.

पांचवें चरण में 62.2% Voting, बंगाल में हिंसा, पुलवामा में बूथ पर ग्रेनेड से हमला

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न हो गया है

News Nation Bureau
| Edited By :
06 May 2019, 07:56:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के 5th फेज में सोमवार को 7 राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में 62.2% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा प. बंगाल में 74% मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में करीब 63% और राजस्थान में 63% वोट पड़े हैं. झारखंड में भी 64% से ज्यादा मतदान हुआ है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो हुई उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता थे. 674 उम्मीदवार हैं. 2014 में बीजेपी ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं.  यूपी की 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच मुकाबला था, जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं. मतदान से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लगातार पांचवें चरण में भी प. बंगाल में हिंसक घटनाएं हुईं. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बैरकपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर मारपीट का आरोप लगाया. अर्जुन ने हा कि टीएमसी ने गुंडों को बाहर से बुलाया था.ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं. मैं भी घायल हो गया हूं.

20:02 (IST)

 

 

18:54 (IST)

शाम 6 बजे तक पांचवें चरण का मतदान प्रतिशत

बिहार-57.59, जम्मू एवं कश्मीर-17,07, मध्य प्रदेश-62.96, राजस्थान-63.10, यूपी-53.41, पश्चिम बंगाल-74.06 और झारखंड-64 प्रतिशत.

18:26 (IST)

पांचवे चरण के चुनाव में बिहार में 6 बजे तक 57.86% रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

17:38 (IST)

4 बजे तक वोटिंग प्रतिशतबिहार-44.08 प्रतिशतराजस्थान-50.44 प्रतिशतपश्चिम बंगाल-63.57 प्रतिशतझारखंड-58.07 प्रतिशतउत्तर प्रदेश -44. 89 प्रतिशतजम्मू-कश्मीर 15.51 प्रतिशत

17:01 (IST)

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दिव्यांग निधी वोट डालने पहुंची. दोनों हाथ नहीं होने की वजह से पैर से डाला वोट. देखें तस्वीरें 

16:49 (IST)

बैरकपुर के अमंदगा इलाके में बड़ी हिंसा. अर्जुन सिंह की कार में तोड़फोड़. पुलिस और मीडिया की गाड़ियों में भी हुई तोड़फोड़. टीएमसी कैडरों ने कथित तौर पर हमले को अंजाम दिया. कई पत्रकारों को आई चोट. 

16:43 (IST)

4.30 बजे तक वोटिंग प्रतिशतबिहार-44.08 प्रतिशतजम्मू-कश्मीर- 15.41 प्रतिशतमध्य प्रदेश- 53.84 प्रतिशत

16:27 (IST)

बिहार में 4 बजे तक वोटिंग प्रतिशतसीतामगढ़ी-47 प्रतिशतमधुबनी-48. 75 प्रतिशतमुजफ्फरपुर-48.65 प्रतिशतसारण-51 प्रतिशतहाजीपुर-48.52 प्रतिशत

16:25 (IST)

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45.07% औसत मतदान.लखनऊ - 43.07%मोहनलालगंज - 48.22%सीतापुर में सबसे ज्यादा-50.32% मतदान

16:23 (IST)

3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 15.64 प्रतिशत वोटिंग.

 

15:52 (IST)

बीकानेर में 28 फुट (14-14 फुट दोनों ओर) लम्बी मूंछों वाले गिरधर व्यास ने बीकानेर शहर के तेलीवाड़ा स्थित न्यू सेकंडरी स्कूल में मताधिकार का उपयोग किया. व्यास 1985 से लगातार अपनी मूंछे बढ़ा रहे हैं.

15:24 (IST)

जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित ने उधमपुर में बनने स्पेशल पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

14:28 (IST)

पश्चिम बंगाल के बनगांव स्थित तीन पोलिंग बूथों के पास देसी बम फेंका गया है. बता दें कि सुबह से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा चल रही है. कई बूथों पर तो कार्यकर्ताओं ने घुसकर दंबगई की तो कई जगह ईवीएम तोड़ दी गई.  

14:20 (IST)

दोपहर 2 बजे तक का 40.18% मतदान हुआ है.

बिहार-32.27%

जम्मू-कश्मीर-11.35%

मध्य प्रदेश-43.99%

राजस्थान-42.79%

उत्तर प्रदेश-35.15%

पश्चिम बंगाल-51.04%

झारखंड-45.98%

14:15 (IST)

पश्चिम बंगाल के हुगली में स्थित धनखेली क्षेत्र में मतदाताओं के साथ हाथापाई हुई. बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने एक मतदान केंद्र में प्रवेश किया और मतदान अधिकारी व अन्य पोलिंग एजेंटों को धमकी दी. इसके बाद कुछ बीजेपी समर्थक मतदान केंद्र में घुस गए और ईवीएम मशीन को तोड़ दिया.

14:11 (IST)

पश्चिम बंगाल में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक पुलिस कर्मी और टीएमसी समर्थक घायल हो गया है. दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर बम फेंके. ये घटना उत्तर 24 परगना जिला के बड़गांव के हिंगली क्षेत्र की है.

 

14:03 (IST)

टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने हावड़ा के बूथ नंबर 4 पर प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके कारण उनकी केंद्रीय बलों के साथ बहस और हाथापाई हुई. 

14:02 (IST)

हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के बेलूर स्थित बूथ संख्या 5 में पूर्व पार्षद पोल्टू बानिक कथित तौर पर भाजपा के मतदाताओं को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे अशांति फैल रही है. घटना के बाद भड़के आरएएफ और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

13:33 (IST)

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी के एक डेलिगेशन ने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पांचवें चरण में पोलिंग बूथों पर कब्जा किया जा रहा है, ईवीएम मशीन खराब है, मतदाताओं के लिए कोई सुविधा नहीं, प्रतापगढ़ में कई जगह पोलिंग बूथ कब्जा किए जाने की शिकायतें चुनाव आयोग से की गई है. चुनाव आयोग ने हमारी बात सुनी है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग पक्षपात नहीं करेगा और हमारी शिकायतों को संज्ञान लेगा.

13:13 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल में टोलाबाजी टैक्स लगता है. इससे बारे में यहां का बच्चा-बच्चा जानता है. बंगाल में श्रीराम कहने वालों को जेल भेजा जा रहा है. 

13:09 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ममता को लोगों की चिंता नहीं है. दीदी ने फानी तूफान पर राजनीति की है. पश्चिम बंगाल में टीचर की भर्ती में लोगों से लाखों रुपये वसूले जाते हैं. 

12:57 (IST)

ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर लखनऊ में चुनाव आयोग से शिकायत करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. बता दें कि कई पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले और बाद में ईवीएम (EVM) खराब हो गई थी.

12:43 (IST)

पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने बड़ी संख्या में वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में न होने और ईवीएम में आ रही गड़बड़ी पर सवाल खड़े किए हैं और चुनाव आयोग से इस ओर जल्द ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा, उनके ऊंचाहार विधानसभा से सोनिया गांधी को रिकॉर्ड वोट मिलेंगे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनोज पांडे के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने मंच साझा किया था.

12:40 (IST)

चुनाव आयोग (ECI) ने तृणमूल नेता के बाद आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तारकेश्वर में एक बूथ के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया. महाराजा नाग को कैमरे पर मतदाताओं का मार्गदर्शन करने के लिए पकड़ा गया.

12:32 (IST)

अभिनेता आशुतोष राणा ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर स्थित गाडरवारा मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है.  

12:40 (IST)

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया स्थित हुगली निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी (BJP) का झंडा जलाया है. इस आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. कैडरों ने एक मोटर बाइक में तोड़फोड़ की और कुछ स्थानीय घरों में तोड़फोड़ की.

12:22 (IST)

दोपहर 12 बजे तक का 27.12% मतदान हुआ है.

बिहार-20.74%

जम्मू-कश्मीर-6.09%

मध्य प्रदेश-29.71%

राजस्थान-29.40%

उत्तर प्रदेश-22.96%

पश्चिम बंगाल-33.57%

झारखंड-29.49%

12:17 (IST)

कौशांबी में रामपुर खास की विधायक और कांग्रेस प्रदेश महासचिव आराधना मिश्रा ने मतदान किया. उन्होंने संग्रामगढ़ में अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. उन्होंने स्मृति ईरानी को लेकर कहा, स्मृति ईरानी अमेठी में मनोरंजन करने के लिए आती हैं. अमेठी चुनाव राज्यसभा जाने की एक चाभी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की भी की आलोचना की.

12:15 (IST)

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लोग मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंसा कर रहे हैं. टीएमसी के लोग वोटरों को धमका रहे हैं. आज हमारे उम्मीदवार अर्जुन सिंह को पीटा गया है. ममता बनर्जी हार रही है, इसलिए चुनाव आयोग को भी धमकी दे रही है. उन्होंने चुनाव आयोग इस मामले में सख्ती से निपटने की मांग की है.

11:11 (IST)

सुबह 11 बजे तक का 15.06% मतदान हुआ है.

बिहार-11.90%

जम्मू-कश्मीर-1.55%

मध्य प्रदेश-14.04%

राजस्थान-14.78%

उत्तर प्रदेश-14.93%

पश्चिम बंगाल-19.20%

झारखंड-16.72%

11:06 (IST)

यूपी के कौशांबी में भाजपा प्रत्याशी व अनसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने कमल का फूल लगाकर वोट डाला. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चायल विधान सभा के चिल्ला शहबाजी गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान करते समय विनोद सोनकर की जैकेट पर कमल का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विनोद सोनकर बूथ पर वोट डालने जाते समय कमल का फूल लगाए हुए हैं. विपक्ष चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है.

10:44 (IST)

बिहार के छपरा में मतदान केंद्र संख्या 131 पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ के आरोप में एक आरोपी रंजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि जमीन पर ईवीएम मशीन गिरी हुई है. 

10:28 (IST)

यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट के तहत प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में मतदान शुरू होते ही 2 बूथों पर ईवीएम में खराबी आ गई. कुंडा के करीमनगर, मिस्दयालपुर में ईवीएम मशीन खराब हुई. बाबागंज के भगौतीगंज बूथ पर भी यही दिक्कत है. निर्वाचन में लगे अधिकारियों ने मशीनें ठीक कराकर मतदान शुरू कराया.

10:26 (IST)

झारखंड में सुबह 10 बजे का मतदान प्रतिशत

10:24 (IST)

जम्मू-कश्मीर में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत

10:23 (IST)

राजस्थान में सुबह 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है.

10:22 (IST)

पश्चिम बंगाल में 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

10:20 (IST)

मध्यप्रदेश में 10 बजे तक 12.35 फीसदी हुआ मतदान

टीकमगढ़ - 10.02%दमोह - 12.79%खजुराहो - 12.45%सतना - 13.24%रीवा - 12.54%होशंगाबाद - 12.74%बैतूल - 13.92%

10:20 (IST)

यूपी में सुबह 10.17 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

10:17 (IST)

मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान महेश दुबे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. निर्वाचन आयोग ने 15 लाख रुपये की राहत राशि स्वीकृत की है.

10:15 (IST)

पश्चिम बंगाल की बोंगन सीट के बीजेपी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया कि टीएमसी (TMC) ने सड़क दुर्घटना में उन्हें मारने की कोशिश की. उन्होंने कहा, टीएमसी बोंगन सीट हार रही है, इसलिए उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की. इसमें टीएमसी उम्मीदवार ममता बाला ठाकुर भी शामिल हैं.

10:10 (IST)

सुबह 10 बजे तक 12.35% वोटिंग हुई

बिहार-11.51%जम्मू-कश्मीर-0.97मध्य प्रदेश-12.54%राजस्थान-14.08%उत्तर प्रदेश-9.86%पश्चिम बंगाल-15.14%झारखंड-13.46%

10:04 (IST)

लखनऊ में वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए महागठबंधन कोई चुनौती नहीं है. मैं उस पर (सपा-बसपा-रालोद प्रत्याशी पूनम सिन्हा) टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं हैं, बल्कि मुद्दों के बारे में हैं.

10:02 (IST)

लोकसभा चुनाव के दांवपेंच, गुणा-गणित, 23 मई के बाद क्‍या होगी सियासी दशा-दिशा, किसे हासिल होगी विजयश्री, कौन चखेगा हार का स्‍वाद, क्‍या होंगी सियासी समीकरण, कौन जाएगा, कौन आएगा, क्‍या 2004 का इतिहास दोहरा पाएगी कांग्रेस या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कायम करेंगे नया रिकॉर्ड, आपके मन में उठ रहे हर सवाल का मिलेगा जवाब सिर्फ न्‍यूज नेशन (News Nation) पर वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ...

09:53 (IST)

बिहार के हाजीपुर स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि इससे पहले हाजीपुर के एक बूथ पर कुछ उपद्रवियों ने वोटरों को परेशान करने की कोशिश की थी. 

09:49 (IST)

केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए झारखंड के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना वोट डाला.

09:42 (IST)

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

09:40 (IST)

यूपी (UP) की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.76 फीसदी वोट पड़े.

मोहनलाल गंज - 9.22 फीसदीलखनऊ - 8.78 फीसदीअमेठी - 8.17 फीसदीरायबरेली - 9.95 फीसदी कौशाम्बी - 10.86 फीसदी

09:37 (IST)

झारखंड में सुबह 9 बजे की तक वोटिंग प्रतिशत

09:58 (IST)

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

09:28 (IST)

बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने मतदाताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे कथित उपद्रवियों को जमकर पीटा. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना है. 

09:25 (IST)

झारखंड में हजारीबाग के पोलिंग बूथ नंबर 450 पर वोट डालने के लिए एक व्यक्ति अपनी 105 वर्षीय मां के साथ पहुंचा. बता दें कि चुनाव के इस महापर्व को लेकर युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी जमकर उत्साह दिखने को मिल रहा है.

09:18 (IST)

झारखंड के रांची स्थित सेंट एन्स गर्ल्स हाई स्कूल में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है.

09:13 (IST)

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहें न्यूज नेशन

09:21 (IST)

सुबह नौ बजे तक 6.88% वोटिंग हुई

बिहार-11.55%

जम्मू-कश्मीर-0.53

मध्य प्रदेश-2.34%

राजस्थान-6.01%

उत्तर प्रदेश-7.58%

पश्चिम बंगाल-5.76%

झारखंड-12.22%

09:16 (IST)

बस्ती जिलाधिकारी डॉक्टर राजशेखर ने भी मतदान किया. उन्होंने गोमतीनगर संस्कृत विद्यापीठ जाकर अपनी पत्नी के साथ वोट डाले. डीएम राजशेखर बस्ती से मतदान करने लखनऊ आए हैं.

09:04 (IST)

यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी अपने मताधिकार प्रयोग किया है. उन्होंने लखनऊ के पोलिंग बूछ पर जाकर लोगों के बीच में लाइन लगाकर वोट डाला.

09:03 (IST)

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंका गया.आतंकियों ने रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड धमाका किया है.  हालांकि, इससे न कोई जनहानि हुई न कोई नुकसान हुआ. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद यहां तनाव की स्थिति है.

08:55 (IST)

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फायरिंग से बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह घायल हो गए हैं. मोहनपुर में यह हमला टीएमसी उम्मीदवार की ओर किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आती रहती हैं.

08:36 (IST)

मोहनलाल गंज संसदीय क्षेत्र की निवासी मंत्री स्वाति सिंह भी आज सुबह 8 बजे आशियाना के पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की. उनका दावा किया है कि यूपी (UP) में बीजेपी (BJP) की लहर है.

08:35 (IST)

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ. मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहें न्यूज नेशन

08:33 (IST)

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (अनंतनाग लोकसभा सीट) में स्थित खुरे इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. बता दें कि पुलवामा में तनाव की स्थिति होने के बावजूद घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

08:44 (IST)

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई है. कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग हुई. वहीं, बीजेपी के कैंप में फायरिंग और बम फेंका गया. बता दें कि बंगाल में पिछले चार चरणों में मतदान के दौरान भी फायरिंग और हिंसा हुई थी. 

08:18 (IST)

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने अपनी पत्नी के साथ एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बता दें कि उन्होंने जिस बूथ पर जाकर वोट डाला था वहां की ईवीएम थोड़ी देर के लिए खराब हो गई थी.

08:27 (IST)

लखनऊ में मायावती ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डालने के बाद मायावती ने मीडिया से बात की. उन्होंने लोगों को अधिक-अधिक वोट डालने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सोच-समझ कर वोट डालने के लिए कहा. उन्होंने कहा, वोट डालने के लिए सभी लोगों को घरों से निकलना चाहिए. देशहित और जनहित में वोट डालने का इस्तेमाल करें. अमीर-गरीब सबके वोट की कीमत बराबर है. 

08:28 (IST)

लखनऊ में वोट डालने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. मायावती लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची हैं. 

08:07 (IST)

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी कवरेज वरिष्‍ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ

08:02 (IST)

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा (अनंतनाग लोकसभा सीट) के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि पुलवामा आतंकी अटैक के बाद यहां तनाव की स्थिति रहती है. मतदान केंद्र संख्या 66 का ये दृश्य है.

07:59 (IST)

भाजपा प्रदेश कंट्रोल रूम के इंचार्ज निर्मल नाहटा ने बताया कि राजस्थान में कई पोलिंग पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कई जगह वोटिंग नहीं शुरू हो पाई है. बता दें कि यहां भी पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है. राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में शुरुआती दौर में करीब 20 जगह EVM में खराबी आई है.

07:45 (IST)

पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने अपनी पत्नी रचना गर्ग के साथ प्रातः 7 बजे गांधीनगर क्लब के सामने स्थित गांधीनगर स्कूल में मतदान किया. रचना गर्ग ने केंद्र में सर्वप्रथम मतदान किया. बता दें कि पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है.

07:42 (IST)

गृह मंत्री और लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने स्कॉलर्स होम स्कूल में मतदान केंद्र 333 पर अपना वोट डाला. बता दें कि वह खुद लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

07:37 (IST)

बिहार के सारण में एक मॉडल पोलिंग बूथ को भी रंगोली से सजाया गया है. यहां लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. 

07:35 (IST)

पांचवें चरण के मतदान के लिए यूपी के अमेठी में एक पोलिंग बूथ को सजाया गया है. बता दें कि यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. इस मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू हो गई है.

07:32 (IST)

बिहार के छपरा में एक बुजुर्ग को व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया. उसने चुनाव अधिकारी को अपना पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

07:30 (IST)

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्नी गायत्री राठौर के साथ एक मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान वह लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन ईवीएम मशीन खराब हो गई है. 

07:21 (IST)

राजस्थान के जयपुर में एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने वोट डाले. यहां भी सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी. इसे लेकर चुनाव अधिकारियों ने पहले ही तैयारी कर ली थी. 

07:13 (IST)

झारखंड के हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पत्नी नीलिमा सिन्हा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

07:07 (IST)

लखनऊ में पोलिंग बूथ क्रमांक 333 को गुब्बारे से सजाया गया है. इस मतदान केंद्र पर भी वोंटिग शुरू हो गई है. साथ ही यहां सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है.

07:04 (IST)

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतारें लगी हैं. Lok Sabha Elections 2019 के 5वें चरण के लिए 7 राज्यों में 51 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. 

07:03 (IST)

बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में वोट डालेंगी. वह पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करेंगी. सुबह 7 बजे देशभर में एक साथ वोटिंग शुरू हो गई है.