.

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने झोंकी ताकत

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही वह रोड शो भी करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Apr 2019, 08:09:57 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन है. 18 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के भुवनेश्‍वर में रोडशो और संभलपुर में रैली करेंगे. दूसरी ओर, उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही वह रोड शो भी करेंगे. उत्‍तर प्रदेश में आज बीजेपी से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी नजरें टिकेंगी. वह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के 25 उम्‍मीदवार उतारने को लेकर फैसला लेने वाले हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सुबह लगभग 9.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. वहां वे पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे. 10 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 10.30 बजे पार्टी कार्यालय से उनका रोड शो शुरू होगा. रोडशो के दौरान उनका काफिला जीपीओ, हजरतगंज चौराहा, मेफेयर चौराहा, परिवर्तन चौक, कचहरी होते हुए 11.50 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेगा, जहां वे नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कौशल किशोर भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

राहुल गांधी की केरल में धुआंधार रैली
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पतनमथिट्टा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. पतनमथिट्टा जिले में ही मशहूर सबरीमाला मंदिर है. 17 अप्रैल को राहुल गांधी अपने चुनाव क्षेत्र वायनाड में रहेंगे.