.

5 साल में पहली बार PM मोदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल ने किया 'LIVE काउंटर'

आज शाम 5 बजे सातवें चरण के वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह थोड़ी देर में बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 May 2019, 05:33:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 5 साल में पहली बार पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. अमित शाह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इधर राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल पर पीएम मोदी ने मुझसे बहस क्यों नहीं की. 

17:20 (IST)

बंगाल में अच्छा करेंगे, उड़ीसा में अच्छा करेंगे, साउथ में भी हमारी अच्छी सीट आने वाली है: अमित शाह

17:19 (IST)

बंगाल में अच्छा करेंगे, उड़ीसा में अच्छा करेंगे, साउथ में भी हमारी अच्छी सीट आने वाली है: अमित शाह

17:18 (IST)

राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है: अमित शाह

17:13 (IST)

हमें पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं : अमित शाह

17:12 (IST)

हमारी सरकार की एक विशेषता है, वो है आखिरी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना. बड़े परिश्रम के बाद ये होता है: पीएम मोदी

17:09 (IST)

साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी ने शो कॉज नोटिस जारी किया है, जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी: अमित शाह

17:08 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार जल्द काम शुरू करेगी

17:08 (IST)

बीजेपी के 80 कार्यकर्ता मारे गए, क्या जवाब है ममता दीदी के पास : अमित शाह

17:07 (IST)

17 मई 2014 को सत्ताखोरों को नुकसान हुआ:पीएम नरेंद्र मोदी

17:05 (IST)

बीजेपी इस बार 300 सीट जीतेगी और सरकार एनडीए की बनेगी : अमित शाह

17:02 (IST)

चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात: पीएम नरेंद्र मोदी

17:00 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार हमें जनता जनार्दन का पहले से ज्यादा आशीर्वाद मिल रहा है, पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

16:59 (IST)

मैं पांच साल तक जनता जनार्दन के लिए काम करता रहा: पीएम नरेंद्र मोदी

16:58 (IST)

मैं देख रहा हूं कि इस बार जनता पहले से भी ज्यादा हमें आशीर्वाद दे रही है: पीएम नरेंद्र मोदी

16:58 (IST)

मेरे लिए चुनाव अभियान पांच साल के लिए जनता के लिए धन्यवाद अभियान था, आपके बीच भी मैं धन्यवाद करने आया हूं और आपके माध्यम से जनता को भी धन्यवाद करने आया हूं: पीएम नरेंद्र मोदी

16:56 (IST)

सरकार सक्षम होती है तो सब काम एक साथ होती है: पीएम नरेंद्र मोदी

16:55 (IST)

पूर्ण बहुमत वाली सरकार दोबारा जीत कर आए ऐसा पहली बार हुआ है :पीएम नरेंद्र मोदी

16:55 (IST)

चुनाव, हनुमान जयंती, रमजान, आईपीएल सब साथ-साथ हुआ: पीएम मोदी

16:54 (IST)

भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र: पीएम मोदी 

16:53 (IST)

5 साल में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

16:52 (IST)

आपके बीच आकर अच्छा लगा : पीएम नरेंद्र मोदी

16:52 (IST)

पीएम मोदी कर रहे हैं अब प्रेस कॉन्फ्रेंस 

16:51 (IST)

बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 

16:51 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने राफेल पर बहस क्यों नहीं की: राहुल गांधी 

16:48 (IST)

चुनाव आयोग का रवैया सही नहीं रहा: राहुल गांधी 

16:47 (IST)

2014 में लोकसभा चुनाव में हमारे नंबर ज्यादा नहीं थे, लेकिन मैं खुशी से कहता हूं कि हमने विपक्ष का रोल बेहतरीन तरीके से पूरा किया: राहुल गांधी 

16:47 (IST)

दूसरी तरफ राहुल गांधी का भी चल रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस

16:46 (IST)

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे. बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे: अमित शाह

16:44 (IST)

मोदी जी ने कई बार सीधा जनता से संवाद किया : अमित शाह

16:43 (IST)

5 साल में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है: अमित शाह

16:42 (IST)

हमारी सरकार को 5 साल समाप्त होने को आए हैं कि नरेन्द्र मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकारा है. मैं विश्वास से कह रहा हूं कि विगत चुनाव से भी ज्यादा बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है. 

16:40 (IST)

सभी वर्गों के हित में हमने काम किया है: अमित शाह 

16:39 (IST)

मोदी सरकार की वजह से पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है :अमित शाह

16:37 (IST)

हमने जो अनुभव आया है उसमें जनता हमसे आगे रही है, बीजेपी सरकार दोबारा बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्त्ता से भी ज्यादा उत्साह और उमंग इस बार देश की जनता ने दिखाई है: अमित शाह

16:36 (IST)

ये चुनाव अभियान आजादी के बाद बीजेपी की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला और विस्तृत अभियान रहा है: अमित शाह

16:35 (IST)

बीजेपी जनसंघ के समय से और बीजेपी के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है: अमित शाह

16:34 (IST)

पीएम मोदी ने 133 योजनाएं लागू की: अमित शाह

16:34 (IST)

मोदी प्रयोग को जनता ने स्वीकार किया है: अमित शाह

16:34 (IST)

चुनाव समाप्ति के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमित शाह

16:33 (IST)

मैं दावा करता हूं कि इस बार भी बहुत बड़े बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी सरकार बनने जा रही है: अमित शाह

16:32 (IST)

2014 में जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था, जनता में उत्साह काफी था:अमित शाह