.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया

पीएम नरेंद्र मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता

News Nation Bureau
| Edited By :
25 May 2019, 10:35:31 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

NDA Parliament Meeting LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे हैं. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए ने पीएम मोदी की अगुवई में पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल की है. इस बार एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसद सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं. इनके अलावा एनडीए के बड़े नेता भी सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं.  दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यसमिति की भी आज बड़ी बैठक बुलाई गई है. अटकलें हैं कि बैठक में राहुल गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उधर पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें जगन मोहन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जगन मोहन 30 मई को शपथ लेने वाले हैं.

21:29 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया

राष्ट्रपति भवन: भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (1) के तहत, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आज नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधान मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया. 

 

19:41 (IST)

संविधान को साक्षी मानकर हम संकल्प लें कि देश के सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है - पीएम मोदी

संविधान को साक्षी मानकर हम संकल्प लें कि देश के सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. पंथ-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. हम सबको मिलकर 21वीं सदी में हिंदुस्तान को ऊंचाइयों पर ले जाना है. सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास ये हमारा मंत्र है: पीएम मोदी

19:40 (IST)

2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें माइनॉरिटी का विश्वस भी जीतना है - पीएम मोदी

दुर्भाग्य से देश की माइनॉरिटी को उस छलावे में ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है, उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती। 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेदना है। हमें विश्वास जीतना है: पीएम मोदी

19:36 (IST)

देश पर इस गरीबी का जो टैग लगा है, उससे देश को मुक्त करना है - पीएम मोदी

देश पर इस गरीबी का जो टैग लगा है, उससे देश को मुक्त करना है. गरीबों के हक के लिए हमें जीना-जूझना है, अपना जीवन खपाना है. गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश की माइनॉरिटी के साथ हुआ है: पीएम मोदी

19:35 (IST)

देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा- पीएम मोदी

देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा, एक फैशन का हिस्सा बन गया, भ्रमजाल में रहा. पांच साल के कार्यकाल में हम कह सकते हैं कि हमने गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं: पीएम मोदी

19:34 (IST)

मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है - पीएम मोदी

2014 में मैंने कहा था कि मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है. आज फिर मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल में हमने उस बात से अपने को ओझल नहीं होने दिया: पीएम मोदी

19:31 (IST)

ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है - पीएम मोदी

2014 से 2019 तक हमने गरीबों के लिए सरकार चलाई और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है: पीएम मोदी

19:30 (IST)

वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है - पीएम मोदी

वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है. हम भी नागरिक हैं तो कतार में क्यों खड़े नहीं रह सकते. मैं चाहता हूं कि हमें जनता को ध्यान में रखकर खुद को बदलना चाहिए. लाल बत्ती हटाने से कोई आर्थिक फायदा नहीं हुए, जनता के बीच अच्छा मैसेज गया है: पीएम मोदी

19:28 (IST)

अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं न मंत्रिपद जाते हैं - पीएम मोदी

इस देश में बहुत ऐसे नरेन्द्र मोदी पैदा हो गए हैं, जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है. जो भी जीतकर आए हैं, सब मेरे हैं. सरकार और कोई बनाने वाला नहीं है, जिसकी जिम्मेवारी है वही बनाने वाले हैं. अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं, न मंत्रिपद जाते हैं: पीएम मोदी

19:22 (IST)

हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है - पीएम मोदी

हम न हमारी हैसियत से जीतकर आते हैं, न कोई वर्ग हमें जिताता है, न मोदी हमें जिताता है। हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है। हम जो कुछ भी हैं मोदी के कारण नहीं, जनता जनार्दन के कारण हैं। हम यहां अपनी योग्यता के कारण नहीं हैं, जनता जनार्दन के कारण हैं: पीएम मोदी

19:20 (IST)

हमारा मोह हमें संकट में डालता है- पीएम मोदी

हमारा मोह हमें संकट में डालता है. इसलिए हमारे नए और पुराना साथी इन चीजों से बचें क्योंकि अब देश माफ नहीं करेगा. हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारियां है. हमें इन्हें निभाना है. वाणी से, बर्ताव से, आचार से, विचार से हमें अपने आपको बदलना होगा: पीएम मोदी

19:09 (IST)

NDA के पास एनर्जी और सिनर्जी दोनों हैं - पीएम मोदी

एनडीए के पास दो महत्वपूर्ण चीजें हैं, जो हमारी अमानत है. एक है एनर्जी और दूसरा है सिनर्जी. ये एनर्जी और सिनर्जी एक ऐसा केमिकल है, जिसको लेकर हम सशक्त और सामर्थ्यवान हुए हैं. जिसको लेकर हमें आगे चलना है: पीएम मोदी

19:06 (IST)

भारत की आजादी के बाद पार्लियामेंट में इतनी बड़ी तादात में महिला सांसद बैठने की ये पहली घटना होगी - पीएम मोदी

इस बार माताओं-बहनों ने कमाल कर दिया है. भारत की आजादी के बाद पार्लियामेंट में इतनी बड़ी तादात में महिला सांसद बैठने की ये पहली घटना होगी. ये अपने आप में बहुत बड़ा काम हमारी मातृ शक्ति द्वारा हुआ है: पीएम मोदी

19:05 (IST)

2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी -पीेएम मोदी

मेरे जीवन के कई पड़ाव रहे, इसलिए मैं इन चीजों को भली-भांति समझता हूं, मैंने इतने चुनाव देखे, हार-जीत सब देखे, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मेरे जीवन में 2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी: पीएम मोदी

19:05 (IST)

2014 की तुलना में इस बार ज्यादा वोट मिले हैं- पीएम मोदी

2014 में भाजपा को जितने वोट मिले और 2019 में जो वोट मिले, उनमें जो वृद्धि हुई है, यह वृद्धि करीब-करीब 25 प्रतिशत है: पीएम मोदी

18:57 (IST)

हम दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह रहेगा है कि मानवीय संवेदनाओं के साथ अब हमारा कोई पराया नहीं रह सकता है।. इसकी ताकत बहुत बड़ी होती है. दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

 
18:54 (IST)

जनप्रतिनिधि के लिए कोई भेद भाव की सीमा रेखा नहीं होती - पीेएम मोदी

जनप्रतिनिधि के लिए कोई भेद भाव की सीमा रेखा नहीं होती. जो हमारे साथ थे, हम उनके लिए भी हैं, जो भविष्य में हमारे साथ होंगे हम उनके लिए भी हैं: पीएम मोदी

18:53 (IST)

ये देश परिश्रम की पूजा करता है और ईमान को सर पर बिठाता है - पीएम मोदी

ये देश परिश्रम की पूजा करता है. ये देश ईमान को सर पर बिठाता है. यही इस देश की पवित्रता है: पीएम मोदी

18:50 (IST)

ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है- पीएम मोदी

विश्वास की डोर जब मजबूत होती है, तो प्रो-इंकंबेंसी वेव पैदा होती है, यह वेव विश्वास की डोर से बंधी हुई है. ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है. फिर से सरकार को लाना है, काम देना है, जिम्मेदारी देनी है. इस सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है: पीएम मोदी

18:48 (IST)

2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है - पीएम मोदी

भारत के लोकतांत्रिक जीवन में, चुनावी परंपरा में देश की जनता ने एक नए युग का आरंभ किया है. हम सब उसके साक्षी हैं. 2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है, कभी-कभी हमसे दो कदम आगे चला है, इस दौरान देश ने हमारे साथ भागीदारी की है: पीएम मोदी

18:48 (IST)

2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है - पीएम मोदी

आम तौर पर कहा जाता है कि चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है। लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है। इस चुनाव ने दिलों को जोड़ने काम किया है। ये चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया है: पीएम मोदी

18:47 (IST)

आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है - पीएम मोदी

आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है: पीएम मोदी

18:46 (IST)

सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है: पीएम मोदी

भारत के लोकतंत्र को हमें समझना होगा. भारत का मतदाता, भारत के नागरिक के नीर, क्षीर, विवेक को किसी मापदंड से मापा नहीं जा सकता है. हम कह सकते हैं सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है. सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है: पीएम मोदी

18:45 (IST)

ये चुनाव बहुत ही बड़ा और व्यापक होता है- पीएम मोदी

ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है। इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है: पीएम मोदी

18:44 (IST)

भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था- पीएम मोदी

भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था, मतदान भी अनेक रंगों से भरा था। लेकिन विजयोत्सव उससे भी अधिक शानदार था। देश के साथ विश्वभर के भारत प्रेमियों ने इस विजयोत्सव में हिस्सा लिया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है: पीएम मोदी

18:41 (IST)

देश की राजनीति में बदलाव का कारण आप सब का नेतृत्व है- पीेएम मोदी

देश की राजनीति ने जो बदलाव आया है, आप सभी ने इसका नेतृत्व किया है. आप सभी अभिनंदन के आभारी हैं. लेकिन जो सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं वे विशेष अभिनंदन के आभारी हैं: पीएम मोदी

18:37 (IST)

सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है- पीएम मोदी

सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है. हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं: पीएम मोदी

18:36 (IST)

PM मोदी ने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया

मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं.

18:34 (IST)

नवनिर्वाचित सदस्यों को पीएम मोदी ने दी बधाई

आप सभी को बधाई के पात्र हैं, लेकिन पहली बार चुने गए लोग इससे भी बड़े पात्र हैं. मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी.

18:31 (IST)

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी जी के समर्थन में मतदान- अमित शाह

कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से कच्छ तक जनता ने मोदी जी के समर्थन में मतदान किया है। चुनाव प्रक्रिया के समय देश में हर जगह मोदी जी की सुनामी दिखाई देती थी, इस सुनामी ने विपक्षी पार्टियों को ध्वस्त कर दिया है: अमित शाह

18:29 (IST)

60 के दशक के बाद देश परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के नासूरों से डसा हुआ था- अमित शाह

60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था. हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था. 2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है: अमित शाह

18:26 (IST)

मोदी के आने के बाद देश वासियों को विश्वास हुआ कि कोई ऐसा कर सकता है- अमित शाह

जनता के मन में एक टीस थी कि आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं होती. मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है: अमित शाह

18:25 (IST)

पांच साल बाद पीएम मोदी को दोबारा स्वीकारा है- अमित शाह

जिस प्रकार से मोदी जी ने पांच साल शासन चलाया उसको देश की जनता ने स्वीकारा है. वो बताता है कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी एक्सपेरिमेंट को मन से फिर एक बार स्वीकारा है: अमित शाह

18:19 (IST)

चुनावी अभियान के समय बहुत से सवाल उठाए जाते थे- अमित शाह

चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा.

18:17 (IST)

हमें जनता का अपार समर्थन मिला है - अमित शाह

ये प्रचंड जनादेश जो हमें मिला है वो ऐतिहासिक जनादेश है. भाजपा के 303 सांसद चुनकर आना और एनडीए के 353 सांसद चुनकर आना जनता का अपार समर्थन है.

18:15 (IST)

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने छुए लाल कृष्ण आडावाणी के पैर

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव जीतने के बाद संसदीय दल की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

18:06 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए की ओर से भी संसदीय दल का नेता चुना गया. 

18:03 (IST)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडीपड्डी के. पलानीस्वामी ने दिया पीएम मोदी को समर्थन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईडीपड्डी के पलानीस्वामी ने भी अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

18:01 (IST)

बिहार के राम विलास पासवान ने दिया पीएम मोदी को समर्थन

बिहार की लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

18:00 (IST)

अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को दिया समर्थन

पंजाब के राष्ट्रीय शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

17:59 (IST)

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया समर्थन

बिहार से जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

18:05 (IST)

सहयोगी दलों ने भी सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

भारतीय जनता पार्टी के समर्थित सभी दलों के अध्यक्षों ने भी अपनी तरफ से संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए पीएम मोदी को समर्थन दिया.

17:53 (IST)

पीेएम मोदी चुने गए बीजेपी के संसदीय दल के नेता

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल के नेता के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम का प्रस्तावित किया. जिसके समर्थन में पहले राजनाथ सिंह फिर नितिन गडकरी और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित सांसदों ने हाथ उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

17:50 (IST)

PM नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पुहंचे

पीएम नरेंद्र मोदी संसदीय दल की मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

17:37 (IST)

सेंट्रल हॉल में पार्लियामेंट्री बैठक के लिए एनडीए के नेता पहुंच चुके हैं थोड़ी देर में शुरू हो सकती है पार्लियामेंट्री मीटिंग. 

17:26 (IST)

NDA के नेता पार्लियामेंट मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे

NDA के नेता पार्लियामेंट मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे. 

17:25 (IST)

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी पहुंची सेंट्रल हॉल

मथुरा से सांसद चुनी गईं बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा, मोदी जी ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे देश को प्रभावित किया है. मैं भी जीतकर आई हूं, मुझे खुशी है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ अच्छा काम दिया, यही कारण है कि मैं आज यहां उपस्थित हूं. 

17:25 (IST)

अभिनेता से नेता बने गुरदास पुर के सांसद सनी देओल पार्लियामेंट मीटिंग के लिए पहुंचे

अभिनेता से नेता बने और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देओल एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए पहुंचे.

16:09 (IST)

कांग्रेस कार्यसमित को उम्‍मीद है कि बीजेपी सरकार इन समस्‍याओं को तत्‍काल हल करेगी : रणदीप सिंह सुरजेवाला

16:09 (IST)

बीजेपी की जवाबदेही है कि इन समस्‍याओं का तत्‍काल समाधान किया जाए: सुरजेवाला 

16:09 (IST)

कई राज्‍यों में सूखे के चलते किसानों की हालत खराब हो रही है. देश की संस्‍थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं: सुरजेवाला 

16:08 (IST)

कांग्रेस नफरत फैलाने वाले ताकतों से लोहा लेने के लिए सक्षम है. ईरान पर प्रतिबंध लगने के बाद तेल की बढ़ती कीमतों, बैंकों की स्‍थिरता, एनडीएफसी की आर्थिक स्‍थिरता, निजी निवेश की कमी की संकट का कोई हल नहीं निकल रहा: सुरजेवाला 

16:07 (IST)

कांग्रेस कार्यसमिति उन चुनौतियों को स्‍वीकार करती है, जिनकी वजह से प्रतिकूल जनादेश आया. CWC पार्टी अध्‍यक्ष को पूरा अधिकार देती है कि वे पार्टी में जैसे चाहें, फेरबदल कर सकते हैं: रणदीप सिंह सुरजेवाला 

16:06 (IST)

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी ने कार्यसमिति की बैठक में इस्‍तीफे की पेशकश की, लेकिन सदस्‍यों ने विपरीत हालात में राहुल गांधी के नेतृत्‍व की आवश्‍यकता पर बल दिया. 

16:05 (IST)

कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस रणदीप सुरजेवाला कर रहे हैं. 

16:04 (IST)

भारतीय जनता पार्टी की आज शाम संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

15:48 (IST)

CWC ने नामंजूर किया राहुल गांधी का इस्‍तीफा

सूत्रों के अनुसार, CWC ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्‍लिकार्जुन खड्गे, एके एंटोनी ने राहुल गांधी से कहा कि यह समय कठिन है, लेकिन इस्‍तीफा इसका हल नहीं है. 

13:06 (IST)

CWC की बैठक में मौजूद सदस्‍यों में से केवल तीन नेता ही इस बार का लोकसभा चुनाव जीत पाए हैं: सोनिया गांधी, राहुल गांधी (वायनाड से, अमेठी से मिली करारी हार) और असम से गौरव गोगोई. बाकी उपस्‍थिति सभी नेता चुनाव हार गए हैं. 

13:03 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, CWC के सामने मैं इस्‍तीफा देता हूं.

CWC सदस्‍यों ने कहा, इस्‍तीफा अस्‍वीकार किया जाता है. 

13:02 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, मैं हार की जिम्‍मेदारी लेता हूं.

CWC सदस्‍यों ने कहा, हार के लिए अकेले राहुल गांधी जिम्‍मेदार नहीं. 

12:51 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी से कहा, हार-जीत लगी रहती है, इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं है.  

12:42 (IST)

कार्ससमिति के सदस्‍यों ने राहुल गांधी के इस्‍तीफे के विरोध में कहा कि कांग्रेस ने उन्‍हीं के नेतृत्‍व में पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला किया है. इस्‍तीफा नहीं होना चाहिए. 

12:29 (IST)

CWC के कई सदस्‍यों ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को इस्‍तीफा न देने का अनुरोध किया. 

12:23 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से की अकेले में बात, इस्‍तीफा न देने की सलाह दी. 

12:21 (IST)

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने CWC की बैठक में इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है. बैठक में इस पर चर्चा हो रही है. 

12:10 (IST)

तमिलनाडु : डीएमके अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन के साथ चुने गए नए विधायक और सांसदों ने चेन्‍नई में शनिवार को पार्टी के पूर्व सुप्रीमो स्‍व. करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी. 

11:58 (IST)

राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि 6 महीने में कांग्रेस की लहर बदल गई. यह जीत हमारे संगठन की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. इस जीत की बधाई देने ही में दिल्ली पहुंची हूं. हमने 2014 का रिकॉर्ड दोबारा दोहराया है, मैं जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं.

11:27 (IST)

कांग्रेस मुख्‍यालय में CWC की बैठक शुरू हो चुकी है. 

11:15 (IST)

प्रियंका गांधी भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचीं 

11:19 (IST)

राहुल गांधी CWC की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे

11:23 (IST)

CWC की बैठक के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे

11:06 (IST)

CWC की बैठक के लिए कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और दीपेंद्र हुड्डा 

11:21 (IST)

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचीं, थोड़ी ही देर में शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 

10:52 (IST)

CWC की बैठक में इन मुद्दाें पर हो सकती है चर्चा

सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के चुनावी अभियान की भी चर्चा हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करने (चौकीदार चोर है), राफेल मुद्दे को अन्य मुद्दों से ज्यादा तूल देने, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को सही से न भुनाने, सैम पित्रौदा और मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं के विवादित बयानों पर भी चर्चा की जाएगी.

10:48 (IST)

राहुल गांधी को इस्‍तीफा देने से रोकने की हो रही कोशिश

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, एके एंटोनी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, राज बब्ब‍र आदि नेता शामिल होंगे. मीडिया सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को इस्‍तीफे की पेशकश न करने की सलाह दी जा रही है और उन्‍हें मनाने की कोशिश की जा रही है. 

10:36 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाएंगे. 27 मई को वे वाराणसी के दौरे पर होंगे.

10:35 (IST)

थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होने वाली है. राहुल गांधी के इस्‍तीफा देने की अटकलें तेज, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश अध्‍यक्ष से दे सकते हैं इस्‍तीफा

08:48 (IST)

प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं सीएम कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में वे इस्‍तीफा दे सकते हैं.