.

Bihar : आरजेडी ने खगड़िया की पूर्व प्रत्याशी को किया निष्कासित, जानें क्या है कारण

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2019, 09:02:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट एक बार फिर लोजपा के खाते में गई है, लेकिन प्रत्याशी को लेकर पेच फंसा था. वहीं, महागठबंधन से किस दल के कौन उम्मीदवार होंगे, इस पर भी संशय बरकरार है. इस बीच आरजेडी ने खगड़िया की पूर्व प्रत्याशी कृष्णा यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

यह भी पढ़ें ः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, 'जो बाप का न हुआ, वो आपका क्या होगा'

बताया जा रहा है कि पार्टी ने यह फैसला कृष्णा यादव के पार्टी विरोधी कार्य और सीपीआई के उम्मीदवारी के कारण लिया है. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने उन्हें निष्कासित किया है. आरजेडी पार्टी हाईकमान का सख्त निर्देश है कि पार्टी के भीतर रहकर जो लोग पार्टी विरोधी कार्य करेंगे, पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी. आरजेडी से टिकट न मिलने पर कृष्णा यादव खगड़िया से सीपीआई की उम्मीदवार बन गई थीं. कृष्णा यादव की इस कदम से नाराज होकर पार्टी ने यह फैसला लिया है.