.

Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: बीजेपी 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव रिजल्ट्स 2019 LIVE Updates मतगणना में बीजेपी और एनडीए को भारी बढ़त हासिल हुई है

Sunil Mishra | Edited By :
23 May 2019, 07:22:53 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

Lok Sabha Election results 2019 latest Live Updates - लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना (election results) अभी जारी है. लेकिन तस्वीर साफ हो चुकी है कि देश की जनता ने मैंडेट बीजेपी को दिया है. बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को जबरदस्त जनादेश मिला है.पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने देश की जनता का धन्यवाद दिया है. 

मतगणना (election results 2019) का काम गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ.. सुबह 10 बजे के बाद (latest election news) तस्‍वीर साफ (general election 2019) हो गई कि एक बार फिर से मोदी सरकार. इस बार लोकसभा चुनाव (lok sabha election result 2019) 7 चरणों में संपन्‍न (lok sabha election results state wise) कराए गए. 11 अप्रैल को चुनाव का पहला चरण था और 19 मई को अंतिम चरण का मतदान कराया गया. 

Lok Sabha Election results 2019 latest Live Updates -

 

 

02:09 (IST)

कन्नौज से एसपी के डिंपल को हराकर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने लहराया परचम

 

 

01:55 (IST)

पीएम मोदी ने इमरान खान की बधाई का दिया जवाब

पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई दी. जिसपर पीएम मोदी ने कहा, 'शुक्रिया इमरान खान. मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रधानता दी है.'

01:49 (IST)

उधमपुर सीट से बीजेपी के जीतेंद्र सिंह ने 357252 वोट से जीत हासिल की.

01:48 (IST)

तमिलनाडु: शिवगंगा सीट से कार्तिक चिदंबरम ने जीत हासिल की

01:14 (IST)

मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने 293471 वोटों से जीत दर्ज की.

00:52 (IST)

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 399572 वोट से जीत दर्ज की.

00:26 (IST)

नार्थ दिल्ली से मनोज तिवारी जीते. पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस ने जीत दर्ज की. 

00:24 (IST)

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर ने जीत दर्ज की. 99989 से शशि थरूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया

00:23 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को बधाई देने के लिए धन्यवाद किया. 

23:59 (IST)

राम माधव कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न माने खान मार्केट पहुंचे

बीजेपी नेता राम माधव अपने कार्यकर्ताओं के साथ खान मार्केट में जीत का जश्न मनाते हुए. राम माधव ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता आज इस जीत के उत्सव को मनाने के लिए खान मार्केट को चुना है. अभी तक लोग सोचते थे कि खान मार्केट और लोगों का अड्डा है. 

23:57 (IST)

समाजवादी उम्मीदवार डिंपल यादव कन्नौज सीट से 10199 वोट से हारीं.

23:56 (IST)

25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 

23:55 (IST)

ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर 391222 वोट से जीतें

 

 

23:55 (IST)

यूपी के रामपुर से आजम खान ने बीजेपी के जया प्रदा को हराया. 

23:34 (IST)

पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा 11284 वोट से पीछे चल रहे हैं. बीजेड के पिनाकी मिश्रा आगे.

23:10 (IST)

एसपी-बीएसपी के उम्मीदवार अफजल अंसारी ने गाजीपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को 119392 वोट से हराया. जीते के बाद अंसारी ने कहा, गाजीपुर के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. मैं खुद को धन्य मानता हूं.

23:08 (IST)

कांग्रेस 39 सीट पर जीती, 13 पर चल रही आगे.

23:07 (IST)

बीजेपी अबतक 202 सीट जीती, 101 सीट पर आगे.

23:00 (IST)

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 12  सीट पर जीत डिक्लेयर, 10 पर चल रही आगे

 

22:54 (IST)

बीजेपी को अभी तक 194 सीट पर मिली जीत. 109 पर चल रही है आगे.

22:40 (IST)

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा जीते

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा कुल 3,36,922 वोटों से जीते. सतवीर नागर को हराया. 

22:32 (IST)

फूलपुर से बीजेपी के केसरी देवी जीतीं

फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल जीतीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंधारी यादव को 171080 वोट से हराया. केसरी देवी को 542398 वोट मिले. वहीं, पंधारी यादव को 371318 मतों से संतोष करना पड़ा. 

22:29 (IST)

सीएम पिनराई विजयन ने कहा केरल में एलडीएफ का हारना बेहद ही अप्रत्याशित

केरल के विजय पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में एलडीएफ का हारना बेहद ही अप्रत्याशित है. इसकी समीक्षा की जाएगी. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ भावनाएं परिलक्षित होती हैं. यही कारण है कि बीजेपी को केरल में कोई सीट नहीं मिली. बीजेपी के खिलाफ लेकिन कांग्रेस को फायदा हुआ. 

21:56 (IST)

मध्य प्रदेश में अबतक जीते उम्मीदवार

मध्य प्रदेश बालाघाट- डॉ ढाल सिंह बिसेन (बीजेपीबैतूल- दुर्गादास (बीजेपी)छिंदवाड़ा- नकुल कमलनाथ (कांग्रेस)दमोह- प्रह्लाद सिंह पटेल (बीजेपी)देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी (बीजेपी)धार- छत्तर सिंह दरबार (बीजेपी)होशंगाबाद- उदय प्रताप सिंह (बीजेपी)इंदौर - शंकर लालवाणी (बीजेपी)जबलपुर- राकेश सिंह (बीजेपी)खुजराहो- वीडी शर्मा (बीजेपी)खांडवा- नंद कुमार सिंह (बीजेपी)खरगौन- गजेंद्र उमराव सिंह (बीजेपी)मालदा- फग्गन सिंह कुलश्रेष्ठ (बीजेपी)राजगढ़- रोडमल नागर (बीजेपी)सागर- राजबहादुर सिंह (बीजेपी)सतना- गणेश सिंह (बीजेपी)तिकमगढ़- डॉ वीरेंद्र कुमार (बीजेपी)उज्जैन- अनिल फिरोजिया (बीजेपी)विदिशा- रामाकांत भार्गव (बीजेपी)

21:49 (IST)

यूपी में जीते हुए उम्मीदवार

उत्त प्रदेश अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम (बीजेपी)अमरोहा- कुवर दानिश अली (बीएसपी) बहराइच-अक्षयवर लाल (बीजेपी)बलिया- वीरेंद्र सिंह (बीजेपी)बांदा- आर के सिंह पटेल (बीजेपी)फर्रूखाबाद- मुकेश राजपूत (बीजेपी)गोंडा- कीर्ति वर्धन उर्फ राजा भैया (बीजेपी)हरदोई- जय प्रकाश (बीजेपी)हाथरस- राजवीर दिलेर (बीजेपी)जालौन- भानू प्रताप सिंह वर्मा (बीजेपी)कौशांबी- विनोद कुमार (बीजेपी)लखनऊ- राजनाथ सिंह (बीजेपी)मिर्चापुर- अनुप्रिया पटेल ( अपना दल)मुरादाबाद- डॉ एसटी हसन (एसपी)नगिना- गिरिश चंद्रा( बहुजन समाज पार्टी)पीलीभीत- वरुण गांधी-बीजेपी रायबरेली- सोनिया गांधी(कांग्रेस)रॉबर्टगंज- पाखूरी लाल कौल (अपना दल)सहारनपुर-हाजी फजलुर रहमान (बीएसपी)सलेमपुर- रविंदर (बीजेपी)श्रावस्ती- राम शिरोमणि (बीजेपी)सुल्तानपुर- मेनका गांधी (बीजेपी)उन्नाव- स्वामी साक्षी महाराज (बीजेपी)वाराणसी- नरेंद्र मोदी (बीजेपी)

21:41 (IST)

 मल्लिकार्जुन खडगे कर्नाटक से हारे

21:34 (IST)

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को फोन पर दी बधाई

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि मैने सुबह प्रधानमंत्री को फोन किया और उन्हें बधाई दी. ओडिशा के विकास और कल्याण के लिए केंद्र सरकार के साथ हमारे रचनात्मक संबंध होंगे.

21:28 (IST)

पीएम मोदी की बैठक खत्म, पार्टी दफ्तर से बाहर निकले

21:26 (IST)

अब तक जीत दर्ज कर चुके उम्मीदवार

बिहार

बेगूसराय- गिरिराज सिंह (बीजेपी)दरंभगा - गोपाल जी ठाकुर (बीजेपीआरा- आरके सिंह (बीजेपी)गोपालगंज (आरक्षित सीट)- डॉ आलोक कुमार सुमन (जनता दल यूनाइटेडःजमुई (आरक्षित सीट)- चिराग पासवान( लोक जनशक्ति पार्टी)कटिहार- दौल चंद्र गोस्वामी (जनता दल यूनाइटेड) किशनगंज- डॉ मोहम्मद जावेद ( कांग्रेस)पश्चिम चंपारण- डॉ संजय जैसवाल (बीजेपी)पूर्णिया- संतोष कुमार (जनता दल यूनाइटेड)समस्तीपुर(आरक्षित)- रामचंद्र पासवान- (लोक जनशक्ति पार्टी)सासाराम(एसी)- छेदी पासवान (बीजेपी)सीतामढ़ी- सुनीव कुमार पींटू (जनता दल यूनाइटेड) वाल्मीकिनगर- बैद्यनाथ प्रसाद महतो (जनता दल यूनाइटेड)

गोवा-नॉर्थ गोवा- श्रीपद येसो नाइक (बीजेपी)साउथ गोवा-फ्रांसिस्को सरदिन्हा(कांग्रेस)उत्तराखंड नैनीताल-उधमसिंह नगर- अजय भट्ट (बीजेपी)

गुजरातआणंद- पटेल मितेश रमेशभाई (बीजेपी)बरदोली- प्रभुभाई नागरभाई वास्वा(बीजेपी)छोटा उदयपुर- रथवा गीताबेन (बीजेपी)कच्छ- चांदवा विनोद लक्ष्मी (बीजेपी)राजकोट- कुंडारिया मोहनभाई (बीजेपी)साबरकांठा- राठौड़ दीपशीन शंकरसिंह (बीजेपी)

हिमाचल प्रदेश शिमला- सुरेश कुमार कश्यप(बीजेपी)मंडी- राम स्वरूप शर्मा (बीजेपी)2. Mandi- ram swaroop sharma- bjpकांगड़ा- कृष्णा कपूर (बीजेपी)

 

21:07 (IST)

ओडिशा के सीएम जनता को जीत के लिए किया धन्यवाद

ओडिशा के सीएम और बीजेड के चीफ नवीन पटनायक ने कहा कि मैं हमारे राज्य के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने BJD पर अपना आशीर्वाद बरसाया. मैं पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की. मैं विशेष रूप से ओडिशा की महिलाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो बड़ी संख्या में निकलीं हमारे लिए वोट करने के लिए.

21:07 (IST)

बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक शुरू. पार्लियामेंट्री के सदस्य भी मौजूद. अरुण जेटली और गडकरी नहीं है मौजूद. बैठक में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान मौजूद.

20:50 (IST)

बीजेपी ने अभी 92 सीट पर जीत दर्ज की है. 211 सीट पर आगे चल रही है. 

 

 

20:35 (IST)

गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज्यादा वोट से हराया

20:33 (IST)

पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि जो लोग इन्हें पन्ना प्रमुख बताते थे उनकी ताकत क्या है इसका उन्हें पता चल गया होगा. 

20:32 (IST)

सार्वजनिक रूप से जो बातें बताता हूं उसे जीने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा..मुझे हमेशा तौलते रहना और मेरी कमी बताना: पीएम मोदी

20:30 (IST)

मैं कोई काम बदनियत से नहीं करूंगा. काम करते-करते गलती हो सकती है. लेकिन बदनियत से काम नहीं करूंगा: पीएम मोदी 

20:25 (IST)

इतना बड़ा प्रचंड बहुमत के बाद भी, हमें नम्रता के साथ चलना है. संविधान के अनुसार चलना है: पीएम मोदी

20:23 (IST)

2024 से पहले देश को हम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: पीएम मोदी 

20:20 (IST)

ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है। ये विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं. ये उन लोगों की विजय है: पीएम मोदी

20:17 (IST)

इस चुनाव ने 21वीं सदी की मजबूत रख दी है: पीएम मोदी 

20:16 (IST)

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक पूरी जमात सेक्लूरिजम जो बार-बार कहते थे एक हो जाओ, इस बार बोलना बंद कर दिया. 

20:14 (IST)

दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं.दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे: अमित शाह

20:11 (IST)

आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है: पीएम मोदी

20:06 (IST)

मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी: पीएम मोदी

20:04 (IST)

देश के उज्जवल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सभी विजयी नेता इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी 

20:03 (IST)

इस चुनाव में जो उम्मीदवार विजयी हुई है उन्हें बहुत-बहुत बधाई: पीएम मोदी

20:02 (IST)

आज कोई विजयी हुआ तो लोकतंत्र विजयी हुई है, अगर कोई विजयी हुई है तो जनता जनार्द्धन की हुई है:पीएम मोदी

20:01 (IST)

ये चुनाव कोई दल नहीं, कोई उम्मीदवार, कोई नेता नहीं लड़ रहा है, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है. जिनके आंख, कान, बंद थे उनके लिए मेरी बात समझाना मुश्किल था, लेकिन आज मेरी वो भावना को प्रकट करता है: पीएम मोदी 

20:00 (IST)

कृष्ण के उपदेश को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के लिए खड़ा था. 

20:00 (IST)

मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं: पीएम मोदी

19:58 (IST)

नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए हम चुनाव में थे: पीएम मोदी 

19:55 (IST)

देश के नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया: पीएम मोदी

19:53 (IST)

बीजेपी के यशस्वी, परिश्रमी अध्यक्ष भाई अमित शाह जी, भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ साथी और प्यारे भाइयों बहनों, आज स्वय मेघराज भी विजय उत्सव में शरीक होने के लिए आए हैं: पीएम मोदी

19:45 (IST)

बंगाल में बीजेपी 18 सीटे बीजेपी जीती है, और पांच विधानसभा में से चार में बीजेपी जीती है: अमित शाह 

19:40 (IST)

पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: अमित शाह 

19:40 (IST)

अमित शाह ने कहा कि देश में 50 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि कोई दूसरी बार पूर्ण बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहा है: अमित शाह 

19:38 (IST)

बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्था, उत्तर प्रदेश में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर आए: अमित शाह

19:35 (IST)

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2014 से 2019 तक मुद्दों पर काम किया:अमित शाह 

19:34 (IST)

भारतीय जनता पार्टी देश की सवा सौ करोड़ जनता का धन्यवाद करता है: अमित शाह

19:33 (IST)

जोरदार तरीके से मोदी जी का स्वागत किया जाए: अमित शाह

19:32 (IST)

अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ सभा को संबोधित किया. 

19:29 (IST)

जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.  बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा. 

19:28 (IST)

बीजेपी के 49 सीट पर जीत डिक्लेयर हो चुकी है. 253 पर आगे चल रही है.

बीजेपी के 49 सीट पर जीत डिक्लेयर हो चुकी है. 253 पर आगे चल रही है. 

19:18 (IST)

मंच पर पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान मौजूद. सभी ने जनता का किया अभिवादन. 

19:16 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को वाराणसी जा सकते हैं. 

19:16 (IST)

अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पहनाई माला

19:14 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे. दोनों हाथों से विक्टरी साइन दिखाया. 

19:09 (IST)

सासाराम से बीजेपी के छेदी पासवान जीते

बिहार के सासाराम में छेदी पासवान ने मीरा कुमार को हराया. 

19:07 (IST)

अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी का कर रहे हैं इंतजार, थोड़ी देर में करेंगे देश को संबोधित

19:02 (IST)

पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर के लिए निकले, थोड़ी देर में संबोधित करेंगे

19:01 (IST)

अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. कहा, 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी ने मुद्दों पर नहीं बल्कि सेना, शौर्य, राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ा. लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. सबका साथ सबका विकास के मायने हमारे लिए और मोदी के मायने अलग -अलग है,मोदी कितना खरा उतर पायेगा, यह समय बताएगा.

18:45 (IST)

नीतीश कुमार ने बिहार और देश की जनता को बधाई दी. 

18:43 (IST)

केंद्र में मोदी सरकार ने जो काम किया और राज्य में हमलोगों ने जो काम किया जनता ने हमारे काम की सराहना की और हमें सेवा करने का दोबारा मौका दिया: नीतीश कुमार

18:42 (IST)

एनडीए के घटक दलों में एक जेडीयू ने भी बिहार में बेहतरीन प्रदर्शन किया. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई दी. 

18:41 (IST)

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने जीत की बधाई दी. मोदी को जीत की बधाई दी. 

18:36 (IST)

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. बता दें कि इस सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जीत चुकी हैं.

18:34 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई पीएम, इजरायल के पीएम, फ्रांस के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति, श्रीलंका के पीएम, मॉरीशस के पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए फोन किया है. यह लिखित बधाई संदेशों के पहले भेजे जाने के बाद आता है. 

18:32 (IST)

पीएम के आने से पहले मौसम खराब आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है. बीजेपी ऑफिस में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं, लेकिन बारिश ने रंग में भंग डाल दिया है.

18:22 (IST)

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश की खबरें गलत हैं. चुनाव की हार की जिम्मेदारी कांग्रेस सीडब्ल्यू की बैठक में तय होगी. 

18:15 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया है. बता दें कि चुनाव के दौरा पीएम नरेंद्र मोदी ने चौकीदार को एक कैंपेंन के दौर पर चलाया था.

18:12 (IST)

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं.

18:11 (IST)

यूपी की नोएडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा जीत गए हैं.

18:10 (IST)

सूत्रों के अनुसार, हार के बाद राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के सामने इस्तीफा की पेशकश की है. बता दें कि अभी तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी अकेले ही 300 का आंकड़ा छू रही है.

18:04 (IST)

अब तक रुझानों के अनुसार, एनडीए 350, यूपीए 87 और अन्य 105 सीटें पर आगे चल रही हैं.

18:01 (IST)

यूपी की लोकसभा सीट से रवि किशन 301665 वोटों से जीत गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्यासी रवि किशन को 717122 वोट और सपा के रामबाबूल निषाद को 415458 वोट मिले हैं.

17:55 (IST)

बता दें कि अमेठी में राहुल गांधी 33 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में अपनी हार भी मान ली है.

18:03 (IST)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, आज मैं विवादों पर बात नहीं करूंगा. स्मृति ईरानी से अब अमेठी की देखभाल करें. 

17:51 (IST)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, हमारी लड़ाई विचारधारा से है. राहुल गांधी ने अमेठी से अपनी हार स्वीकार की. साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है.

17:47 (IST)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता में कहा, लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला दिया है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. 

17:44 (IST)

मांड्या (कर्नाटक) से 1,26,436 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश आगे चल रही हैं. सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल पीछे चल रहे हैं. 

17:43 (IST)

महाराष्ट्र की रायगढ़ लोकसभा सीट से एनसीपी के सुनील तटकरे जीत गए हैं. उन्होंने शिवसेना के अनंत गीते को हराया है. अनंत गीते मोदी सरकार में मंत्री थे. वहीं, उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हरा दिया है.

17:40 (IST)

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. 

17:38 (IST)

पीएम मोदी ने ट्वीट कर हिन्दुस्तानियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, लोगों ने हमारे गठबंधन पर विश्वास किया, इसके लिए हम जनता और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत के साथ घर-घर गए और हमारे एजेंडे को लोगों को विस्तार से बताया.

17:35 (IST)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस वार्ता शुरू होने वाली है. वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

17:29 (IST)

यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 642060 वोटों जीते गए हैं. वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 188143 वोट और कांग्रेस के अजय राय 145544 वोट मिले हैं. 

17:26 (IST)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शानदार जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

17:10 (IST)

अमेठी लोकसभा सीट से जहां राहुल गांधी 22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं केरल के वायनाड से वह भारी मतों से आगे चल रहे हैं.

17:05 (IST)

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 21 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. हालांकि, अभी यहां कांटे की टक्कर चल रही है.

16:48 (IST)

चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी करीब 4 लाख वोटों से जीत गए हैं. हालांकि, वोटों का आंकड़ा घट-बढ़ भी सकता है.

16:24 (IST)

कानपुर लोकसभा ब्रेकिंग

श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस) 157262 वोट

सत्यदेव पचौरी(बीजेपी) 232939 वोट

रामकुमार (गठबंधन- सपा)- 23035

81062 वोट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी आगे_______

अकबरपुर लोकसभा ब्रेकिंग

देवेंद्र सिंह भोले (बीजेपी) 424910

निशा सचान गठबंधन (बसपा) - 219535

राजाराम पाल (कांग्रेस) - 77130

बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले 205375 वोट से आगे

16:24 (IST)

झुंझुनू भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र कुमार ने 291021 वोटों से की जीत हासिल

16:23 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 139288 वोटों से आगे,364188 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 224900 वोट मिले।

16:23 (IST)

अमित शाह ने तोड़ा आडवाणी का रिकॉर्ड, 5,54,568 वोटों से गांधीनगर सीट से जीते अमित शाह

16:22 (IST)

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 122567 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 374378 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 251811 वोट।

16:22 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 128357 वोटों से आगे,344148 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 215791 वोट मिले।

16:21 (IST)

शाम पांच बजे सीएम योगी अलीगंज के हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करेंगे।

16:12 (IST)

जयपुर ग्रामीण से जीते भाजपा के राज्यवर्द्धन सिंह3,89,403 मतों से जीते राज्यवर्द्धन सिंहसिंह को मिले 8,11,626 मतकांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 4,22,223 मतअंतिम परिणाम VVPT से मिलान के बाद होंगे जारी

16:12 (IST)

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 120458 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 367698 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 247240 वोट।

16:11 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 117947 वोटों से आगे,320475 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 202528 वोट मिले।

16:11 (IST)

FLASHमहाराष्ट्र के नांदेड़ से काँग्रेस के अशोक चव्हाण हारे। उनको बीजेपी के प्रताप चिखलिकर ने 50000 से ज़्यादा मतों के फासले से शिकस्त दी।

15:38 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से साढ़े तीन लाख वोटों से जीत गए हैं. 

15:25 (IST)

योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, पहली बार बीजेपी 300 का आंकड़ा छू रही है और एनडीए 350 से आगे जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह को भी बधाई दी.

15:20 (IST)

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट पर कांग्रेस के सीजे चावड़ा को 511180 वोटों से हरा दिया है. 

15:12 (IST)

वाराणसी लोकसभा सीट में 22 वें राउंड के बाद परिणाम

नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 476963

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 143885

अजय राय(कांग्रेस)-- 96324

नरेंद्र मोदी 333,078 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

15:12 (IST)

जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जीतेकरीब 390000 वोटों से जीते राज्यवर्धन राठौरशाहपुरा क्षेत्र से 30130 की लीडजमवारामगढ़ से 22446 की लीडबानसूर से जीते 52764झोटवाड़ा से115794 वोटो से जीतेविराटनगर से 39573 वोटों से जीतेकोटपूतली से 35430 वोटों से जीतेआमेर से 51571 वोटों से जीते फुलेरा से 42542 वोटों से जीते

15:11 (IST)

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह करीब 3:30 बजे  ITO की तरफ़ से विजय जुलूस निकालते हुए खुली छत वाली गाड़ी में बीजेपी ऑफ़िस आयेंगे.

15:09 (IST)

सूत्रों के हवाले से ख़बर, कल मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. इस मीटिंग में कैबिनेट भंग करने की सिफ़ारिश करके मंज़ूरी के लिये राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. 

15:08 (IST)

Varanasi brekaing

नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 461833

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 142955

अजय राय(कांग्रेस)-- 94096

नरेंद्र मोदी 318,878 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

15:08 (IST)

हरियाणा : लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है. खासकर सोनीपत और रोहतक सीट पर बड़ी जीत हासिल होगी. चंडीगड़ की सीट भी हम जीतेंगे: खट्टर

15:07 (IST)

Bhopal :

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना

राष्ट्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होंगे

दिल्ली में शाम 5.30 बजे राष्ट्रीय कार्यालय में होगा जश्न

15:07 (IST)

कुछ राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसा अंदेशा था। पर पूरे देश में बीजेपी को इतनी सीटें मिलेगी ऐसा अंदेशा नहीं था - शरद पवार

13:48 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 64531 वोटों से आगे,181565 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 117034 वोट मिले।

13:48 (IST)

प्रयागराज

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 59766 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 192533 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 132767 वोट।

13:48 (IST)

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आवास से निकलीं

13:45 (IST)

Varanasi brekaing--नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 360652

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 109065

अजय राय(कांग्रेस)-- 71693

नरेंद्र मोदी 251,587 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

13:45 (IST)

लखनऊ : मुलायम सिंह यादव पहुंचे सपा प्रदेश कार्यालय, लोकसभा चुनावों के रुझान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से कर रहे हैं बातचीत 

13:44 (IST)

शाम साढ़े चार बजे लखनऊ भाजपा कार्यालय में होगा जीत का जश्न।जश्न में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे योगी कैबिनेट के कई मंत्री

13:44 (IST)

Varanasi brekaing--नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 354963

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 107628

अजय राय(कांग्रेस)-- 70573

नरेंद्र मोदी 2,47,335 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

13:44 (IST)

अखिलेश यादव अपने घर में मौजूद,आज पार्टी ऑफिस भी नहीं गए,अखिलेश के घर के बाहर मीडिया की मामूली मौजूदगी,मीडिया से भी नहीं मिल रहे अखिलेश,

अखिलेश के घर के बाहर और पार्टी ऑफिस पर पसरा सन्नाटा

13:43 (IST)

Break..बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्यों को 5 से 8 बजे तक अपना समय खाली रखने को कहा गया है

13:42 (IST)

रवि किशन ने बनाया रिकॉर्ड

साल 2014 में गोरखपुर लोकसभा से योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनैतिक कैरियर का सबसे ज्यादा वोट 5,39,127 पाया था लेकिन रवि किशन ने उनके भी रिकार्ड को तोड़ दिया. रवि किशन को अब तक 5,55,449 मत मिले हैं और सपा प्रत्याशी रामभुआल को मिले हैं और अभी लगभग 2 लाख वोटों की गिनती बाकी है. इस तरह से रवि किशन ने गोरखपुर में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

13:37 (IST)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी जीत की बधाई दी है. उन्‍होंने कहा है कि हम दोनों देशों की दोस्‍ती को और मजबूत करने का काम करेंगे. 

13:33 (IST)

भीलवाड़ा : देश में सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेडिया, 607213 मतों से आगे

13:32 (IST)

आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. जगनमोहन रेड्डी 30 मई को शपथग्रहण करेंगे. 

13:24 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 52878 वोटों से आगे,154681 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 101803 वोट मिले।

13:24 (IST)

प्रयागराज

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 50313 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 166035 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 115722 वोट।

13:24 (IST)

बिहार : बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए को 38 सीटों पर बढ़त हासिल हो रही है. राजद को एक और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है. पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी नेता रामकृपाल यादव को पछाड़ती दिख रही हैं.

13:10 (IST)

भोपाल सीट से कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह करीब एक लाख वोटों से साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पीछे चल रहे हैं. 

13:08 (IST)

हमने प्रभावी जीत हासिल की है : रविशंकर प्रसाद

भारी बढ़त की ओर जा रही बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं एक लाख से ज्यादा से लीड कर रहा हूं. मैंने हमेशा कहा कि पटना साहिब की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. एक तरफ अवसरवादी महागठबंधन था और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की अगुवाई थी. NDA ने प्रभावी विजय हासिल की है. बंगाल और तेलंगाना में हमने बढ़त बनाया है. आज के दिन अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रणाम करता हूं. यह जीत 2014 से भी बड़ी जीत है.

13:03 (IST)

सीएम योगी आदित्‍यनाथ 4 बजे बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. 

13:02 (IST)

Varanasi brekaing--नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 265261

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 82075

अजय राय(कांग्रेस)-- 53385

नरेंद्र मोदी 183,186 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे

13:02 (IST)

कोडरमा:अन्नपूर्णा देवी भाजपा 282122 वोट।बाबूलाल मरांडी जेवीएम 132130 वोट।राजकुमार यादव सीपीआइ 26065 वोट।नोटा को 13064 वोट।149992 वोटों से भाजपा आगे।

13:01 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट ब्रेकिंग....

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के जाट प्रत्याशी व किसान नेता भागीरथ चौधरी की जीत, सूबे के उद्योगपति कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला को बड़े अंतर से हराया, भाजपा में जश्न का माहौल...

13:00 (IST)

तेलंगाना : मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता निजामाबाद सीट से पीछे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्‍याशी धर्मपुरी अरविंद 31000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 

12:35 (IST)

North Central Mumbai

Poonam Mahajan - 189559Priya Dutt - 100980

North Mumbai

Gopal Shetty - 201767Urmila matondtar - 69370

12:35 (IST)

सीएम योगी 4 बजे पहुचेंगे लखनऊ भाजपा कार्यालय।पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।

12:34 (IST)

कानपुर ब्रेकिंग

सत्यदेव पचौरी- बीजेपी 78596

श्री प्रकाश जायसवाल- कांग्रेस 48255

राम कुमार निषाद(सपा) गठबंधन - 7614

12:34 (IST)

अकबरपुर लोकसभा

बीजेपीदेवेंद्र सिंह भोले - 86707

गठबंधन(बसपा) निशा सचान - 45283

कॉंग्रेसराजाराम पाल - 18441

12:34 (IST)

लखनऊ : अपेक्षित रुझान आने से उत्साहित यूपी सरकार के मंत्रीगण सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, और स्वत्रन्त्रदेव सिंह सीएम योगी को बधाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

12:31 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई 

12:28 (IST)

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज शाम को राज्‍यपाल से मिलेंगे. उस दौरान वे इस्‍तीफा दे सकते हैं.

12:26 (IST)

ओडिशा विधानसभा चुनाव : बीजू पटनायक की पार्टी को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है, 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो 12 सीटों पर कांग्रेस आगे है.

12:24 (IST)

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने चुनावी नतीजों के बारे में कहा, यह पहला चुनाव है, जिसमें 21वीं सदी की पीढ़ी ने अपनी आंखें खोलकर मतदान किया और भारी जनादेश दिया. मुझे लगता है कि हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए, संकेत अब धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. 

12:20 (IST)

ओडिशा : बीजेपी नेता जय पांडा केंद्रपाड़ा सीट से 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

12:19 (IST)

कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह पर भोपाल सीट से भारी बढ़त ले चुकीं साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा, निश्‍चित ही मेरी विजय होगी, मेरी विजय में धर्म की विजय होगी, अधर्म का नाश होगा. मैं भोपाल की जनता का आभार जताती हूं. 

12:17 (IST)

आस्‍ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में बीजेपी के समर्थकों ने पार्टी को मिली बढ़त के बाद जश्‍न मनाया. 

12:15 (IST)

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की आज शाम को बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा बीजेपी हेडक्‍वार्टर में आज शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 

12:14 (IST)

महाराष्‍ट्र : देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे शोलापुर सीट से पीछे चल रहे हैं. बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी पीछे हैं. 

12:12 (IST)

Varanasi brekaing--नरेंद्र मोदी(भाजपा)-- 249179

शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)-- 74844

अजय राय(कांग्रेस)-- 44103

मोदी के मतों का अंतर- 174,335

12:12 (IST)

राजस्थान में भाजपा ने खोला खाता, भीलवाड़ा में भाजपा की जीत

12:12 (IST)

भारी जीत की ओर NDA, अब तक 344 सीटों पर आगे, UPA को 85 और अन्‍य को 113 सीटों पर बढ़त

12:07 (IST)

बिहार : कुछ 40 सीटों में से एनडीए 37, राजद 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे 

12:05 (IST)

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 39057 वोटों से आगे,89966 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 50909 वोट मिले।

12:05 (IST)

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 23522 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 74129 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 50607 वोट।

12:05 (IST)

बेगूसराय:बीजेपी, गिरिराज सिंह :-243189सीपीआई, कन्हैया कुमार- 113606

गिरिराज सिंह 129583 वोट से कन्हैया कुमार से आगे

12:05 (IST)

पंजाब : लोकसभा हलका खडूर साहिब से   कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंह डिंपा 76,421 मतों से आगे चल रहे हैं जब के अकाली दल के प्रत्याशी बीबी जागीर कौर दूसरे नंबर पर और पीडीए के प्रत्याशी बीबी परमजीत कौर खालड़ा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं

12:04 (IST)

नोएडा 

चौथे चरण की गिनती के बाद टोटल ----

बीजेपी - डॉ महेश शर्मा - 203703

गठबंधन - सतवीर नागर - 77924

कांग्रेस - डॉ अरविंद कुमार सिंह - 11194

बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा 125779 वोटों से आगे चल रहे है।

12:04 (IST)

जयपुर ग्रामीण सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 1 लाख 40 हजार से आगे

12:04 (IST)

Mumbai South

Shiv Sena candidate Arvind Sawant Leading

Arvind Sawant : 104033

Milind Deora : 74544

Milind Deora (Congress) 29489 Votes se piche

12:04 (IST)

वाराणसी सातवे राउंड की मतगणना

बीजेपी ( नरेंद्र मोदी ) 203285

सपा ( शालिनी यादव) 61506

कांग्रेस ( अजय राय ) 39145

नरेंद्र मोदी सातवे राउंड में मतों से आगे 141779 मतों से आगे

12:03 (IST)

बेगूसराय:--बीजेपी, गिरिराज सिंह :-199616सीपीआई, कन्हैया कुमार- 97301राजद, तनवीर हसन :-66179

गिरिराज सिंह 102315 वोट से कन्हैया कुमार से आगे

12:03 (IST)

SRINAGAR: BJP: 1070PDP: 17504NC: 50462PC: 12782

12:03 (IST)

गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 2 लाख 50 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं..

12:02 (IST)

बिहार : बिहार की 40 में से 38 सीटों पर एनडीए आगे, राजद के नेतृत्‍व में महागठबंधन को केवल 2 सीटों पर बढ़त 

12:01 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 26599 वोटों से आगे,56001 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 29402 वोट मिले।

12:01 (IST)

उजियारपुर से छठे चरण के बाद नित्यानन्द राय करीब 70337 मतों से आगे।

12:01 (IST)

रोहतास- काराकाट लोकसभा सीट से NDA समर्थित JDU प्रत्याशी महाबली सिंह 12414 वोट से आगे।JDU महाबली सिंह कुल मत-56847RLSP उपेंद्र कुशवाहा-44433 कुल मत प्राप्त

12:01 (IST)

Siwan:12 वे राउंड में कविता सिंह 11311 वोट से आगे

12:00 (IST)

कोडरमा:17वां राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 177878 वोट।बाबूलाल मरांडी को 88387 वोट।राजकुमार यादव को 18383 वोट।नोटा को 9136 वोट।89491 वोटों से भाजपा आगे।

12:00 (IST)

सीतामढ़ी :सुनील कुमार पिंटू, एनडीए : 148936अर्जुन राय, राजद: 71708डा रघुनाथ कुमार, आप: 2154अमित चौधरी: 2299

12:00 (IST)

कटिहार : कॉंग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर 51 हजार 893 मतों से पीछे

12:00 (IST)

जमुई :45 हजार मत से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान आगे

11:43 (IST)

बीजेपी नेता डा संबित पात्रा ओडिशा की पुरी सीट से 700 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

11:40 (IST)

अमेठी से बीजेपी प्रत्‍याशी स्‍मृति ईरानी राहुल गांधी को पछाड़ती दिख रही हैं. वे 7600 वोटों से आगे चल रही हैं. 

11:32 (IST)

गुजरात : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर स्‍थित अपने आवास के बाहर मीडिया को बधाई दी. 

11:26 (IST)

चुनाव आयोग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीजेपी अकेले 295 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

11:25 (IST)

एक बार फिर मोदी सरकार बनने की संभावनाओं के बाद दिल्‍ली में बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

11:24 (IST)

पश्‍चिम बंगाल : टीएमसी 24 और बीजेपी 17 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है, वाम मोर्चा को एक भी सीट नसीब होती नहीं दिख रही है.

11:22 (IST)

तमिलनाडु में भारी बढ़त हासिल करने के बाद डीएमके कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया, डीएमके राज्‍य में 22 सीटों पर आगे चल रही है.

11:21 (IST)

पंजाब : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भटिंडा से और आम आदमी पार्टी के भगवंत मान संगरूर से आगे चल रहे हैं.

11:20 (IST)

कांग्रेस नेता शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से आगे चल रहे हैं.

11:19 (IST)

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए प्रियंका गांधी अपने आवास से निकलीं

11:15 (IST)

SRINAGAR: BJP: 724PDP: 14379NC: 26744PC: 9536

11:15 (IST)

Anantnag (Jammu Kashmir)

Husnain Masoodi NC:- 13274

GA Mir:- 12978

Mehbooba Mufti:- 9351

Sofi Yousuf BJP:- 964

Shams khawaja: 252

11:14 (IST)

अकबरपुर लोकसभा

बीजेपीदेवेंद्र सिंह भोले - 44047

गठबंधन(बसपा) निशा सचान - 21379

कॉंग्रेसराजाराम पाल - 10116

11:14 (IST)

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 1 लाख 80 हजार वोटों से आगे

11:14 (IST)

कानपुर ब्रेकिंग

सत्यदेव पचौरी- बीजेपी 30664

श्री प्रकाश जायसवाल- कांग्रेस 11838

राम कुमार निषाद(सपा) गठबंधन - 1766

11:14 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 14557 वोटों से आगे,35039 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 20482 वोट मिले।

11:13 (IST)

गोरखपुर: 6 राउंड

बीजेपी, रवि किशन: 138210सपा, रामभुआल: 80121

11:11 (IST)

तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:07 (IST)

फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे,बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 9306 वोटों से आगे,भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल को मिले 19999 वोट,सपा प्रत्याशी पंधारी यादव को मिले 10693 वोट।

11:07 (IST)

बेगूसराय- गिरिराज सिंह 153098कन्हैया कुमार 72259तनवीर हसन 52468

गिरिराज सिंह 80839 वोटों से कन्हैया कुमार से आगे

11:06 (IST)

सीतामढीे --NDA प्रत्याशी सुनील कुमार पिनटु 64 हजार 82 मत से आगे।

11:00 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब पांच बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वहां उनका भव्‍य स्‍वागत होगा 

10:57 (IST)

कोडरमा:13वां राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 144766 वोट।बाबूलाल मरांडी को 74145 वोट।राजकुमार यादव को 14696 वोट।70621 वोटों से भाजपा आगे।

10:56 (IST)

बेगूसराय- गिरिराज सिंह 139391कन्हैया कुमार 63951तनवीर हसन 48120

गिरिराज सिंह 75440 वोटों से कन्हैया कुमार से आगे

10:52 (IST)

जमुई :दूसरे राउंड में  17 हजार 946 मत से एनडीए गठबंधन के लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान आगे

10:52 (IST)

कोडरमा:ग्यारहवें राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 108706 वोट।बाबूलाल मरांडी को 58620 वोट।राजकुमार यादव को 12051 वोट।50086 वोटों से भाजपा आगे।

10:52 (IST)

सीतामढ़ी :जदयू :सुनील कुमार पिंटू - 10697राजद :अर्जुन राय - 4129

सेकेंड राउंड में जदयू प्रत्याशी 6568 वोट से आगे

10:51 (IST)

गोपालगंज :आलोक कुमार सुमन (जदयू) -* 80,915सुरेंदर राम (राजद) -* 34,499कुनाल किशोर (बसपा) -* 4,874नोटा -* 7,377

10:51 (IST)

Break :-

छिन्दवाड़ा विधानसभा उपचुनाव :-छठा चरण :-

सीएम कमलनाथ 6806 वोट से आगे

10:51 (IST)

वाराणसी चौथे राउंड की मतगणना

बीजेपी ( नरेंद्र मोदी ) 105271

सपा ( शालिनी यादव) 32504

कांग्रेस ( अजय राय ) 20837

नरेंद्र मोदी चौथे राउंड में 72767 मतों से आगे

10:51 (IST)

समस्तीपुर लोकसभा से दूसरे राउंड में एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान अपने निकटम प्रतिद्वंदी डॉ अशोक कुमार से 24093 से आगे ।

10:48 (IST)

NOIDA

बीजेपी - डॉ महेश शर्मा - 58853

गठबंधन - सतवीर नागर - 16303

कांग्रेस - डॉ अरविंद कुमार सिंह - 2789

बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा 42550 वोटों से आगे चल रहे है।

10:48 (IST)

प्रयागराज

इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 12936 वोटों से आगे,23358 वोट डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मिले,गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल को 10422 वोट मिले।

10:40 (IST)

अकेले बीजेपी 291 सीटों पर आगे चल रही है. यह आंकड़ा अगर जीत में कन्‍वर्ट हो जाता है तो 2014 से भी बड़ी जीत हासिल होगी

10:28 (IST)

पाली बीजेपी के उम्मीदवार पीपी चौधरी 127280 मतों से आगे

10:28 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 75,868 मतों से आगे...

10:28 (IST)

ब्रेकिंग कोटा

कोटा-बूंदी से भाजपा के ओम बिड़ला 41,510 मतों से आगेनोटा को भी अबतक मिले 1349 मतओम बिरला पहुँचे मतगणना स्थल परकॉंग्रेस प्रत्याक्षी व कांगेस का कोई भी नेता अबतक नही पहुंचा मतगणना स्थल पर।

10:28 (IST)

Hazaribagh:भाजपा पार्टी प्रत्याशी जयंत सिन्हा 20 हज़ार 862 वोटों से आगे। जयंत सिन्हा (बीजेपी) 34027गोपाल साहू (कोंग्रेस) 13165

10:26 (IST)

अलवर लोकसभा

कोंग्रेस 41309

भाजपा 103292

बसपा 5598

आगे । 61983 से भाजपा आगे ।

10:22 (IST)

पश्‍चिम बंगाल में 42 में से बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. राज्‍य में बीजेपी का यह अब तक का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन है 

10:17 (IST)

एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की तुमकुर सीट से पीछे चल रहे हैं 

10:15 (IST)

गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 1,15,000 वोटों से आगे चल रहे हैं 

10:15 (IST)

Bengaluru North

Krishna Byre Gowda- 1, 24 777DV Sadananda Gowda- 1, 31, 553

Sadananda Gowda leads by 6776 votes

10:15 (IST)

Dakshina Kannada Bjp Nalin Kumar 107663Cg Mithun rai 77146Sdpi Ilyas thumbe 6760

10:15 (IST)

Dakshina Kannada Bjp Nalin Kumar 107663Cg Mithun rai 77146Sdpi Ilyas thumbe 6760

10:14 (IST)

जालोर से भाजपा की 90 हजार की लीड, जीत के करीब पहुंची भाजपा

10:14 (IST)

देवास शाजापुर लोकसभा

अपडेट

महेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा - 53895 से आगे

भाजपा(महेंद्र सिंह सोलंकी) 119750

कांग्रेस(प्रहलाद सिंह टिपानिया) 65855

10:14 (IST)

भोपाल- बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 27 हज़ार वोटों से आगे, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे।

10:11 (IST)

मध्‍य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे, विधानसभा चुनाव में हार का बीजेपी ने कांग्रेस से लिया बदला

10:06 (IST)

उत्‍तराखंड की सभी 5 सीटों पर बीजेपी आगे

10:04 (IST)

गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 57 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं 

10:04 (IST)

हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, यहां तक कि पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी पीछे चल रहे हैं, दिग्‍विजय चौटाला सोनीपत से पीछे चल रहे हैं 

10:02 (IST)

उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है

10:02 (IST)

चुनाव आयोग (ECI) की साइट पर सुबह 10 बजे तक बीजेपी को रुझानों में अपने दम पर बहुमत हासिल होता दिख रहा है.. 

09:57 (IST)

कोडरमा:तीसरा राउंड में अन्नपूर्णा देवी को 16449 वोट।बाबूलाल मरांडी को 9638 वोट।राजकुमार यादव को 1482 वोट।6811 वोटों से भाजपा आगे।

09:57 (IST)

बाड़मेर,25 हजार से भाजपा कैलास चोधरी आगे

09:57 (IST)

श्रीगंगानगर :  भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल 56889 हजार वोटो से आगे

09:57 (IST)

उजियारपुर लोकसभा दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय 21546 वोट से आगे

09:57 (IST)

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र 55 हजार मतों से आगे

09:56 (IST)

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेडिया 140034 मतों से आगे

09:56 (IST)

गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से आगे 31142

09:56 (IST)

अलवर लोकसभा

कोंग्रेस 16864

भाजपा 37038

बसपा 2002

आगे । 20174 से भाजपा आगे ।

09:56 (IST)

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 74226 वोटों से आगे

09:56 (IST)

दौसा- बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीना की बढ़त 10 हजार पारदूसरे राउंड में बीजेपी से 10 हजार आगे

09:56 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 50163 मतों से आगे... 50 हजार का किया आंकड़ा पर

09:55 (IST)

Manipur (2)BJP - 1

09:55 (IST)

Arunachal Pradesh (2)BJP - 2

09:55 (IST)

Mizoram - 1MNF - 1

09:55 (IST)

Meghalaya - 2NPP - 1Congress - 1

09:55 (IST)

Nagaland (1)NDPP - 1

09:55 (IST)

Manipur (2)BJP - 1NPF - 1

09:55 (IST)

Assam (14 seats) early trendsBJP+ - 7Congress - 4AIUDF - 2Others - 1

09:54 (IST)

झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खीचड़ 20048 वोटों से आगे

09:53 (IST)

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी 8 सीटों पर आगे, कांग्रेस को मायूसी

09:51 (IST)

झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेंद्र कुमार खीचड़ 9885 वोटों से आगे

09:51 (IST)

अलवर लोकसभा

कोंग्रेस 12880

भाजपा 25209

बसपा 1581

आगे । 12329 से भाजपा आगे ।

09:51 (IST)

भंगवत मान 18673 वोट से आगे

भंगवत मान आप 51977 कांग्रेस के केवल ढिल्लों 33304

परमिंदर ढींडसा अकाली नेता को 29708 वोट

09:48 (IST)

जयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा 7 हजार से आगे

09:48 (IST)

गुरदासपुर : सनी देओल 27453, सुनील जाखड़ 16951, सनी की 10502 की लीड

09:47 (IST)

शिमला से भाजपा प्रत्याशी आगे 80059 मत जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 34180

09:47 (IST)

कर्नाटक के बेंगलुरू साउथ सीट से तेजस्‍वी सूर्या आगे चल रहे हैं.. 

09:46 (IST)

बिहार 

बीजेपी 33 सीटों पर आगे 

राजद एक सीट पर आगे 

09:46 (IST)

लालू प्रसाद याव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रही हैं

09:45 (IST)

भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण सीट से करीब 50 हजार से आगे

09:45 (IST)

अररिया :-- पहले राउंड की गिनती में राजद- 14188, बीजेपी -34229, बीजेपी के प्रदिप सिंह  20041 मतों से आगे।

09:44 (IST)

ममता बनर्जी के भतीजे बीजेपी प्रत्‍याशी से पीछे चल रहे हैं. 

09:44 (IST)

महाराष्‍ट्र 

बीजेपी 22

शिवसेना 12

कांग्रेस 5

एनसीपी 9

09:43 (IST)

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. 

09:43 (IST)

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. 

09:40 (IST)

उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन आगे

कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त पीछे

09:40 (IST)

महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रकाश आम्बेडकर आगे... सुशील कुमार शिंदे पीछे

09:40 (IST)

झारखंड - खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आगे

09:40 (IST)

राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफसभी 25 सीटों भाजपा और सहयोगी आगे24 पर बीजेपी और 1सीट नागौर पर भाजपा के सहयोगी रालोपा आगे

09:39 (IST)

Karnataka : Nalin Kumar Kateel (BJP) leading Dakshina KannadaMargin: 15997

GM Siddeshwar (BJP) leading DavanagereMargin: 3126

Pralhad Joshi (BJP) leading DharwadMargin: 10146

Umesh G Jadhav (BJP) leading GulbargaMargin: 5754

Udasi SC (BJP) leading HaveriMargin: 18696

Prajwal Revanna (JDS) leading HassanMargin: 36555

S Muniswamy (BJP) leading KolarMargin: 6776

09:35 (IST)

हिमाचल मण्डी राम स्वरूप 45000 से आगे

09:35 (IST)

12000 मतो से महराजगंज के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह से आगे

09:35 (IST)

7400 मत से सारण के भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आगे राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय से आगे....

09:35 (IST)

लोकसभा चुनावों के रुझानों से सेंसेक्स में जबरदस्त उत्साहबीएसई सेंसेक्स 720 अंको की उछाल के साथ 39830 अंकों पर कर रहा है कारोबारनिफ़्टी भी 211 अंको की उछाल के साथ 11948 अंकों पर कर रहा है कारोबार डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत होकर 69.45 रुपये पर कर रहा है कारोबार

09:35 (IST)

ब्रेकिंग कोटा

कोटा से बड़ी खबर, मतगणना में पड़ा खलल

ईटीपीबीएस मशीन में आई तकनीकी खराबी

09:35 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 33187 मतों से आगे

09:34 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 30550 मतों से आगे

09:34 (IST)

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 46715 वोटों से आगे

09:33 (IST)

आसनसोल सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियाे आगे चल रहे हैं

09:33 (IST)

पश्‍चिम बंगाल में 9 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है 

09:32 (IST)

शुत्रघ्‍न सिन्‍हा पटना साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं, रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं..  

09:31 (IST)

300 सीटों की तरफ बीजेपी, एनडीए अब तक 292, यूपीए 105, अन्‍य 95 सीटों पर आगे 

09:29 (IST)

बाड़मेर,9 हजार से भाजपा आगे

09:29 (IST)

लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया 28843 मतों से आगे

09:29 (IST)

राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 27188 मतो से आगे

09:29 (IST)

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना जारीभाजपा के राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने बनाई बढ़त26,200 मतों से हुए कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से आगे

09:29 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 30256 मतों से आगे, आठो विधानसभा में भाजपा आगे

09:29 (IST)

जयपुर ग्रामीण की विधानसभा जमवारामगढ़ क्षेत्र में ईवीएम में आई खराबी बुलाया जा रहा है इंजीनियर को

09:28 (IST)

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 40909 वोटों से आगे

09:28 (IST)

झुंझुनू लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेंद्र कुमार  5431 वोटों से आगे

09:28 (IST)

दौसा- पहले राउंड में बीजेपी करीब 5000 वोटों से आगे

09:28 (IST)

बांसवाडा से 2 राऊंड में bjp आगेगढ़ी विधानसभा की गिनती

09:28 (IST)

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 41617 वोटों से आगे

09:28 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 25918 मतों से आगे, आठो विधानसभा में भाजपा आगे

09:28 (IST)

राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे 

09:26 (IST)

जमुई- पहले राउंड की मतगणना में एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान 4 हजार मतों से आगे 

09:25 (IST)

एनडीए 283, यूपीए 105 और अन्‍य 101 सीटों पर आगे, अकेले बीजेपी 260 सीटों पर आगे चल रही है.. 

09:23 (IST)

रुझानों में NDA को बहुमत, अब तक 280 पर आगे, अकेले बीजेपी 260 सीटों पर आगे चल रही है 

09:23 (IST)

बिहार : उजियारपुर सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय आगे चल रहे हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वहां से पीछे चल रहे हैं

09:22 (IST)

सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिन्टू लगभग  15140 वोट से आगे है

09:19 (IST)

अहमदनगर - अहमदनगर मे बीजेपी के सुजय विखे 29,600 राष्ट्रवादी के संग्राम जगताप 17348 । पहेले राउंड मे बीजेपी आगे । दुसरा राउंड शुरू होने वाला है

09:18 (IST)

फर्स्ट राउंड उत्तर मुम्बई से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर से 15200 वोट से आगे

09:17 (IST)

रुझानों में बहुमत से एक सीट पीछे एनडीए 

09:17 (IST)

कर्नाटक 24 बीजेपी, जनता दल 2 

09:16 (IST)

बिहार में रुझानों में यूपीए 5 से नीचे खिसककर 0 पर पहुंचा, बीजेपी 11 और जदयू 8 पर आगे 

09:14 (IST)

दक्षिण मुम्बई से मिलिंद देवड़ा (काँग्रेस) पीछे। शिवसेना के अरविंद सावंत आगे चल रहे हैं।

09:14 (IST)

दिल्‍ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं 

09:13 (IST)

दिल्ली में 3 सीट नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट और साउथ दिल्ली पर बीजेपी आगे

09:11 (IST)

नान्देड़ से अशोक चव्हाण (काँग्रेस) आगे। प्रताप चिखलिकर (बीजेपी) पीछे चल रहे हैं।

09:11 (IST)

नासिक से समीर भुजबल (एनसीपी) आगे। हेमंत गोडसे (बीजेपी) पीछे चल रहे हैं।

09:11 (IST)

KARNAL- करनाल से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया 6385 वोटो पर, कुलदीप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी 1697 वोट, लीड मार्जन 4688 का । पहला राउंड ।

09:11 (IST)

आप नेता भंगवत मान कांग्रेस के ढिल्लों से 1417 से आगे

09:11 (IST)

आनंद पुर साहिब से मनीष तिवारी आगे

09:11 (IST)

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा में मतगणना की औपचारिक शुरूआत के बाद प्रारंभिक चरण में भाजपा के सुभाष बहेड़िया 8234 वोटों से आगे चल रहे है।

09:10 (IST)

हिमाचल प्रदेश: मंडी से बीजेपी के राम स्वरूप आगे

09:10 (IST)

पश्‍चिम बंगाल में पहली बार बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है 

09:10 (IST)

चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 26209 से आगे।

09:10 (IST)

जालोर—सिरोही संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल आगे, जालोर में 67555 मतों की गणनाभाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल 38165, कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी 25322

09:09 (IST)

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 13182 मतों से आगे

09:09 (IST)

झालावाड़ बारां लोकसभा

बीजेपी के दुष्यंत सिंह 5517प्रमोद शर्मा 1984

दुष्यंत सिंह 3533 वोटो से आगे

09:09 (IST)

चंडीगढ़ से किरण खेर  500 वोट से आगे

09:09 (IST)

राजस्थान में 24 सीटों के रूझान...22 पर बीजेपी आगे

09:08 (IST)

फिरोजपुर लोक सभा सीट से श्रोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आगे चल रहे है

09:06 (IST)

एनडीए 233 तो यूपीए 114 सीटों पर आगे, 90 सीटों पर अन्‍य को बढ़त, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह गांधीनगर से 19 हजार वोटों से आगे 

09:05 (IST)

एनडीए 230 तो यूपीए 113 सीटों पर आगे, 88 सीटों पर अन्‍य को बढ़त, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह गांधीनगर से 19 हजार वोटों से आगे 

09:04 (IST)

अमेठी से स्‍मृति ईरानी 2000 वोटों से आगे, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी चल रहे पीछे 

09:03 (IST)

जम्‍मू कश्‍मीर की एक सीट से बीजेपी आगे 

09:01 (IST)

एनडीए 218 तो यूपीए 110 सीटों पर आगे, 72 सीटों पर अन्‍य को बढ़त 

09:01 (IST)

गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के सनी देओल आगे चल रहे हैं

09:00 (IST)

एनडीए 215 तो यूपीए 108 सीटों पर आगे, अन्‍य को 68 सीटों पर बढ़त 

08:59 (IST)

बीजेपी 208 तो यूपीए 105 सीटों पर आगे, राजबब्‍बर फतेहपुर सीकरी सीट से पीछे तो साेनिया गांधी रायबरेली से आगे चल रही हैं 

08:58 (IST)

झालावाड़ से दुष्‍यंत सिंह आगे चल रहे हैं तो अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आगे चल रहे हैं

08:58 (IST)

एनडीए 203 तो यूपीए 105 सीटों पर आगे, अन्‍य 66 सीटों पर आगे 

08:56 (IST)

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया गुना से पीछे चल रहे हैं 

08:55 (IST)

तमिलनाडु में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है 

08:54 (IST)

दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर आगे 

08:54 (IST)

जालोर से 14000 मतो की गणना

भाजपा देवजी पटेल 8039कांग्रेस रतन देवासी 5546

08:53 (IST)

जयपुर ग्रामीण फुलेरा विधान सभा से पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे 2331 मतों से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिले 5821 मत तो वही कृष्णा पूनिया को मिले 3490 मत

08:53 (IST)

चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 8380 से आगे

08:53 (IST)

उदयपुर से बीजेपी प्रत्याक्षी अर्जुन मीणा 8000 मतों से आगे

08:53 (IST)

श्रीगंगानगर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल 500 से अधिक वोटों से डाक मतपत्रों में आगे

08:52 (IST)

वाराणसी में ई वी एम से  गिनती हुई शुरू ,शुरुआती गिनती में मोदी आगे

08:52 (IST)

नोएडा: बीजेपी के महेश शर्मा आगे.काग्रेस अरविंद 341बीजेपी महेश 4882बसपा सतवीर 1863नोटा 50

08:51 (IST)

एनडीए 194, यूपीए 99, अन्‍य 55 सीटों पर आगे

08:49 (IST)

नागपुर से बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. 

08:48 (IST)

एनडीए 180, यूपीए 89, अन्‍य 45 सीटों पर आगे 

08:48 (IST)

एनडीए 177, यूपीए 88, अन्‍य 45 सीटों पर आगे 

08:47 (IST)

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी रविकिशन आगे चल रहे हैं. 

08:46 (IST)

मध्‍य प्रदेश : शहडोल लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी  हिमाद्रि सिंह आगे, खरगोन, टीकमगढ़, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर और इंदौर सीट पर बीजेपी आगे

08:45 (IST)

राजस्‍थान में रुझानों में बीजेपी 23, कांग्रेस एक और अन्‍य सीट पर आगे 

08:44 (IST)

रतलाम ग्रामीण लोकसभा में एवीएम मशीन में ज्यादा मत मिलने से काउंटिंग रुकी

08:44 (IST)

बांसगांव लोकसभा सीट से 67 क्षेत्र में पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं 

08:41 (IST)

एनडीए 140, यूपीए 72, अन्‍य 72 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

08:41 (IST)

एनडीए को रुझानों में 131, यपीए को 69 और अन्‍य को 37 सीटों पर बढ़त हासिल हो रही है

08:40 (IST)

हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं

08:39 (IST)

बिहार के पश्‍चिम चंपारण सीट से डा संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं, वाल्‍मीकिनगर से जदयू के वैद्यनाथ महतो आगे चल रहे है ं

08:39 (IST)

बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं, कन्‍हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. 

08:37 (IST)

रुझानों में बीजेपी को 116, कांग्रेस का 60 और अन्‍य 30 सीटों पर आगे

08:37 (IST)

रुझानों में बीजेपी को 115, कांग्रेस का 57 और अन्‍य 30 सीटों पर आगे

08:36 (IST)

ओडिशा की 9 सीटों पर नवीन पटनायक की पार्टी आगे चल रही है 

08:36 (IST)

वाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैद्यनाथ महतो आगे चल रहे हैं 

08:35 (IST)

फूलपुर और प्रयागराज से बीजेपी आगे

शुरुआती रुझानों में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल आगे, इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी आगे, फूलपुर लोकसभा में कुल पड़े 4732 पोस्टल बैलेट वोट पड़े, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 2755 पोस्टल बैलेट वोट पड़े.

08:34 (IST)

बीजेपी 110 सीट, कांग्रेस 54 और अन्‍य 25 सीटों पर आगे

08:33 (IST)

रुझानों में बीजेपी को 102, कांग्रेस का अर्द्धशतक (50) और अन्‍य 21 सीटों पर आगे

08:32 (IST)

रुझानों में बीजेपी ने लगाया शतक, कांग्रेस 45 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

रुझानों में बीजेपी ने लगाया शतक, कांग्रेस 45 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

08:31 (IST)

बीजेपी 97 सीट, कांग्रेस 42 और अन्‍य 20 सीटों पर आगे

08:30 (IST)

बीजेपी 95 सीट, कांग्रेस 40 और अन्‍य 16 सीटों पर आगे

08:29 (IST)

साध्‍वी प्रज्ञा मध्‍य प्रदेश की भोपाल सीट से आगे चल रही हैं. वहां कांग्रेस की ओर से दिग्‍विजय सिंह लड़ाई में हैं. 

08:28 (IST)

बीजेपी 91 सीट, कांग्रेस 34 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:28 (IST)

बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 90 सीट (अकेले बीजेपी 85), कांग्रेस 30 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:26 (IST)

जम्‍मू कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेंस एक सीट पर आगे चल रही है.. 

08:26 (IST)

बीजेपी 78 सीट, कांग्रेस 28 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:25 (IST)

बीजेपी 76 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:25 (IST)

बीजेपी 75 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:25 (IST)

बीजेपी 72 सीट, कांग्रेस 27 और अन्‍य 7 सीटों पर आगे

08:24 (IST)

बीजेपी को 71 सीट, कांग्रेस को 27 और अन्‍य 5 सीटों पर आगे

08:24 (IST)

सपा 3 बीएसपी 1 और सीपीआई एक सीट पर आगे चल रही हैं  

08:22 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी और राहुल गांधी केरल की वायनाड से आगे चल रहे हैं

08:22 (IST)

असम में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है. 

08:22 (IST)

बीजेपी को 60 सीट, कांग्रेस को 22 और अन्‍य 4 सीटों पर आगे

08:21 (IST)

बीजेपी को 52 सीट, कांग्रेस को 18 और अन्‍य 4 सीटों पर आगे

08:20 (IST)

कांग्रेस के लिए बहुत अच्‍छी खबर, वायनाड से आगे चल रहे हैं राहुल गांधी 

08:18 (IST)

बीजेपी को 40 सीट, कांग्रेस को 14 और अन्‍य 2 सीटों पर आगे

08:18 (IST)

गाजियाबाद से वीके सिंह आगे चल रहे हैं. 

08:17 (IST)

बीजेपी को 36 सीट, कांग्रेस को 14 और अन्‍य को 2 सीट

08:14 (IST)

बीजेपी को 25 सीट, कांग्रेस को 9 और अन्‍य को एक सीट

08:13 (IST)

बिहार में 2 सीटों पर बीजेपी आगे

08:10 (IST)

बीजेपी को 17 सीट, कांग्रेस को 4 सीट

08:08 (IST)

बीजेपी को 16 सीट, कांग्रेस को 3 सीट

बीजेपी को 16 सीट, कांग्रेस को 3 सीट, राजस्‍थान में 2 सीट, उत्‍तर प्रदेश में एक, पश्‍चिम बंगाल में एक सीट पर बीजेपी आगे 

08:05 (IST)

बीजेपी को 3 सीट, कांग्रेस को एक सीट

बीजेपी को 3 सीट, कांग्रेस को एक सीट

08:04 (IST)

बीजेपी को दो सीट, कांग्रेस को एक सीट

बीजेपी को दो सीट, कांग्रेस को एक सीट

08:03 (IST)

सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की काउंटिंग

सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. पोस्‍टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम में डाले गए वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. 

07:19 (IST)

राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे : कनिमोझी

डीएमके की नेता कनिमोझी ने कहा है कि हमें विश्‍वास है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे. 

07:04 (IST)

लखनऊ और मोहनलालगंज की मतगणना रमाबाई अंबेडकर मैदान में

लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर लखनऊ सदर और मोहनलाल गंज लोकसभा सीट की मतगणना के लिए सभी पार्टियों के एजेंट सुबह 6 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं. Exit Poll से उत्साहित BJP कार्यकर्ता अबकी बार फिर मोदी सरकार तो गठबंधन के कार्यकर्ता अबकी बार नई सरकार की आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं.

06:44 (IST)

बेंगलुरू में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस

कर्नाटक : बेंगलुरू में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डॉग स्‍क्‍वायड को भी बुलाया गया है. 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.

06:42 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए हो रहा बगलामुखी यज्ञ

मध्‍य प्रदेश : विंध्याचल देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए बगलामुखी यज्ञ हो रहा है. यह यज्ञ राजपुरोहित राजा मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है.

06:32 (IST)

लोकसभा चुनाव की मतगणना का अपडेट देखते रहें केवल NEWSSTATE पर

05:12 (IST)

देश के सबसे बड़े चुनाव की मतगणना पर देश भर की निगाहें टिकी हैं, ज्लद इंतजार खत्म होने वाला है.

04:44 (IST)

कुछ ही पलों में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी.

04:24 (IST)

महाराष्ट्र: पुणे में मतगणना केंद्र के बाहर सिक्यूरिटी को तैनात किया गया है. 23 मई को होगी वोटों की गिनती.

Maharashtra: Security outside a counting centre in Pune ahead of counting of votes for #LokSabhaElections2019 tomorrow. pic.twitter.com/ZputqIeAA9

— ANI (@ANI) May 22, 2019

03:49 (IST)

जल्द शुरू होने वाली है मतों की गिनती. जल्द आने वाला है परिणाम

03:27 (IST)

इंतजार अब खत्म होने को है. कुछ ही घंटे में लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा. देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. इसका जल्द फैसला होने वाला है. देश की 542 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी की जा चुकी है. 

02:56 (IST)

Exit Poll के मुताबिक कांग्रेस 2014 में मिली 44 सीटों से अधिक जीतती दिख रही है, लेकिन प्रियंका गांधी के आने से उन्हें जो उम्मीद थी, वो पूरी होती फिलहाल नहीं दिख रही. न्जूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 282-290 सीटें मिल सकती हैं.

02:49 (IST)

चुनाव नतीजों से पहले जानिए देश के जाने-माने ज्योतिषी बेजन दारूवाला किसकी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

02:36 (IST)

सबसे बड़े चुनाव के मतगणना से ठीक पहले EVM की सुरक्षा को लेकर मचे बवाल को देखते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा है. सभी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को भी तैनात कर दिया है. सुरक्षा का इतना पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है िक कोई ईवीएम के साथ छेड़खानी कर सकता है. 

02:29 (IST)

23 मई को मतगणना के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है. सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. गृह मंत्रालय ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 

02:12 (IST)

इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है. कुछ ही घंटे में लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आ जाएगा. देश की 542 सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

23:51 (IST)

मनोज जेना को हालत बिगड़ने पर भुवनेश्वर के एक अस्पताल में एंबुलेंस से भर्ती कराया गया है.

23:49 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर गोलीबारी

ओडिशा में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की शाम बेरहमपुर में अस्का विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना पर गोलीबारी की. उन्हें बेरहामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

23:01 (IST)

ईवीएम सुरक्षा का प्रोटोकॉल बहुत सख्त

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि EVM के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. ईवीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त है. स्ट्रांग रूम का कमरा जब खोला जाता है तो सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों वहां होते हैं. उनकी उपस्थिति में मशीनों को निकाला जाता है. मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है.

 

23:01 (IST)

ईवीएम से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं

पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि जब ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जाता है. मतदान केंद्र पर फिर से एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है. जहाँ सभी पोलिंग एजेंटों को वोट देने और फिर गिनती करने के लिए कहा जाता है. इसलिए ये सभी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

22:30 (IST)

हंगामे की कोई गुंजाइश नहीं

केरल के वायनाड में रिटर्निंग ऑफिसर ए.आर अजय कुमार ने बताया कि 3 काउंटिंग स्टेशन बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चस्पा कर दी गई है. पुलिस की गश्त रहेगी. बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है, इसलिए हंगामे की कोई गुंजाइश नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम है. 

22:17 (IST)

नतीजे से पहले मिठाई का दिया ऑर्डर

उड़ीसा के भुवनेश्वर में लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले मिठाइयां बनाई जा रही है. मिठाई दुकान के मालिक का कहना है कि राजनीतिक दलों ने लड्डू, रसगुल्ला और काजू की बर्फी के ऑर्डर मिले हैं.  2000 लड्डू के ऑर्डर मिले हैं.

20:20 (IST)

स्ट्रॉग रूम के बाहर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत

छत्तीसगढ़: स्ट्रॉग रूम के बाहर तैनात सीआरपीएफ जवान बी सतीश कुमार की हार्ट अटैक से मौत.

20:12 (IST)

वायनाड में 3 काउंटिंग स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केरल के वायनाड में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 3 काउंटिंग स्टेशन बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गश्त रहेगी. बिना पास के कोई भी मतगणना केंद्र में दाखिल नहीं हो सकता है. इसलिए हंगामें की गुंजाइश नहीं है. सुरक्षा की 3 परत होंगी.

19:24 (IST)

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने ईवीएम में छेड़छाड़ की बात को नकारा

पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है. ईवीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल बहुत सख्त है. जब भी स्ट्रॉग रूम खोला जाता है, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं. उनकी उपस्थिति में मशीनों को निकाला जाता है. मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जाता है, तो मतदान केंद्र पर फिर से एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है, जहां सभी पोलिंग एजेंटों को वोट देने और फिर गिनती करने के लिए कहा जाता है, इसलिए ये सभी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.

18:40 (IST)

वसुंधरा राजे ने कहा-राजस्थान में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप

राजस्थान का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान की 25 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की मेहनत रंग लाई. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं, पार्टी के पदाधिकारियों, स्थानीय नेताओं का आभार जताया. 

18:12 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महासचिवों के साथ बैठक की. मतगणना के दिन सभी उम्मीदवारों को काउंटिंग साइट पर रहने का दिया आदेश

17:58 (IST)

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 23 मई को जारी होगा. गृह मंत्रालय ने मतगणना को लेकर हिंसा की आशंका जताई, सभी राज्यों के मुख्य सचिव डीडीपी को अलर्ट जारी किया है. 

17:18 (IST)

मणिपुर: इंफाल में बने मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षाबल की तैनाती. गुरुवार को आएगा लोकसभा चुनाव का रिजल्ट

17:14 (IST)

बनने लगी मिठाई

पंजाब: लुधियाना में मिठाई दुकानदार बनाने लगे हैं लड्डू. दुकानदार के मुताबिक हमें बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस ने 10-12 क्विंटल लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया है. एग्जिट पोल के तुरंत बाद ऑर्डर आया था. 

17:12 (IST)

महाराष्ट्र: पुणे में मतगणना केंद्र के बाहर सिक्यूरिटी को तैनात किया गया है. 23 मई को होगी वोटों की गिनती.

17:10 (IST)

बिहार के पटना में एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है.