.

NN Opinion Poll: पंजाब में कांटे की टक्कर, हिमाचल में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है. पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए आखिरी कोशिश में जुट गई है. हालांकि जनता पिछले साढ़े चार सालों के कामकाज को देखते हुए अपनी राय बना चुकी है

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Feb 2019, 04:08:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल बज चुका है. पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए आखिरी कोशिश में जुट गई है. हालांकि जनता पिछले साढ़े चार सालों के कामकाज को देखते हुए अपनी राय बना चुकी है. News Nation जनता के मन में क्या है Opinion poll के जरिए जानने की कोशिश की.  Opinion Poll में पंजाब और हिमाचल के दिल में कौन है नरेंद्र मोदी या फिर राहुल गांधी. इसका जवाब जनता ने दिया है. जानें हिमाचल प्रदेश और पंजाब के जनता का क्या है मूड. 

18:52 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ? महंगाई -25 रोजगार -20 भ्रष्टाचार-10 ड्रग्स और नशाखोरी -9 बिजली-पानी-सड़क- 5 नोटबंदी - जीएसटी -5 खेती-किसानी से जुड़े मुद्दे- 5 अन्य -19 कह नहीं सकते -2

18:52 (IST)

आपके हिसाब से आपके मुद्दे को कौन सी पार्टी बेहतर ढंग से निपटा सकती है ? कांग्रेस-38 बीजेपी- 43 अन्य -11 कह नहीं सकते-8

18:51 (IST)

राहुल गांधी और विपक्ष जिस तरह से राफेल को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं , उसे किस तरह से देखते हैं ? आरोप में दम है-30 आरोप बेबुनियाद हैं-43 कह नहीं सकते-27

18:51 (IST)

क्या मोदी सरकार पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे पा रही है ? हां -44 नहीं -33 कह नहीं सकते-23

18:49 (IST)

क्या आप हिमाचल राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? हां- 40 नहीं-41 कह नहीं सकते- 19

18:48 (IST)

क्या आप हिमाचल राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? हां-40 नहीं-41 कह नहीं सकते-19

18:47 (IST)

फल उत्पादक और किसानों के लिए किस सरकार का कामकाज ज्यादा बेहतर रहा है ? वर्तमान बीजेपी सरकार-41पूर्व की कांग्रेस सरकार -35कह नहीं सकते-24

18:45 (IST)

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? हिमाचल प्रदेश के जनता के दिल में क्या है. Opinion Poll के मुताबिक नरेन्द्र मोदी को 47 प्रतिशत लोग फिर से पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. वहीं, राहुल गांधी को 35 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. जबकि 13 प्रतिशत लोग अन्य को पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. जबकि 5 प्रतिशत लोग कुछ भी नहीं बोल. 

18:42 (IST)

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? नरेन्द्र मोदी 47 राहुल गांधी 35 अन्य 13 कह नहीं सकते 5

18:42 (IST)

2014 के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है, जबकि मोदी को लेकर नाराजगी है- विशेषज्ञ

18:41 (IST)

NEWS NATION के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में वोट शेयरिंग में बीजेपी को फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है. बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयरिंग, कांग्रेस को 35 प्रतिशत वोट शेयरिंग और अन्य को 8 प्रतिशत वोट शेयरिंग मिल रहा है. वहीं 16 प्रतिशत कुछ नहीं कह सकते हैं. 

18:39 (IST)

NEWS NATION के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में वोट शेयरिंग कितना ?

CONG -35 BJP -41 OTH -8 CANT SAY-16

18:38 (IST)

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है. बीजेपी को 3 सीट जबकि कांग्रेस को 1 सीट मिलते हुए दिखाई दे रहा है. 

18:35 (IST)

NEWS NATION PROJECTION HIMACHAL LOKSABHA ( SEAT ) CONG 1 BJP 3 OTH 0

18:34 (IST)

NEWS NATION PROJECTION HIMACHAL LOKSABHA ( SEAT ) CONG 1 BJP 3 OTH 0

18:31 (IST)

आइए जानते हैं हिमाचल के दिल में इस बार क्या है...

18:30 (IST)

पंजाब में बीजेपी को 1 सीट का नुकसान हो सकता है. कांग्रेस को तीन सीट का फायदा हो सकता है, जबकि आप को तीन सीट का नुकसान हो सकता है.

18:30 (IST)

आपके हिसाब से आपके मुद्दे को कौन सी पार्टी / गठबंधन बेहतर ढंग से निबटा सकती है? शिरोमणि अकाली दल / बीजेपी -34 कांग्रेस -34 आम आदमी पार्टी -13 अन्य -8 कह नहीं सकते-11

18:29 (IST)

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? इसका जवाब भी NEWS NATION ने जानने की कोशिश की. हमारे Opinion Poll के मुताबिक अभी भी जनता की पहली पसंद बने हुए हैं. 38 प्रतिशत लोगों के दिल में दोबारा नरेंद्र मोदी को पीएम बनते हुए देखने की चाहत है. वहीं राहुल गांधी को 30 प्रतिशत जनता प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. जबकि 21 प्रतिशत अन्य किसी नेता को पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. जबकि 11 प्रतिशत लोग अभी तक अपनी कोई राय नहीं बना पाए हैं. 

 

18:22 (IST)

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? नरेन्द्र मोदी -38 राहुल गांधी -30 अन्य -21 कह नहीं सकते-11

18:21 (IST)

पंजाब राज्य में कांग्रेस सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट है. इस बात का जवाब जनता ने दिया है. 38 प्रतिशत लोग ही कांग्रेस सरकार के कामकाज से खुश है. जबकि 50 प्रतिशत लोग कामकाज से खुश नहीं है. जबकि 12 प्रतिशत लोगों को समझ नहीं आ रहा है अभी. यानी कांग्रेस के लिए कहीं ना कहीं चिंता का सबब है. 

 

क्या आप पंजाब राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? हां -38 नहीं -50 कह नहीं सकते-12

18:18 (IST)

इस बार पंजाब में लोग कौन से मुद्दे पर वोट देने बूथ पर जाएंगे...Opinion Poll में सामने आया. रोजगार के मुद्दे को लेकर 27 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं महंगाई को लेकर 16 प्रतिशत लोग, नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे को लेकर 16 प्रतिशत लोग वोट देंगे. वहीं, पंजाब में ड्रग्स और नशाखोरी के मुद्दे को लेकर 7 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. किसान से जुड़े मुद्दे को लेकर 7 प्रतिशत लोग वोट देंगे. जबकि धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मुद्दे को लेकर 5 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि 13 प्रतिशत लोग अभी तक किस प्रतिशत मुद्दे को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है पता नहीं है. 

18:14 (IST)

क्या आप पंजाब राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? हां -38 नहीं -50 कह नहीं सकते-12

18:13 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ?  रोजगार -27 महंगाई -16 नोटबंदी - जीएसटी -16 भ्रष्टाचार-9 ड्रग्स और नशाखोरी -7 खेती-किसानी से जुड़े मुद्दे-7 धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी -5 अन्य / कह नहीं सकते -13

18:08 (IST)

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को 5 सीट मिलेगी. वहीं कांग्रेस को 6 सीट मिलेगी. जबकि आप को 1 सीट और अन्य को 1 सीट मिल सकती है. 

18:07 (IST)

NEWS NATION के Opinion poll के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में इनको मिलेगी इतनी सीटें.

SAD+ (शिरोमणि अकाली दल / बीजेपी) -5

CONG -6

AAP -1

OTH -1

18:05 (IST)

NEWS NATION के अनुसार पंजाब में वोट शेयरिंग क्या है-

SAD+ -32

CONG - 32

AAP -19

OTH -7

CANT SAY-10

18:04 (IST)

पंजाब को लेकर News Nation का क्या है opinion poll...

18:03 (IST)

पंजाब में लोकसभा चुनाव के 13 सीट

18:02 (IST)

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के 4 सीट, पिछले चुनाव में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप