इसके लिए मैं अपना सर माथे लेता हूं. अपना 5 साल का हिसाब देने से पहले और दूसरों से हिसाब लेना है: पीएम मोदी 

11:35 (IST)

अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए सौभाग्‍य लाने वाला है. देश आज यह भी देख रहा है कि 2019 के जनादेश में कैसे अपने इस चौकीदार को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है:  पीएम मोदी 

11:34 (IST)

पीएम मोदी का भाषण 

11:34 (IST)

उधर अरुणाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी रैली कर रहे हैं. 

11:33 (IST)

गांधीनगर में अमित शाह का रोडशो शुरू हो चुका है. 

11:29 (IST)

सपा ने कानपुर और गोरखपुर से उतारे प्रत्‍याशी लखनऊ : सपा ने कानपुर लोकसभा सीट से राम कुमार और गोरखपुर सीट से रामभुआल निषाद को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है. निषाद पार्टी के सपा-बसपा गठबंधन से अलग होने के बाद सपा ने गोरखपुर सीट पर निषाद समाज का ही उम्मीदवार घोषित किया है. सपा-बसपा के समर्थन से गोरखपुर उपचुनाव में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की थी.

11:24 (IST)

आज सभी नेता मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, मैं सभी का धन्‍यवाद करता हूं और गांधीनगर के मतदाताओं का हृदय से आभार जताकर नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं: अमित शाह 

11:23 (IST)

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री दोबारा बनने जा रहे हैं. गुजरात की 26 की 26 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डाल दीजिए : शाह 

11:22 (IST)

देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में उजियारा लाने का काम हमारी सरकार ने किया है: शाह 

11:21 (IST)

आज मोदी देश का लाडला क्‍यों बना है, क्‍योंकि 70 साल तक देश की जनता जिस नेता को खोज रही थी, उसकी पूर्ति अब जाकर हुई है : शाह 

11:20 (IST)

आज देश का नेतृत्‍व कौन करेगा, यह मैं पूछता हूं तो हर जगह से एक ही आवाज आती है... मोदी...मोदी : शाह 

11:20 (IST)

25 साल तक चुनावी राजनीति में सफल रहा आपके आशीर्वाद से, आज मैं राज्‍यसभा का सदस्‍य हूं. पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी तो मैं जनता के बीच चला आया: अमित शाह 

11:19 (IST)

मेरे जीवन से बीजेपी को निकाल दो तो सिर्फ शून्‍य बचेगा : अमित शाह 

11:18 (IST)

मुझे 1982 के दिन याद आते हैं, इसी नारायणपुरा से बूथ अध्‍यक्ष के रूप में मैंने अपना काम शुरू किया था. भारतीय जनता पार्टी ने पोस्‍टर चिपकाने वाले को आज राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया है: अमित शाह 

11:17 (IST)

रैली में अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रकाश सिंह बादल, उद्वव ठाकरे, रामविलास पासवान, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विजय रूपानी,नितिन पटेल के साथ ही बीजेपी के नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं. 

11:16 (IST)

पहली बार अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

11:16 (IST)

अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

11:13 (IST)

राजनाथ सिंह : हमारी सेना के जवानों ने अपने शौर्य से देश का मस्‍तक ऊंचा किया है. साढ़े पांच साल तक मैंने भी संगठन चलाया है, लेकिन जो काम अमित शाह ने साढ़े 4 साल में किया है वो किसी ने नहीं किया है. अब भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 

11:12 (IST)

राजनाथ सिंह : जब भारत ने पाकिस्‍तान के टुकड़े किए थे, तब भारत की संसद में खड़े होकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री की तारीफ की थी, अब बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ क्‍यों नहीं की जा सकती. 

11:10 (IST)

राजनाथ सिंह अमित शाह के नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे है. 

10:28 (IST)

उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी और निषाद पार्टी का होगा गठबंधनलखनऊ : बीजेपी से निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान होगा. सीएम योगी की मौजूदगी में आज इसका औपचारिक एलान होगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 11:30 बजे इसकी घोषणा होगी. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

10:26 (IST)

उद्धव ठाकरे से गले मिले अमित शाह और प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए

10:17 (IST)

अमित शाह ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्‍यार्पण किया. दोपहर बाद 12:39 बजे नामांकन दाखिल करेंगे 

10:06 (IST)

चुनाव आयोग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मदुरै एयरपोर्ट के बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र छपे होने को लेकर जवाब मांगा है. मंत्रालय को आज ही अपना जवाब दाखिल करना होगा. 

10:04 (IST)

चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस भेजकर पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र छपे रेलवे टिकट को लेकर जवाब तलब किया है. रेल मंत्रालय से इस बारे में आज ही जवाब तलब किया गया है. 

09:28 (IST)

अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां की जा रही हैं. राज्‍य में उनकी दो रैली होनी है, एक आलो में और दूसरी तेजपुर में होगी. 

09:26 (IST)

अहमदाबाद (गुजरात) में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के रोड शो और नामांकन की तैयारी कर ली गई है. अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. 

08:51 (IST)

रमजान में चुनाव टालने की मांग वाली अर्जी खारिज प्रयागराज: रमजान में चुनाव टालने की मांग वाली अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. मोहम्मद जलालुद्दीन सिद्दीकी ने जनहित याचिका दाखिल कर चुनाव टालने की मांग की थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि 6 मई से 5 जून तक रमजान, है. सुबह 4 बजे से शाम 6.45 बजे तक मुसलमान रोजा रखते हैं. 6 मई, 12 मई व 19 मई को होने वाला मतदान रमजान के पहले या बाद में कराए जाएं. कोर्ट ने चुनाव आयोग का विषय होने के कारण हस्तक्षेप करने से इन्‍कार कर दिया.